Tuesday, September 25, 2012

"बंद करो !! --- क्या - क्या बंद करोगे ?...
Rajiv Chaturvedi 9:24pm Aug 25
"बंद करो !! --- क्या - क्या बंद करोगे ? प्रदर्शनकारी न पहुँच जाएँ इस लिए मेट्रो बंद करोगे. मुसलमान दंगे करें तो हिन्दुओं की सोसल साईट बंद करोगे. संसद में बहस बंद करोगे. कोयले और 2-G की नीलामी में ईमानदारी बंद करोगे. कश्मीर में तिरंगा फहराना बंद करोगे. काले धन को वापस लाने की आवाज़ उठाना बंद करोगे. महगाई पर रोक लगाना बंद करोगे. अपने विरोध की हर आवाज़ को बंद करोगे. लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बंद करोगे. नहीं बंद करोगे तो पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना. नहीं बंद करोगे बांग्लादेशियों की भारत में घुसपैठ. नहीं बंद करोगे साम्प्रदायिकता के नाम पर केवल और केवल हिन्दुओं का विरोध. नहीं बंद करोगे भ्रष्टाचार. नहीं बंद करोगे अफज़ल गुरू और कसाब के जीवित रहने की संभावना. नहीं बंद करोगे अमेरिका के दरवाजे भारत को गिरवी रखना. अरे बेईमानो बंद करते तो करते भारतीय मुद्रा का अवमूल्यन, बंद करते तो करते मंहगाई की बढ़त, बंद करते तो करते बेरोजगारी, कालाबाजारी. बंद करते तो करते योजना आयोग की आइयासी को. बंद करते तो करते सत्ता की दलाली. बंद करते तो करते देश को लूट कर विदेशी बैंकों में जमा होते धन को. बंद करते तो करते CBI के दुरुपयोग को जिसकी दम पर मुलायम ,मायाबती ,लालू जैसे महान ईमानदारों की दम से सरकार चल रही है. बंद करते तो करते इनकम टेक्स को पालतू कुत्ते के तरह अपने विरोधियों पर लिस्कारने की प्रवृति को. बंद करते तो करते रोबर्ट्स बढेरा की दलाली. बंद करते तो करते नारायण दत्त तिवारी, अभिषेक मनु सिंघवी और गोपाल कांडा की औरत खोरी और मंत्रियों की हरामखोरी. बंद करते तो करते दाउद इब्राहम को. बंद करते तो करते शाही इमाम को जो दसियों साल से इस देश की क़ानून व्यवस्था को धता बता रहा है और सर्वोच्च न्यायलय के आदेश के बाद भी सरकारी साजिश से गिरफ्तार नहीं किया जा रहा." ----राजीव चतुर्वेदी
जिस आतंकी को मार दुनिया में बन रहे थे 'शेर' वो तो पहले ही हो गया था ढ़ेर!

ओसामा बिन लादेन की हत्या के लिए 'ऑपरेशन नेप्ट्यून स्पीयर' में हिस्सा लेने वाले नेवी सील कमांडो की किताब में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। 'नो इज़ी डे-द आटोबायोग्राफी ऑफ ए नेवी सील' नामक किताब में खुलासा किया गया है कि अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के कमरे में सैनिकों के घुसने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। इस किताब में यह भी लिखा गया है कि उस दौरान लादेन निहत्था था। यह किताब लादेन डेथ मिशन में शामिल 6 सील कमांडो टीम के किसी सदस्य ने मार्क ओवेन के नाम से लिखी है। इस किताब की एक कॉपी 'हफिंगटन पोस्ट' के हाथ लगी है। किताब में यह लिखा गया है कि 'ऑपरेशन नेप्ट्यून स्पीयर' की सच्चाई उससे काफी अलग थी, जो दुनिया के सामने प्रस्तुत की गई। ओवेन ने लिखा है कि दल में शामिल एक कमांडो ने पहले आतंकी सरगना के बेडरूम में प्रवेश किया और सीढ़ियां चढ़ रहे अन्य कमांडोज को आने का संकेत दिया। उन क्षणों का वर्णन करते हुए किताब में लिखा गया है, "हम बिल्डिंग के ऊपरी फ्लोर पर पहुंचने से मात्र 5 कदम पीछे थे, तभी मैंने गोलियों की आवाज सुनी। अपनी पोजिशन से मैं यह अंदाजा नहीं लगा पाया कि गोलियां किसी को लगी हैं या नहीं। इसके बाद एक व्यक्ति अंधेरे कमरे में गायब हो गया।" गौरतलब है कि वर्ल्ड मीडिया में लादेन की मौत की कुछ अलग ही तस्वीर पेश की गई थी। बताया गया था कि जब अमेरिकी नेवी सील कमांडोज लादेन के कमरे में पहुंचे तो वह हथियारों से लैस था, जबकि इस किताब में लिखा गया है कि सील कमांडो के हमले से पहले ही लादेन को गोलियां लग चुकी थी और वो अपनी आखिरी सांसे ले रहा था। आखिर में सील कमांडो ने उसके सीने पर गोलियां दागी। लादेन के शव की तस्वीरें खींचते समय उसके कमरे से दो बंदूक तो मिली थी, लेकिन वे लोडेड नहीं थीं। इस किताब में ऑपरेशन नेप्ट्यून स्पीयर से जुड़े कई अन्य अहम् खुलासे किए गए हैं, जिससे अमेरिकी सरकार सवालों में घिर सकती है। गौरतलब है कि 'नो इज़ी डे-द आटोबायोग्राफी ऑफ ए नेवी सील' पत्रकार केविन मोरर के सहयोग से लिखी गई है। मोरर इससे पहले चार किताबें लिख चुके हैं, जिनमें से दो अफगानिस्तान में तैनात सैनिकों पर लिखी गई हैं।
मंदमोहन का राष्ट्र के नाम संदेश: 1. सब्सिडी कम...
Manoj Kumar Nagar4:12pm Sep 22
मंदमोहन का राष्ट्र के नाम संदेश:
1. सब्सिडी कम करना मजबूरी था: --
सही कहा क्योंकि जो 5 लाख करोड़
का बेलआउट कोर्पोरेट्स को आपने
दिया वो कहाँ से कवर करते ...!!!!
2. अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल के दाम बढ़ने
से दाम
बढ़ाए: -- चलिये मान लिया...पर अब जो दाम
तेज़ी से कम हो रहें है तो कम क्यों नहीं कर रहे
हों ये बताओ ज़रा...!!!
3. तेज़ आर्थिक विकास के लिए फैसले लिए: ---
तेजी से बाकी बचे हुये किसान
भी मरजाएँ...तेजी से कॉर्पोरेट फ़ार्मिंग आ
जाये...तेजी से दुकानदार मर
जाएँ...तेजी सेवालमर्ट,टेस्को,
मेट्रो ,कारफ़ौर देश पे कब्जा करले.....!!!
4. संकट का सामना करने लिए कड़े कदम
उठाए--- ये संकट भी तुम्हारे
घोटालो का परिणाम है मन्नू...!!
5. कीमतों बढ़ने के बाद भी भारत में दाम
बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान से कम
है.--दिखा दी ना औकात....के
तुम्हारा कोंपीटीशन किससे है...सिंगापुर,
थायलैंड,जापान,को रिया का नाम
नहीं लिया जहां दामहमसे कम हैं....!!!!
6. विदेशी किराना से
व्यापारियों को खतरा नहीं है--- बिलकुल
सही कहा जब ज़िंदा ही नहीं बचेंगे
तो ख़तरा कैसा...!!
7. देश की तेज़ विकास के लिए हर मुमकिन
कोशिश करूंगा:----वाह वाह...और इनके लिए
देश की परिभाषा सोनिया,राहुल,प्
रियंका,उसका पति और उसकी औलाद हैं...!!!
8. किसी के बहकावे में नहीं आएं: ---क्यूंकी अगर
आ भी गए तों क्या उखाड़ लोगे....2-4 बंद और
कर लोगे और क्या...!!!!
9.कड़े कदम उठाने का समय आ गया है:---सही है
अभी तक इटलीराज़ था अब अफगानराज
होगा॥!!
10॰ पैसा पेड़ो पर नहीं उगता:----जी हमे
मालूम है...वो तों असल मे कोयले की खदानों मे
से निकलता है
वाह रे मंदमोहन......क् या नमक घिसा है
हमारे खून से रिसते घावों पर....!!!! किया है
तूने जो अपमान याद रखेगा हिंदुस्तान...!! !!!
महावीर प्रसाद ( एक असली हिन्दूराष्ट्रवा
दी और गौ रक्षक ) के द्वारा —
"देश में संता -बंता का नया संस्करण आ गया...
Rajiv Chaturvedi 4:54pm Sep 23
"देश में संता -बंता का नया संस्करण आ गया है---यह है मोंटेक --मनमोहन गिरोह. मोंटेक के पुराने शोध के मुताबिक़ ग्रामीण क्षेत्र में २८/- और शहरी क्षत्र में ३२/- रोज खर्च करने वाले समृद्ध हैं और अब मनमोहन सिंह ने आठ साल प्रधानमंत्री रहने के बाद यह ज्ञान प्राप्त किया है कि "रुपये पेड़ पर तो उगते नहीं हैं". अपने इस महान उल्लेखनीय शोध को भले ही उन्होंने देश को बताने में आठ साल लगा दिए हों पर अपने मंत्रियों को शपथ लेने के साथ ही वह बता देते हैं तभी तो मंत्री पहले दिन से जानते हैं कि --"रुपये पेड़ पर तो उगते नहीं हैं" इसी लिए वह पहले दिन से घोटाले करते हैं. उनको पता है "रुपये पेड़ पर तो उगते नहीं हैं" रूपये तो कोयले की खदानों के पट्टे से ले कर 2G तक बड़ी तादाद में पैदा हुए हैं. सोनिया, रॉबर्ट बढेरा, राहुल सभी ज्ञानी जानते हैं कि "रुपये पेड़ पर तो उगते नहीं हैं" इसी लिए इनकी सरकार किसानो की विरोधी हैं. अब राष्ट्र रोबर्ट्स बढेरा से यह भी पूछे कि जब "रुपये पेड़ पर तो उगते नहीं हैं" तो कहाँ से उगे उनपर इतने रूपये ?" ---- राजीव चतुर्वेदी .
TAX STRUCTURE IN INDIA 1) Qus. : What are you...
Anurakt Singh 8:30pm Sep 25
TAX STRUCTURE IN INDIA
1) Qus. : What are you doing?
Ans. : Business.
Tax : PAY PROFESSIONAL TAX!
2) Qus.. : What are you doing in Business?
Ans. : Selling the Goods.
Tax : PAY SALES TAX!!
3) Qus. : From where are you getting Goods?
Ans. : From other State/Abroad
Tax : PAY CENTRAL SALES TAX, CUSTOM DUTY & OCTROI!
4) Qus. : What are you getting in Selling Goods?
Ans. : Profit.
Tax : PAY INCOME TAX!
Qus. : How do you distribute profit ?
Ans : By way of dividend
Tax : Pay dividend distribution Tax
5) Qus. : Where you Manufacturing the Goods?
Ans. : Factory..
Tax : PAY EXCISE DUTY!
6) Qus. : Do you have Office / Warehouse/ Factory?
Ans. : Yes
Tax : PAY MUNICIPAL & FIRE TAX!
7) Qus. : Do you have Staff?
Ans. : Yes
Tax : PAY STAFF PROFESSIONAL TAX!
8) Qus. : Doing business in Millions?
Ans. : Yes
Tax : PAY TURNOVER TAX!
Ans : No
Tax : Then pay Minimum Alternate Tax
9) Qus. : Are you taking out over 25,000 Cash from Bank?
Ans. : Yes, for Salary.
Tax : PAY CASH HANDLING TAX!
10) Qus.: Where are you taking your client for Lunch & Dinner?
Ans. : Hotel
Tax : PAY FOOD & ENTERTAINMENT TAX!
11) Qus.: Are you going Out of Stationfor Business?
Ans. : Yes
Tax : PAY FRINGE BENEFIT TAX!
12) Qus.: Have you taken or given any Service/s?
Ans. : Yes
Tax : PAY SERVICE TAX!
13) Qus.: How come you got such a Big Amount?
Ans. : Gift on birthday.
Tax : PAY GIFT TAX!
14) Qus.: Do you have any Wealth?
Ans. : Yes
Tax : PAY WEALTH TAX!
15) Qus.: To reduce Tension, for entertainment, where are you going?
Ans. : Cinema or Resort.
Tax : PAY ENTERTAINMENT TAX!
16) Qus.: Have you purchased Home : Yes
Tax : PAY STAMP DUTY & REGISTRATION FEE !
17) Qus.: How you Travel?
Ans. : Bus
Tax : PAY SURCHARGE!
18) Qus.: Any Additional Tax?
Ans. : Yes
Tax : PAY EDUCATIONAL, ADDITIONAL EDUCATIONAL & SURCHARGE ON ALL THE CENTRAL GOVT.'s TAX !!!
19) Qus.: Delayed any time Paying AnyTax?
Ans. : Yes
Tax : PAY INTEREST & PENALTY!
20) INDIAN :: can i die now?

आखिर ये क्या है

मैंने अखबार में पढ़ा के एक आने वाली फिल्म जिसका...
Anuj Sharma Nirala 7:26pm Sep 25
मैंने अखबार में पढ़ा के एक आने वाली फिल्म जिसका नाम कमाल धमाल मालामाल है शायद पर कुछ ईसाई लोगों को आपत्ति है (उसके कुछ संवाद या अंशों पर) और इस मुद्दे को लेकर वो सेंसर बोर्ड के पास भी ज्ञापन सौपं चुके हैं ...वहीँ एक विवादित फिल्म जिसका मुस्लिम समुदाय विरोध कर रहा है और जिसके चलते बहुत से लोगों के मारे जाने कि भी खबर है उस विरोध का विरोध भी ये ईसाई समुदाय के लोग खासतोर से अमेरिका कर रहा है ...मतलब ये लोग(ईसाई) जो चाहे करे वो सब जायज़ ये किसी के भी धर्म मजहब का मजाक बनाये या उसे गलत बताये लेकिन अगर कोई गलती से भी इन लोगों के धर्म के खिलाफ कोई टिप्पणी करदे तो इन्हें कितना चुभता है ...असली तानाशाही तो ये लोग कर रहे हैं

http://www.occupynewhaven.org/wp-content/uploads/2011/11/PROTEST-AGAINST-WALMART.jpg

मनमोहन सिंह ने पहले FDI का पहले विरोध क्यों किया था और अब पेड पे पैसे नहीं उगते है और हम गरीब पे मूल्य वृद्धि कर ये बता रहे है की देश की जनता तो पेड पे पैसे उगाते है


No Wal-Mart in Chinatown! March Against Low Wage Jobs! |....................ये है सच्चाई जो लो वेज के रूप में विरोध हो रहे है और भारत में किसानो और लोगो को कैसे फायदा पहुचायेगे और कैसे आखिर आर्थिक सुधार होगा ये तो विरोध खासकर  कम मजदूरी देने के लिए ही हो रहा है क्या प्रधानमंत्री को ये पता नहीं चलता है क्या वे समाचार नहीं पढते या फिर वो कोई भी निर्णय लेने से पहले कोई भी छानबीन नहीं करते या ये कुछ और है

truth of wallmart

Labor protests proposed Chinatown Walmart

June 30, 2012
By Dan Bluemel
Protesting the development of a Walmart retail store in Chinatown, demonstrators march on Spring Street demanding the corporation change its labor practices. (Dan Bluemel / LA Activist)
A few thousand union members marched through Chinatown today to protest Walmart’s labor practices and its proposed retail store in the neighborhood.
The march was led by Walmart employees who were joined by truck drivers, janitors, warehouse workers and others. Borrowing language from the occupy movement, demonstrators held signs saying “Wal-Mart: How the 1% hurts the 99%” and marched from the Los Angeles State Historic Park on Spring Street to Broadway and Cesar E. Chavez Avenue.
Demonstrators cited low-wages, poor treatment of employees, a record of harming local businesses and the utilization of sweatshop labor as reasons behind their protest.
Walmart employee Girshriela Green joined the demonstration to “make change” in the retail store outlet where she works as a department manager.
“They need to really look at being part of the solution and not a problem,” she said. “As of now, it is a problem for us to work at Walmart.”
(Dan Bluemel / LA Activist)
The problem being, explains Green, is that Walmart does not pay their employees a living wage. Many of them, she said, are on food stamps and unable to afford the companies health care plan. Walmart does provide its employees with a 10 percent discount, but it does not apply to food items.
“We are told on a daily basis that we are replaceable, that there are a hundred people waiting in line for our job, and if we can’t make it happen somebody else will,” she said.
Green has worked for Walmart for three years, but only makes $9.80 an hour. She is a full-time employee, but laments the fact that even full-timers must keep their schedules open and available for work, otherwise their hours may be reduced.
Instead of looking for another job, Green said she decided to stay working at Walmart and agitate for change.
“It’s easy to just walk away and let it be somebody else’s problem,” she said. “I’m already employed there, so it is my business too.”
Because Walmart pays their employees so little, many need forms of government assistance, such as free school lunches for their children or food stamps. It amounts to “corporate welfare,” according to PBS, because it leaves the tax payer to subsidize the low wages.
The proposed Walmart will be built at the northwest corner of Cesar E. Chavez and Grand avenues. Its construction is supported by the Chamber of Commerce and the Central City Association, a downtown business lobby which represents Walmart and has been the subject of an ongoing protest campaign for advocating, according to critics, anti-homeless policies.
(Dan Bluemel / LA Activist)
Peter Dreier, a professor at Occidental College who writes for the Huffington Post and Nation magazine, was present at the demonstration. He describes Walmart as a “giant predator” and a “parasite on working people.”
“It shows up in a community and immediately drives out small, family-owned businesses,” he said. “It lowers the wage levels of the surrounding community, by setting a precedent for lower wages and for jobs without health care benefits.”
Today’s protest comes on the heels of a $24 billion-dollar bribery scandal involving Walmart de Mexico, a subsidiary of Wal-Mart Stores Inc. According to The New York Times, the retail giant “paid bribes to obtain [building] permits in virtually every corner of the country.”
Walmart shut down its own internal investigation into the matter and never informed authorities of its malfeasance.
“Neither American nor Mexican law enforcement officials were notified,” reported the Times. “None of Wal-Mart de Mexico’s leaders were disciplined. Indeed, its chief executive, Eduardo Castro-Wright, identified … as the driving force behind years of bribery, was promoted to vice chairman of Wal-Mart in 2008.”
According to Dreier, Walmart has been using its vast fortune to lobby government and support right-wing political groups, such as the American Legislative Exchange Council, or ALEC, which is an advocate for “Stand Your Ground” laws.
Walmart was a supporter of ALEC until the recent negative attention over “Stand Your Ground” laws and their role in the death of Florida teenager Trayvon Martin.
“Walmart is the biggest seller of ammunition and guns in the country, so they were paying ALEC to lobby to protect gun laws,” said Dreier.
(Dan Bluemel / LA Activist)
Walmart has also been buying influence among nonprofits as well, according Dreier. He said the retail giant also donates money to the NAACP, including several groups in Chinatown and Little Tokyo, “in order to neutralize opposition.”
“I don’t know if whether it worked or not, but that is what they did,” he said.
The march and rally was sponsored by the Los Angeles County Federation of Labor. The group had expected 10,000 people to show up, but far less attended. Despite the lower-than-expected turnout, the group says it was the largest protest ever held against Walmart.
According to the group, Walmart continues to meet opposition, such as in Boston and New York, who don’t want the retail stores in their communities.
“Walmart’s chief product is poverty,” said Maria Elena Durazo, executive secretary-treasurer of the LA County Federation of Labor, at the rally. “Walmart gets rich by keeping its employees poor; however, Walmart workers are organizing for decent wages and affordable benefits. They have the right to dignity and respect and Walmart can afford to do better. Until Walmart stops selling poverty, we don’t want it in Los Angeles.

पेट्रोल की महंगाई और रसोई गैस के महंगाई की हकीकत ये तो नहीं


भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) जो कि स्थायी संस्था है, के द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट से सीधे तौर पर स्पष्ट हुआ है कि मनमोहन सिंह के कोयला मंत्रालय का कार्यभार सम्भालते हुए मनमाने ढंग से 142 कोल ब्लॉक आवंटित हुए हैं। इससे राष्ट्रीय राजकोष को 1,86,000 करोड़ रुपए का नुकसान पंहुचा है। कोल ब्लाक्स आवंटन में गलत प्रक्रिया अपना तथा अपनों का फायदा पंहुचाया गया।


अमेरिका के हिलेरी क्लिंटन को भी पता है की पाकिस्तानी हिन्दुओ पर अत्याचार हो रहा है। पुरे विश्व को भी पता है। पता नहीं है तो केवल देश के गृह मंत्री शिंदे साहब को! 


ममता का खुलासा, मनमोहन एफडीआई के विरोध में थे

Mamata Banerjee
ममता बनर्जी
नई दिल्ली।। रीटेल में एफडीआई को लेकर सरकार से समर्थन वापस ले चुकीं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने नया खुलासा किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर एक चिट्ठी डाली जिससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह खुद एफडीआई के विरोधी थे।

यह चिट्ठी फेडरेशन ऑफ असोसिएशंस ऑफ महाराष्ट्र की है। चिट्ठी के मुताबिक फेडरेशन के लोग 2002 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिले थे। तब वह राज्यसभा में विपक्ष के नेता थे। ममता का कहना है कि ये चिट्ठी बताती है कि उस वक्त मनमोहन सिंह भी एफडीआई के विरोधी थे। उस समय मनमोहन सिंह कहा था, 'हमें ऐसे सुधार नहीं चाहिए जिनसे रोजगार के अवसर बढ़ने की बजाय घटें।'

फेडरेशन को मनमोहन ने यह भी याद दिलाया था कि राज्यसभा में 18 और 19 दिसंबर 2002 में उन्होंने उस समय के वित्त मंत्री से आश्वासन लिया था कि एफडीआई का कोई प्रस्ताव नहीं है। गौरतलब है कि 2002 में एनडीए की सरकार थी। लेकिन जब 2004 में यूपीए की सरकार बनी तो सत्ता की कमान भी मनमोहन सिंह के हाथों में आई और फिर मनमोहन सिंह ने किराना में एफडीआई की वकालत शुरू कर दी।

फेडरेशन ने दिसंबर 2004 में चिट्ठी लिखकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को याद दिलाया था कि उन्होंने 2002 में रीटेल पर एफडीआई को लेकर क्या कहा थ
डीजल की कीमत में बढ़ोतरी और रिटेल में एफडीआई को लेकर यूपीए सरकार विपक्ष के निशाने पर है। विपक्ष आर्थिक सुधार कार्यक्रमों को आम जनता के खिलाफ बता रहा है। इससे सरकार की की छवि खराब हो रही है। अपनी छवि को चमकाने के लिए सरकार विज्ञापनों पर 100 करोड़ रूपए खर्च करेगी। यह पैसा टीवी और समाचार पत्रों को दिए जाने वाले विज्ञापनों पर खर्च होगा। इन विज्ञापनों के जरिए जनता को आर्थिक सुधारों के फायदे बताए जाएंगे। संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि लोगों को यह पता होना चाहिए कि देश हित में क्या है?