Tuesday, September 25, 2012

जिस आतंकी को मार दुनिया में बन रहे थे 'शेर' वो तो पहले ही हो गया था ढ़ेर!

ओसामा बिन लादेन की हत्या के लिए 'ऑपरेशन नेप्ट्यून स्पीयर' में हिस्सा लेने वाले नेवी सील कमांडो की किताब में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। 'नो इज़ी डे-द आटोबायोग्राफी ऑफ ए नेवी सील' नामक किताब में खुलासा किया गया है कि अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के कमरे में सैनिकों के घुसने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। इस किताब में यह भी लिखा गया है कि उस दौरान लादेन निहत्था था। यह किताब लादेन डेथ मिशन में शामिल 6 सील कमांडो टीम के किसी सदस्य ने मार्क ओवेन के नाम से लिखी है। इस किताब की एक कॉपी 'हफिंगटन पोस्ट' के हाथ लगी है। किताब में यह लिखा गया है कि 'ऑपरेशन नेप्ट्यून स्पीयर' की सच्चाई उससे काफी अलग थी, जो दुनिया के सामने प्रस्तुत की गई। ओवेन ने लिखा है कि दल में शामिल एक कमांडो ने पहले आतंकी सरगना के बेडरूम में प्रवेश किया और सीढ़ियां चढ़ रहे अन्य कमांडोज को आने का संकेत दिया। उन क्षणों का वर्णन करते हुए किताब में लिखा गया है, "हम बिल्डिंग के ऊपरी फ्लोर पर पहुंचने से मात्र 5 कदम पीछे थे, तभी मैंने गोलियों की आवाज सुनी। अपनी पोजिशन से मैं यह अंदाजा नहीं लगा पाया कि गोलियां किसी को लगी हैं या नहीं। इसके बाद एक व्यक्ति अंधेरे कमरे में गायब हो गया।" गौरतलब है कि वर्ल्ड मीडिया में लादेन की मौत की कुछ अलग ही तस्वीर पेश की गई थी। बताया गया था कि जब अमेरिकी नेवी सील कमांडोज लादेन के कमरे में पहुंचे तो वह हथियारों से लैस था, जबकि इस किताब में लिखा गया है कि सील कमांडो के हमले से पहले ही लादेन को गोलियां लग चुकी थी और वो अपनी आखिरी सांसे ले रहा था। आखिर में सील कमांडो ने उसके सीने पर गोलियां दागी। लादेन के शव की तस्वीरें खींचते समय उसके कमरे से दो बंदूक तो मिली थी, लेकिन वे लोडेड नहीं थीं। इस किताब में ऑपरेशन नेप्ट्यून स्पीयर से जुड़े कई अन्य अहम् खुलासे किए गए हैं, जिससे अमेरिकी सरकार सवालों में घिर सकती है। गौरतलब है कि 'नो इज़ी डे-द आटोबायोग्राफी ऑफ ए नेवी सील' पत्रकार केविन मोरर के सहयोग से लिखी गई है। मोरर इससे पहले चार किताबें लिख चुके हैं, जिनमें से दो अफगानिस्तान में तैनात सैनिकों पर लिखी गई हैं।

No comments:

Post a Comment