Tuesday, August 2, 2011

भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता

संयुक्त राष्ट्रः करीब 19 साल लंबे अंतराल के बाद भारत ने आज इस महीने के लिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की क्रमिक अध्यक्षता का कार्यभार संभाल लिया.
इस कार्यकाल के दौरान भारत अपनी ‘सशक्त’ उपस्थिति के जरिये स्थायी सदस्यता के लिये दावेदारी हेतु इस समय का इस्तेमाल करना चाहता है. सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य भारत ने दिसंबर 1992 में अंतिम बार मासिक अध्यक्षता संभाली थी. हालांकि छुट्टियों का दौर होने के नाते अगस्त के तनाव मुक्त होने की अपेक्षा है लेकिन संयुक्त राष्ट्र में भारत के दूत हरदीप पुरी ने कहा है कि देश इस जिम्मेदारी को राजनीतिक परिपक्वता के साथ संभालेगा.
पुरी ने इससे पहले कहा था, ‘‘हम सुरक्षा परिषद में अपने समय का इस्तेमाल न केवल अपनी दावेदारी को फ़िर से स्थापित करने में करेंगे, बल्कि यह भी देखेंगे कि भारत अपनी सशक्त मौजूदगी के लिये और क्या कर सकता है.’

चीन ने अपने ‘दोस्त’ पर उठाई उंगली

|| यहां की सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान में प्रशिक्षित ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट ईटीआईएम के‘आतंकवादी’इस हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं ||
बीजिंग : शिनजियांग की हिंसक गतिविधियों को लेकर आज चीन ने अपने ‘दोस्त’ पाकिस्तान की चिंता बढा देने वाला बयान देते हुए कहा कि हिंसा में शामिल उइगुर ‘चरमपंथियों’ ने पाकिस्तानी सरजमीं से आतंक का प्रशिक्षण लिया था.
चीन के शिनजियांग प्रांत में गत दो दिन से जारी हिंसक घटनाओं में कथित आतंकवादियों सहित 20 लोग मारे गए. शनिवार को हिंसक हमले में नौ लोगों की मौत होने के बाद कल रात हुए एक अन्य हमले में पांच संदिग्ध आतंकवादियों सहित 11 अन्य लोगों की मौत हो गई.
यहां की सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान में प्रशिक्षित ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट ईटीआईएम के‘आतंकवादी’इस हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं.
सरकारी समाचार एजेंसी समिति शिन्हुआ ने काश्गर नगर पालिका की ओर से जारी बयान के हवाले से कहा है,‘‘चीन के पश्चिमी शिनजियांग प्रांत में सप्ताहांत हुए हमले के पीछे विदेशी जमीन पर स्थित आतंकवादी शिविरों में प्रशिक्षित आतंकवादियों के नेतृत्व में धार्मिक अतिवादियों का हाथ है.’’
बयान में कहा गया है, ‘‘प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि हमलावर समूहों का नेतृत्व करने वाले ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट आतंकवादियों ने शिनजियांग प्रांत में हिंसक गतिविधि के लिए प्रवेश से पहले विस्फ़ोटक बनाने और हथियार चलाने का प्रशिक्षण पाकिस्तान में प्राप्त किया था.’

एम सी जोशी सीबीडीटी के नए चेयरमैन

एम सी जोशी (फाइल फोटो)
नयी दिल्लीः भारतीय राजस्व सेवा आईआरएस के 1974 बैच के अधिकारी एम सी जोशी को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
कालेधन को लेकर सरकार पर बढे दबाव को देखते हुये नये सीबीडीटी अध्यक्ष ने कहा है कि वह इसकी जांच पर स्वयं नजर रखेंगे. जोशी ने कहा कि वह कालेधन से जुडे जांच कार्य को सीधे अपने मातहत रखेंगे. आमतौर पर आयकर विभाग की जांच का काम सीबीडीटी में अलग सदस्य के तहत रखा जाता है, लेकिन जोशी जो कि सीबीडीटी के नये अध्यक्ष बने हैं ने कहा है कि वह इस जांच कार्य को खुद देखेंगे. वह कालेधन पर गठित समिति के भी अध्यक्ष हैं.
जोशी सीबीडीटी अध्यक्ष के तौर पर प्रकाश चंद्रा का स्थान लिया है, जो 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए हैं. वित्त मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, जोशी मुख्य आयकर आयुक्त, उत्तराखंड तथा प्रवर्तन निदेशालय में विशेष निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं. इसके अलावा 1975 बैच के आईआरएस अधिकारी के माधवन नायर को सीबीडीटी का सदस्य बनाया गया है