चीन ने अपने ‘दोस्त’ पर उठाई उंगली
|| यहां की सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान में प्रशिक्षित ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट ईटीआईएम के‘आतंकवादी’इस हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं ||बीजिंग : शिनजियांग की हिंसक गतिविधियों को लेकर आज चीन ने अपने ‘दोस्त’ पाकिस्तान की चिंता बढा देने वाला बयान देते हुए कहा कि हिंसा में शामिल उइगुर ‘चरमपंथियों’ ने पाकिस्तानी सरजमीं से आतंक का प्रशिक्षण लिया था.
चीन के शिनजियांग प्रांत में गत दो दिन से जारी हिंसक घटनाओं में कथित आतंकवादियों सहित 20 लोग मारे गए. शनिवार को हिंसक हमले में नौ लोगों की मौत होने के बाद कल रात हुए एक अन्य हमले में पांच संदिग्ध आतंकवादियों सहित 11 अन्य लोगों की मौत हो गई.
यहां की सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान में प्रशिक्षित ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट ईटीआईएम के‘आतंकवादी’इस हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं.
सरकारी समाचार एजेंसी समिति शिन्हुआ ने काश्गर नगर पालिका की ओर से जारी बयान के हवाले से कहा है,‘‘चीन के पश्चिमी शिनजियांग प्रांत में सप्ताहांत हुए हमले के पीछे विदेशी जमीन पर स्थित आतंकवादी शिविरों में प्रशिक्षित आतंकवादियों के नेतृत्व में धार्मिक अतिवादियों का हाथ है.’’
बयान में कहा गया है, ‘‘प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि हमलावर समूहों का नेतृत्व करने वाले ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट आतंकवादियों ने शिनजियांग प्रांत में हिंसक गतिविधि के लिए प्रवेश से पहले विस्फ़ोटक बनाने और हथियार चलाने का प्रशिक्षण पाकिस्तान में प्राप्त किया था.’
No comments:
Post a Comment