Tuesday, August 2, 2011

भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता

संयुक्त राष्ट्रः करीब 19 साल लंबे अंतराल के बाद भारत ने आज इस महीने के लिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की क्रमिक अध्यक्षता का कार्यभार संभाल लिया.
इस कार्यकाल के दौरान भारत अपनी ‘सशक्त’ उपस्थिति के जरिये स्थायी सदस्यता के लिये दावेदारी हेतु इस समय का इस्तेमाल करना चाहता है. सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य भारत ने दिसंबर 1992 में अंतिम बार मासिक अध्यक्षता संभाली थी. हालांकि छुट्टियों का दौर होने के नाते अगस्त के तनाव मुक्त होने की अपेक्षा है लेकिन संयुक्त राष्ट्र में भारत के दूत हरदीप पुरी ने कहा है कि देश इस जिम्मेदारी को राजनीतिक परिपक्वता के साथ संभालेगा.
पुरी ने इससे पहले कहा था, ‘‘हम सुरक्षा परिषद में अपने समय का इस्तेमाल न केवल अपनी दावेदारी को फ़िर से स्थापित करने में करेंगे, बल्कि यह भी देखेंगे कि भारत अपनी सशक्त मौजूदगी के लिये और क्या कर सकता है.’

No comments:

Post a Comment