Tuesday, August 2, 2011

एम सी जोशी सीबीडीटी के नए चेयरमैन

एम सी जोशी (फाइल फोटो)
नयी दिल्लीः भारतीय राजस्व सेवा आईआरएस के 1974 बैच के अधिकारी एम सी जोशी को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
कालेधन को लेकर सरकार पर बढे दबाव को देखते हुये नये सीबीडीटी अध्यक्ष ने कहा है कि वह इसकी जांच पर स्वयं नजर रखेंगे. जोशी ने कहा कि वह कालेधन से जुडे जांच कार्य को सीधे अपने मातहत रखेंगे. आमतौर पर आयकर विभाग की जांच का काम सीबीडीटी में अलग सदस्य के तहत रखा जाता है, लेकिन जोशी जो कि सीबीडीटी के नये अध्यक्ष बने हैं ने कहा है कि वह इस जांच कार्य को खुद देखेंगे. वह कालेधन पर गठित समिति के भी अध्यक्ष हैं.
जोशी सीबीडीटी अध्यक्ष के तौर पर प्रकाश चंद्रा का स्थान लिया है, जो 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए हैं. वित्त मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, जोशी मुख्य आयकर आयुक्त, उत्तराखंड तथा प्रवर्तन निदेशालय में विशेष निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं. इसके अलावा 1975 बैच के आईआरएस अधिकारी के माधवन नायर को सीबीडीटी का सदस्य बनाया गया है

No comments:

Post a Comment