Thursday, March 22, 2012
हिंदू गर्व के आधार
Wall Photos
नौ देवियों से सीखें जीवन प्रबंधन
नवरात्रि में पूजे जाने वाले मां दुर्गा नौ रूप और उनके स्वरूप भी हमें जीना सीखाते हैं। इनकी आराधना से हमें सभी सुख-समृद्धि प्राप्त हो जाती है।
नौ देवियों से सीखें जीवन प्रबंधन..
शैलपुत्री से सीखें हिमालय की दृढ़ता
मां शैलपुत्री का पूजन नवरात्रि के पहले दिन किया जाता है। मां दुर्गा के इस अवतार का जन्म हिमालय के यहां हुआ। इसी वजह से इनका नाम शैलपुत्री पड़ा। माता का इस स्वरूप में सीख सकते हैं कि किस तरह विषम परिस्थितियों में भी हम हिमालय की तरह दृढ़ता से खड़े रहे।
ब्रह्मचारिणी सीखती हैं तप
नवरात्रि के दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी का पूजन होता है। ब्रह्मचारिणी अर्थात् ब्रह्मï शक्ति। ब्रह्म शक्ति तप शक्ति की प्रतीक हैं। बिना तपस्या के किसी भी कार्य का पूरा होना असंभव है। तप से ही हमारी इच्छा शक्ति बढ़ती है। ब्रह्मचारिणी यही संदेश देती है कि तप शक्ति से हम किसी भी परिस्थिति पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
चंद्रघंटा से सीखें शत्रु पर विजय कैसे मिलें
दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरूप की आराधना तीसरे दिन की जाती है। इन दिनों समाज में बुराइयों का साम्राज्य हो गया है, ऐसी बुराइयों से कैसे निपटा जाएं? इस बात की शिक्षा देती हैं चंद्रघंटा। इन देवी के मस्तक पर घंटाकार चंद्रमा होता है, इसी वजह से इन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है। घंटाकार चंद्रमा की टंकार से मां दुर्गा के शत्रु भयभीत हो जाते हैं और माता उन विजय प्राप्त करती है। इसी तरह इनकी कृपा से भक्त भी शत्रु पर टंकार से विजय प्राप्त कर सकता है।
कूष्माण्डा हटाती है जीवन से अंधकार
जब चारों ओर अंधकार व्याप्त था उस समय मां कूष्माण्डा ने इस संपूर्ण ब्रह्मांड को रचा। नवरात्रि के चौथे दिन इनकी पूजा की जाती है। मां कूष्माण्डा की उपासना से समस्त रोग-शोक का विनाश होकर आयु, यश व बल की वृद्धि होती है, अंधकार दूर होता है।
स्कन्दमाता सीखाती हैं खुद की बुराइयों से कैसे लड़े...
नवरात्रि के पांचवे दिन पूजा होती है माता स्कंदमाता की। देवासुर संग्राम में मां दुर्गा को देवताओं का सेनापति नियुक्त किया गया था। हमारा जीवन भी देवासुर संग्राम की तरह ही है, मां स्कंदमाता हमें यही सीखाती हैं कि किस तरह हम अपने अंदर की बुराइयों से निपटा जाएं।
कात्यायनी: कठोर तपस्या से मिलता है हर सुख
नवरात्रि के छठें दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। महर्षि कात्यायन की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर मां दुर्गा ने उनके यहां पुत्री के रूप में जन्म लिया। इसी वजह से इनका नाम कात्यायनी पड़ा। मां कात्यायनी संदेश देती हैं कि कठोर तपस्या से हर सुख प्राप्त हो जाता है।
कालरात्रि का संदेश, भय मुक्त रहो
मां दुर्गा की सातवीं शक्ति का नाम है कालरात्रि। इनकी पूजा हमें सर्वदा भय से मुक्ति दिलाती है और साहसी एवं दृढ़निश्चयी बनाती है। कालरात्रि सीखाती हैं कि चाहे जैसी भी विषम परिस्थिति हो हमें जीवन में भयमुक्त रहना चाहिए।
महागौरी बताती हैं आत्मबल का महत्व
नवरात्रि के आठवें दिन आत्मबल के महत्व को प्रदर्शित करतीं माता महागौरी का दिन है। यह देवी बताती हैं कि बिना आत्मबल के कुछ भी संभव नहीं है। अत: इस शक्ति की उपासना असंभव कार्य को भी संभव कर देती है।
सिद्धिदात्री सीखाती हैं कार्य कौशल
सिद्धिदात्री अर्थात् सिद्धि देने वाली मां। शिवजी का आधा शरीर नारी का है, नारी का आधा शरीर मां सिद्धिदात्री का ही है। शिवजी इस ब्रह्मांड के पालनकर्ता है और मां सिद्धिदात्री उनके साथ इस ब्रह्मांड का संचालन करती हैं। इसी वजह से दुर्गा का यह रूप कार्य कुशलता का संदेश देता है।
जय हिंद ... वन्देमातरम
Saturday, March 17, 2012
Jammu bandh over Rajouri incident.
Cow murdered, Hindu women and kids beaten in Rajouri.
Where are Human Rights activists and PETA people?
Why media is silent on this?
Police on rampage, why Rahul Gandhi has not arrived yet in Rajouri?
Cow murdered, Hindu women and kids beaten in Rajouri.
Where are Human Rights activists and PETA people?
Why media is silent on this?
Police on rampage, why Rahul Gandhi has not arrived yet in Rajouri?
Cow murdered, Hindu women and kids beaten in Rajouri.
Where are Human Rights activists and PETA people?
Why media is silent on this?
Police on rampage, why Rahul Gandhi has not arrived yet in Rajouri?
Cow murdered, Hindu women and kids beaten in Rajouri.
Where are Human Rights activists and PETA people?
Why media is silent on this?
Police on rampage, why Rahul Gandhi has not arrived yet in Rajouri?
· · Share · 6 hours ago ·
- Harish Bansal and 12 others like this.
- 38 shares
- Neha Bakshi Rahul yaha kya karene ayega...use samj nai ayega ki jammu ya rajori aake kya bolaga ki mai hindu hu ya muslim..!! Coz kashmir mai wo kashmiri,u.p mai dalit aur pata nai kahan kahan kya??? Thats sad that we hv 2 fight on hindu-muslim things coz our govt is anti-hindu and anti-national..
- Uday More where arel those idiot Tista Setalwad & Arundhati Roy.........
सच्चा पर्ण-विरुद्ध-स्वार्थी भ्रम
कुछ स्वार्थी लोग देश मे लोगो के दिलो मे पैदा हुए देश भक्ति के जज्बे का गलत फायदा उठाना चाहते है,बिना वजह के आन्दोलन व धरने प्रदर्शन कर के,देश में फिर से जन्मे क्रांतिकारियों की शक्ति को कम या खतम करना चाहते है,ताकि आने वाले समय मे स्वामी रामदेव जी महाराज के आंदोलनों में लोग ज्यादा भाग न ले सके लोग परेशान हो जाये इन आंदोलनों से,
अगर ये लोग सच्चे दिल से माँ भारती के लिए कुछ करना चाहते है तो खुल कर बोले और सीधे भ्रष्टाचारियो पर चोट करे,आज देश के 65 साल मे इतने बुरे हालत है कि 84 करोड़ लोग दिन का गुजरा मात्र 20 रूपये मे करते हो,लाखो किसान आत्म हत्या करे,लाखो बच्चे भूख से मरे,विदेशो मे ''काला धन'' आपार मात्रा मे जमा हुआ हो,स्वदेशी उद्योग खतम होने कि कगार पर है.विदेशी कंपनियों कि लुट का बोलबाल चारो और है,ये किस के राज मे हुआ है??जरा ये लोग खुल कर जवाब दे आज देश का युवा आमने सामने कि लड़ाई चाहता है,ना कि घोल मोल क्रांति जिस का आधार का पता ही ना हो और ना मंजिल का,
आप सब क्रांतिकारियों से निवेदन है कि अपनी उर्जा का सदउपयोग स्वामी जी के साथ एक शश्क्त राष्ट्र निर्माण के आन्दोलन मे लगाये,
जय माँ भारती
इंकलाब जिंदाबाद
कुछ स्वार्थी लोग देश मे लोगो के दिलो मे पैदा हुए देश भक्ति के जज्बे का गलत फायदा उठाना चाहते है,बिना वजह के आन्दोलन व धरने प्रदर्शन कर के,देश में फिर से जन्मे क्रांतिकारियों की शक्ति को कम या खतम करना चाहते है,ताकि आने वाले समय मे स्वामी रामदेव जी महाराज के आंदोलनों में लोग ज्यादा भाग न ले सके लोग परेशान हो जाये इन आंदोलनों से,
अगर ये लोग सच्चे दिल से माँ भारती के लिए कुछ करना चाहते है तो खुल कर बोले और सीधे भ्रष्टाचारियो पर चोट करे,आज देश के 65 साल मे इतने बुरे हालत है कि 84 करोड़ लोग दिन का गुजरा मात्र 20 रूपये मे करते हो,लाखो किसान आत्म हत्या करे,लाखो बच्चे भूख से मरे,विदेशो मे ''काला धन'' आपार मात्रा मे जमा हुआ हो,स्वदेशी उद्योग खतम होने कि कगार पर है.विदेशी कंपनियों कि लुट का बोलबाल चारो और है,ये किस के राज मे हुआ है??जरा ये लोग खुल कर जवाब दे आज देश का युवा आमने सामने कि लड़ाई चाहता है,ना कि घोल मोल क्रांति जिस का आधार का पता ही ना हो और ना मंजिल का,
आप सब क्रांतिकारियों से निवेदन है कि अपनी उर्जा का सदउपयोग स्वामी जी के साथ एक शश्क्त राष्ट्र निर्माण के आन्दोलन मे लगाये,
जय माँ भारती
इंकलाब जिंदाबाद
बाबा रामदेव बजट की समीक्षा करते हुए बताते है की भारत में १५ लाख करोड़ का बजट बना है जिसमे सरकार अपने ऊपर १० लाख करोड़ खर्चा करेगी और ५ लाख करोड़ देश वासियों के लिए, और भ्रस्टाचार के कारन सिर्फ १.५ लाख करोड़ ही जनता पे खर्च होगा। इसका मतलब बजट का ९०% सरकार अपने लिए रखती है और १०% जनता के लिए। रामराज्य में श्री राम के अनुसार देश का ८०% जनता पे खर्चा होना चाहिए और २०% सरकार चलाने के लिए, और हमारे देश में ठीक उल्टा हो रहा है, तो देश गरीब और दरिद्र नहीं तो और क्या होगा। उन्होंने ये भी कहा की अगर देश का काला धन आ जाए तो वास्तविक बजट करीब ८० लाख करोड़ की होगा । बाबा रामदेव ने सोनिया गाँधी को विश्व का चौथा सबसे अमीर राजनेता होने के बारे में भी लोगो को बताया जो की एक जर्मनी की पत्रिका में प्रकाशित हुआ था।
आज दिल्ली में पालम इलाके के रामफल चोंक में दुकानों को सील करने के लिए MCD ''नगर निगम दिल्ली'' का भ्रष्टाचारी जे० ई०(JE ) अपने दल बल का साथ आया,पैसे ले कर पहले तो आम जनता को मकान दुकान बनाने की इजाजत दे देता था,बाद मे फिर सील की धमकी दे कर फिर से उगाही करना चाहता था,आज लोगो ने मिल कर उस को खूब पिटा,दिल्ली मे ये आम बात है,घर बनाना है तो पुलिस, MCD ,पार्षद,विधायक,सांसद,SDM से पैसे दिए बिना ना ही तो मकान बन पता है और ना ही पानी लग पाता है,जो आम समसिवल(पानी का पम्प ) 125000 में लगता है साधारण खर्चे में,और रिश्वत के साथ 3 लाख से 4 लाख देने होते है,ये हाल है दिल्ली की जनता का!
Subscribe to:
Posts (Atom)
desh k dalalon se ya chudiyan pehne logon se?