Tuesday, August 2, 2011

मार गिराए गए जासूसी विमान अमेरिका के : ईरान

तेहरान : ईरान ने कहा है कि पिछले दिनों उसकी वायुसेना की ओर से मार गए गिराए गए दो जासूसी विमानों का ताल्लुक अमेरिका से है.
एक अधिकारी ने बताया कि इन दोनों विमानों की तस्वीरें सार्वजनिक की जाएंगी. इस महीने की शुरुआत में रिवोल्यूशनरी गार्डस की वायुसेना ने दावा किया था कि उसने ईरानी सीमा में दाखिल होने वाले दो अत्याधुनिक जासूसी विमानों को मार गिराया है. इस संबंध में ईरान की ओर से कोई साक्ष्य नहीं दिया गया था.
उधर, इस घटना के समय खाडी स्थित अमेरिकी नौसेना के बेडे ने कहा था कि उसके पास किसी विमान के मार गिराए

No comments:

Post a Comment