Tuesday, August 2, 2011

न्यूयॉर्क पर अब भी है खतरा अलकायदा के हमले का’

वाशिंगटन : अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बावजूद न्यूयॉर्क शहर पर अब भी आतंकी हमलों का खतरा है.
न्यूयॉर्क शहर के पुलिस प्रमुख रे केली ने एबीसी न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा,‘‘ओसामा बिन लादेन का मरना एक महत्वपूर्ण पडाव था लेकिन हम पर अब भी बहुत खतरा है.’’
उन्होंने कहा,‘‘जैसे जैसे 11-9-2011 करीब आ रहा है, हम चिंतित हैं क्योंकि ओसामा बिन लादेन ने पिछले दो सालों में दो बार इस तारीख का जिक्र किया.’’
उन्होंने ऐबटाबाद में जब्त किए गए सामानों में से मिली सूचना का हवाला दिया जिसमें अल कायदा आतंकी 9-11 की 10वीं बरसी पर न्यूयॉर्क शहर में बडे आतंकी हमले की कथित योजना बना रहा था.
पुलिस प्रमुख ने कहा,‘‘संघीय सरकार, स्थानीय और प्रांतीय अधिकारी इस खतरे को लेकर जागरूक है और अलर्ट हैं.’

No comments:

Post a Comment