लेजर लेगा परंपरागत स्पार्क प्लग की जगह
डेढ़ साल पहले स्पार्क प्लग ने इलेक्ट्रोमोटिव्स की दिशा में क्रांति की शुरुआत की थी. लेकिन अब स्पार्क प्लग जल्द ही अतीत की बात हो सकती है. वैज्ञानिकों ने कहा है कि कारों में जल्दी ही स्पार्क प्लग की जगह लेजर का उपयोग होने लगेगा. शोधकर्ताओं के एक दल ने ऐसा लेजर उपकरण तैयार कर लिया है जो इंजन में ईंधन और हवा के मिश्रण में दहन शुरू करने का काम कर सकता है.
फ़िलहाल यह काम स्पार्क प्लग करता है. लेजर का इस्तेमाल करने से ईंधन की कार्यक्षमता बढ़ जायेगी, क्योंकि लेजर ईंधन और हवा के मिश्रण को ज्यादा अच्छी तरह से जला सकेगा. स्पार्क प्लग की जगह लेजर के उपयोग का विचार नया नहीं है.
स्पार्क प्लग ईंधन के मिश्रण को सिर्फ़ वहीं पर जलाता है जहां चिंगारी पैदा होती है. इसमें एक कमी यह भी है कि स्पार्क प्लग का वह हिस्सा जहां चिंगारी पैदा होती है, धीरे-धीरे घट जाता है. रोमानिया और जापान के एक दल ने एक ऐसे उपकरण का प्रदर्शन किया है जो इंजन के सिलेंडर के भीतर दो या तीन ऐसी लेजर किरणों छोड़ सकता है जो अलग-अलग गहराइयों तक जाये. इसकी वजह से ईंधन मिश्रण का दहन पूरी तरह से हो जायेगा और किसी उपकरण के क्षतिग्रस्त होने का खतरा भी नहीं रहेगा.
फ़िलहाल यह काम स्पार्क प्लग करता है. लेजर का इस्तेमाल करने से ईंधन की कार्यक्षमता बढ़ जायेगी, क्योंकि लेजर ईंधन और हवा के मिश्रण को ज्यादा अच्छी तरह से जला सकेगा. स्पार्क प्लग की जगह लेजर के उपयोग का विचार नया नहीं है.
स्पार्क प्लग ईंधन के मिश्रण को सिर्फ़ वहीं पर जलाता है जहां चिंगारी पैदा होती है. इसमें एक कमी यह भी है कि स्पार्क प्लग का वह हिस्सा जहां चिंगारी पैदा होती है, धीरे-धीरे घट जाता है. रोमानिया और जापान के एक दल ने एक ऐसे उपकरण का प्रदर्शन किया है जो इंजन के सिलेंडर के भीतर दो या तीन ऐसी लेजर किरणों छोड़ सकता है जो अलग-अलग गहराइयों तक जाये. इसकी वजह से ईंधन मिश्रण का दहन पूरी तरह से हो जायेगा और किसी उपकरण के क्षतिग्रस्त होने का खतरा भी नहीं रहेगा.
No comments:
Post a Comment