Monday, July 11, 2011

हरियाणा में गेहूं की रिकॉर्ड आवक

हरियाणा में चालू सत्र में गेहूं की दूसरी बार रिकॉर्ड आवक हुई है, जहां प्रदेश के विभिन्न मंडियों में 65.55 लाख टन गेहूं पहले ही आ चुका है, जबकि पिछले वर्ष कुल 63.61 लाख टन गेहूं की मंडियों में आवक हुई थी.
वर्ष 2009-10 में गेहूं की आवक की मात्रा 69.24 लाख टन थी. एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि प्रदेश ने पहले ही चालू सत्र के लिए प्रदेश की मंडियों में 65 लाख टन गेहूं आवक के निर्धारित लक्ष्य को पार कर लिया है. उन्होंने कहा कि गेहूं की कुल आवक में से 65.61 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीद की जा चुकी है जबकि बाकी 4,084 टन गेहूं की खरीद व्यापारियों ने की है.
गेहूं आवक के मामले में जिला सिरसा सबसे आगे है, जहां अभी तक 9.34 लाख टन गेहूं की मंडियों में आवक हुई है जिसके बाद स्थान जिला फ़तेहाबाद का है, जहां मंडियों में करीब 6.68 लाख टन गेहूं की आवक हुई है.

No comments:

Post a Comment