Monday, July 11, 2011

दूर से ही दुश्मनों का सफ़ाया करेगी इंटरसेप्टर मिसाइल

वायु सीमा रक्षा प्रणाली के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने की कोशिश के तहत भारत ने पांच हजार किलोमीटर की इंटरसेप्टर मिसाइल तैयार करने पर काम शुरु कर दिया है.
इस इंटरसेप्टर मिसाइल के 2016 तक बनकर तैयार होने की पूरी उम्मीद है. यह रक्षा प्रणाली भारतीय वायु सीमा में प्रवेश करने से पहले ही दुश्मन की किसी भी मिसाइल को पांच हजार किलोमीटर की दूरी से ही पहचान कर नेस्तनाबूद कर देगी. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( डीआरडीओ ) बैलेस्टिक मिसाइल डिफ़ेंस ( बीएमडी ) सिस्टम के तहत पहले ही एक ऐसी इंटरसेप्टर मिसाइल का निर्माण कर चुका है जो 2000 किलोमीटर की दूरी से दुश्मन मिसाइल को ध्वस्त कर देती है.
इसी प्रयास के दूसरे चरण के तहत अब 5,000 किलोमीटर दूर से दुश्मन की मिसाइल को गिराने की क्षमता वाली इंटरसेप्टर मिसाइल पर काम किया जा रहा है. डीआरडीओ प्रमुख वीके सारस्वत ने बताया कि इसइंटरसेप्टर मिसाइल का निर्माण कार्य 2016 से पहले पूरा होने की उम्मीद है.

No comments:

Post a Comment