खनन से डूबे दो द्वीप
भारत और श्रीलंका के बीच मन्नार की खाड़ी में स्थित दो छोटे द्वीप समुद्र में डूब गये हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसा मूंगे की चट्टान खोदने की वजह से हुआ है. दोनों द्वीप एक ऐसे द्वीप-समूह का हिस्सा थे, जिसे दक्षिण ऐशया का पहला समुद्री जीव संरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया है.
तमिलनाडु में इस क्षेत्र के वन संरक्षक के मुताबिक मछुआरों ने पूमारीचान और विलांगुचाल्ली में पिछले कई दशकों तक गैरकानूनी ढंग से मूंगे की चट्टानें खोदीं थीं. इससे जलवायु में परिवर्तन हुआ और समुद्र का जल स्तर बढ़ गया. हालांकि, ब्रिटेन की प्राउडमैन ओशियानोग्रैफ़िक लेबॉरिटरी के साइमन हौलगेट इससे सहमत नहीं हैं, उनका तर्क है कि उस इलाके में जल स्तर बढ़ने की दर दुनिया की औसत से कम है. ये छोटे द्वीप समुद्र से सिर्फ़ 10-15 फ़ीट ऊंचे थे.
तमिलनाडु में इस क्षेत्र के वन संरक्षक के मुताबिक मछुआरों ने पूमारीचान और विलांगुचाल्ली में पिछले कई दशकों तक गैरकानूनी ढंग से मूंगे की चट्टानें खोदीं थीं. इससे जलवायु में परिवर्तन हुआ और समुद्र का जल स्तर बढ़ गया. हालांकि, ब्रिटेन की प्राउडमैन ओशियानोग्रैफ़िक लेबॉरिटरी के साइमन हौलगेट इससे सहमत नहीं हैं, उनका तर्क है कि उस इलाके में जल स्तर बढ़ने की दर दुनिया की औसत से कम है. ये छोटे द्वीप समुद्र से सिर्फ़ 10-15 फ़ीट ऊंचे थे.
in : Sections.
No comments:
Post a Comment