Tuesday, September 25, 2012

मंदमोहन का राष्ट्र के नाम संदेश: 1. सब्सिडी कम...
Manoj Kumar Nagar4:12pm Sep 22
मंदमोहन का राष्ट्र के नाम संदेश:
1. सब्सिडी कम करना मजबूरी था: --
सही कहा क्योंकि जो 5 लाख करोड़
का बेलआउट कोर्पोरेट्स को आपने
दिया वो कहाँ से कवर करते ...!!!!
2. अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल के दाम बढ़ने
से दाम
बढ़ाए: -- चलिये मान लिया...पर अब जो दाम
तेज़ी से कम हो रहें है तो कम क्यों नहीं कर रहे
हों ये बताओ ज़रा...!!!
3. तेज़ आर्थिक विकास के लिए फैसले लिए: ---
तेजी से बाकी बचे हुये किसान
भी मरजाएँ...तेजी से कॉर्पोरेट फ़ार्मिंग आ
जाये...तेजी से दुकानदार मर
जाएँ...तेजी सेवालमर्ट,टेस्को,
मेट्रो ,कारफ़ौर देश पे कब्जा करले.....!!!
4. संकट का सामना करने लिए कड़े कदम
उठाए--- ये संकट भी तुम्हारे
घोटालो का परिणाम है मन्नू...!!
5. कीमतों बढ़ने के बाद भी भारत में दाम
बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान से कम
है.--दिखा दी ना औकात....के
तुम्हारा कोंपीटीशन किससे है...सिंगापुर,
थायलैंड,जापान,को रिया का नाम
नहीं लिया जहां दामहमसे कम हैं....!!!!
6. विदेशी किराना से
व्यापारियों को खतरा नहीं है--- बिलकुल
सही कहा जब ज़िंदा ही नहीं बचेंगे
तो ख़तरा कैसा...!!
7. देश की तेज़ विकास के लिए हर मुमकिन
कोशिश करूंगा:----वाह वाह...और इनके लिए
देश की परिभाषा सोनिया,राहुल,प्
रियंका,उसका पति और उसकी औलाद हैं...!!!
8. किसी के बहकावे में नहीं आएं: ---क्यूंकी अगर
आ भी गए तों क्या उखाड़ लोगे....2-4 बंद और
कर लोगे और क्या...!!!!
9.कड़े कदम उठाने का समय आ गया है:---सही है
अभी तक इटलीराज़ था अब अफगानराज
होगा॥!!
10॰ पैसा पेड़ो पर नहीं उगता:----जी हमे
मालूम है...वो तों असल मे कोयले की खदानों मे
से निकलता है
वाह रे मंदमोहन......क् या नमक घिसा है
हमारे खून से रिसते घावों पर....!!!! किया है
तूने जो अपमान याद रखेगा हिंदुस्तान...!! !!!
महावीर प्रसाद ( एक असली हिन्दूराष्ट्रवा
दी और गौ रक्षक ) के द्वारा —
"देश में संता -बंता का नया संस्करण आ गया...
Rajiv Chaturvedi 4:54pm Sep 23
"देश में संता -बंता का नया संस्करण आ गया है---यह है मोंटेक --मनमोहन गिरोह. मोंटेक के पुराने शोध के मुताबिक़ ग्रामीण क्षेत्र में २८/- और शहरी क्षत्र में ३२/- रोज खर्च करने वाले समृद्ध हैं और अब मनमोहन सिंह ने आठ साल प्रधानमंत्री रहने के बाद यह ज्ञान प्राप्त किया है कि "रुपये पेड़ पर तो उगते नहीं हैं". अपने इस महान उल्लेखनीय शोध को भले ही उन्होंने देश को बताने में आठ साल लगा दिए हों पर अपने मंत्रियों को शपथ लेने के साथ ही वह बता देते हैं तभी तो मंत्री पहले दिन से जानते हैं कि --"रुपये पेड़ पर तो उगते नहीं हैं" इसी लिए वह पहले दिन से घोटाले करते हैं. उनको पता है "रुपये पेड़ पर तो उगते नहीं हैं" रूपये तो कोयले की खदानों के पट्टे से ले कर 2G तक बड़ी तादाद में पैदा हुए हैं. सोनिया, रॉबर्ट बढेरा, राहुल सभी ज्ञानी जानते हैं कि "रुपये पेड़ पर तो उगते नहीं हैं" इसी लिए इनकी सरकार किसानो की विरोधी हैं. अब राष्ट्र रोबर्ट्स बढेरा से यह भी पूछे कि जब "रुपये पेड़ पर तो उगते नहीं हैं" तो कहाँ से उगे उनपर इतने रूपये ?" ---- राजीव चतुर्वेदी .
TAX STRUCTURE IN INDIA 1) Qus. : What are you...
Anurakt Singh 8:30pm Sep 25
TAX STRUCTURE IN INDIA
1) Qus. : What are you doing?
Ans. : Business.
Tax : PAY PROFESSIONAL TAX!
2) Qus.. : What are you doing in Business?
Ans. : Selling the Goods.
Tax : PAY SALES TAX!!
3) Qus. : From where are you getting Goods?
Ans. : From other State/Abroad
Tax : PAY CENTRAL SALES TAX, CUSTOM DUTY & OCTROI!
4) Qus. : What are you getting in Selling Goods?
Ans. : Profit.
Tax : PAY INCOME TAX!
Qus. : How do you distribute profit ?
Ans : By way of dividend
Tax : Pay dividend distribution Tax
5) Qus. : Where you Manufacturing the Goods?
Ans. : Factory..
Tax : PAY EXCISE DUTY!
6) Qus. : Do you have Office / Warehouse/ Factory?
Ans. : Yes
Tax : PAY MUNICIPAL & FIRE TAX!
7) Qus. : Do you have Staff?
Ans. : Yes
Tax : PAY STAFF PROFESSIONAL TAX!
8) Qus. : Doing business in Millions?
Ans. : Yes
Tax : PAY TURNOVER TAX!
Ans : No
Tax : Then pay Minimum Alternate Tax
9) Qus. : Are you taking out over 25,000 Cash from Bank?
Ans. : Yes, for Salary.
Tax : PAY CASH HANDLING TAX!
10) Qus.: Where are you taking your client for Lunch & Dinner?
Ans. : Hotel
Tax : PAY FOOD & ENTERTAINMENT TAX!
11) Qus.: Are you going Out of Stationfor Business?
Ans. : Yes
Tax : PAY FRINGE BENEFIT TAX!
12) Qus.: Have you taken or given any Service/s?
Ans. : Yes
Tax : PAY SERVICE TAX!
13) Qus.: How come you got such a Big Amount?
Ans. : Gift on birthday.
Tax : PAY GIFT TAX!
14) Qus.: Do you have any Wealth?
Ans. : Yes
Tax : PAY WEALTH TAX!
15) Qus.: To reduce Tension, for entertainment, where are you going?
Ans. : Cinema or Resort.
Tax : PAY ENTERTAINMENT TAX!
16) Qus.: Have you purchased Home : Yes
Tax : PAY STAMP DUTY & REGISTRATION FEE !
17) Qus.: How you Travel?
Ans. : Bus
Tax : PAY SURCHARGE!
18) Qus.: Any Additional Tax?
Ans. : Yes
Tax : PAY EDUCATIONAL, ADDITIONAL EDUCATIONAL & SURCHARGE ON ALL THE CENTRAL GOVT.'s TAX !!!
19) Qus.: Delayed any time Paying AnyTax?
Ans. : Yes
Tax : PAY INTEREST & PENALTY!
20) INDIAN :: can i die now?