Monday, April 2, 2012


आर्य चाणक्य और चाणक्यनीती

आचार्य चाणक्य एक ऐसी महान विभूति थे,
जिन्होंने अपनी विद्वत्ता और क्षमताओं के
बल पर भारतीय इतिहास
की धारा को बदल दिया। मौर्य
साम्राज्य के संस्थापक चाणक्य कुशल
राजनीतिज्ञ, चतुर कूटनीतिज्ञ, प्रकांड
अर्थशास्त्री के रूप में भी विश्वविख्यात
हुए। इतनी सदियाँ गुजरने के बाद आज
भी यदि चाणक्य के द्वारा बताए गए
सिद्धांत ‍और नीतियाँ प्रासंगिक हैं
तो मात्र इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने
गहन अध्ययन, चिंतन और जीवानानुभवों से
अर्जित अमूल्य ज्ञान को, पूरी तरह
नि:स्वार्थ होकर मानवीय कल्याण के
उद्देश्य से अभिव्यक्त किया।
वर्तमान दौर की सामाजिक संरचना,
भूमंडलीकृत अर्थव्यवस्था और शासन-
प्रशासन को सुचारू ढंग से बताई
गई ‍नीतियाँ और सूत्र अत्यधिक कारगर
सिद्ध हो सकते हैं। चाणक्य नीति के
द्वितीय अध्याय से यहाँ प्रस्तुत हैं कुछ अंश
-
1. जिस प्रकार सभी पर्वतों पर
मणि नहीं मिलती, सभी हाथियों के मस्तक
में मोती उत्पन्न नहीं होता, सभी वनों में
चंदन का वृक्ष नहीं होता, उसी प्रकार
सज्जन पुरुष सभी जगहों पर नहीं मिलते हैं।
2. झूठ बोलना, उतावलापन दिखाना,
दुस्साहस करना, छल-कपट करना,
मूर्खतापूर्ण कार्य करना, लोभ करना,
अपवित्रता और निर्दयता - ये
सभी स्त्रियों के स्वाभाविक दोष हैं।
चाणक्य उपर्युक्त दोषों को
स्त्रियों का स्वाभाविक गुण मानते हैं।
हालाँकि वर्तमान दौर की शिक्षित
स्त्रियों में इन
दोषों का होना सही नहीं कहा जा सकता
है।
3. भोजन के लिए अच्छे
पदार्थों का उपलब्ध होना, उन्हें पचाने
की शक्ति का होना, सुंदर स्त्री के साथ
संसर्ग के लिए कामशक्ति का होना, प्रचुर
धन के साथ-साथ धन देने की इच्छा होना।
ये सभी सुख मनुष्य को बहुत कठिनता से
प्राप्त होते हैं।
4. चाणक्य कहते हैं कि जिस
व्यक्ति का पुत्र उसके नियंत्रण में
रहता है, जिसकी पत्नी आज्ञा के अनुसार
आचरण करती है और जो व्यक्ति अपने कमाए
धन से पूरी तरह संतुष्ट रहता है। ऐसे
मनुष्य के लिए यह संसार ही स्वर्ग के
समान है।
5. चाणक्य का मानना है
कि वही गृहस्थी सुखी है, जिसकी संतान
उनकी आज्ञा का पालन करती है।
पिता का भी कर्तव्य है कि वह
पुत्रों का पालन-पोषण अच्छी तरह से करे।
इसी प्रकार ऐसे व्यक्ति को मित्र
नहीं कहा जा सकता है, जिस पर विश्वास
नहीं किया जा सके और ऐसी पत्नी व्यर्थ
है जिससे किसी प्रकार का सुख प्राप्त न
हो।
6. जो मित्र आपके सामने चिकनी-
चुपड़ी बातें करता हो और पीठ पीछे आपके
कार्य को बिगाड़ देता हो, उसे त्याग देने
में ही भलाई है। चाणक्य कहते हैं कि वह उस
बर्तन के समान है, जिसके ऊपर के हिस्से में
दूध लगा है परंतु अंदर विष भरा हुआ
होता है।
7. चाणक्य कहते हैं
कि जो व्यक्ति अच्छा मित्र नहीं है उस
पर तो विश्वास नहीं करना चाहिए, परंतु
इसके साथ ही अच्छे मित्र के संबंद में
भी पूरा विश्वास नहीं करना चाहिए,
क्योंकि यदि वह नाराज हो गया तो आपके
सारे भेद खोल सकता है। अत:
सावधानी अत्यंत आवश्यक है।
8. चाणक्य का मानना है
कि व्यक्ति को कभी अपने मन का भेद
नहीं खोलना चाहिए। उसे जो भी कार्य
करना है, उसे अपने मन में रखे और
पूरी तन्मयता के साथ समय आने पर उसे
पूरा करना चाहिए।
9. चाणक्य का कहना है कि मूर्खता के
समान यौवन भी दुखदायी होता है
क्योंकि जवानी में व्यक्ति कामवासना के
आवेग में कोई भी मूर्खतापूर्ण कार्य कर
सकता है। परंतु इनसे भी अधिक कष्टदायक
है दूसरों पर आश्रित रहना।
10. चाणक्य कहते हैं कि बचपन में संतान
को जैसी शिक्षा दी जाती है,
उनका विकास उसी प्रकार होता है।
इसलिए माता-पिता का कर्तव्य है कि वे
उन्हें ऐसे मार्ग पर चलाएँ, जिससे उनमें
उत्तम चरित्र का विकास
हो क्योंकि गुणी व्यक्तियों से ही कुल
की शोभा बढ़ती है।
11. वे माता-पिता अपने बच्चों के लिए
शत्रु के समान हैं, जिन्होंने
बच्चों को ‍अच्छी शिक्षा नहीं दी।
क्योंकि अनपढ़ बालक का विद्वानों के
समूह में उसी प्रकार अपमान होता है जैसे
हंसों के झुंड में बगुले की स्थिति होती है।
शिक्षा विहीन मनुष्य बिना पूँछ के
जानवर जैसा होता है, इसलिए माता-
पिता का कर्तव्य है कि वे
बच्चों को ऐसी शिक्षा दें जिससे वे समाज
को सुशोभित करें।
12. चाणक्य कहते हैं कि अधिक लाड़ प्यार
करने से बच्चों में अनेक दोष उत्पन्न
हो जाते हैं। इसलिए यदि वे कोई गलत
काम करते हैं तो उसे नजरअंदाज करके लाड़-
प्यार करना उचित नहीं है। बच्चे
को डाँटना भी आवश्यक है।
13. शिक्षा और अध्ययन
की महत्ता बताते हुए चाणक्य कहते हैं
कि मनुष्य का जन्म बहुत सौभाग्य से
मिलता है, इसलिए हमें अपने अधिकाधिक
समय का वेदादि शास्त्रों के अध्ययन में
तथा दान जैसे अच्छे कार्यों में ही सदुपयोग
करना चाहिए।
14. जिस प्रकार पत्नी के वियोग का दुख,
अपने भाई-बंधुओं से प्राप्त अपमान का दुख
असहनीय होता है, उसी प्रकार कर्ज से
दबा व्यक्ति भी हर समय दुखी रहता है।
दुष्ट राजा की सेवा में रहने वाला नौकर
भी दुखी रहता है।
निर्धनता का अभिशाप भी मनुष्य
कभी नहीं भुला पाता। इनसे
व्यक्ति की आत्मा अंदर ही अंदर
जलती रहती है।
15. चाणक्य के अनुसार नदी के किनारे
स्थित वृक्षों का जीवन अनिश्चित
होता है, क्योंकि नदियाँ बाढ़ के समय
अपने किनारे के पेड़ों को उजाड़ देती हैं।
इसी प्रकार दूसरे के घरों में रहने
वाली स्त्री भी किसी समय पतन के मार्ग
पर जा सकती है। इसी तरह जिस राजा के
पास अच्छी सलाह देने वाले
मंत्री नहीं होते, वह भी बहुत समय तक
सुरक्षित नहीं रह सकता। इसमें
जरा भी संदेह नहीं करना चाहिए।
16. ब्राह्मणों का बल विद्या है, राजाओं
का बल उनकी सेना है, वैश्यों का बल
उनका धन है और शूद्रों का बल
दूसरों की सेवा करना है।
ब्राह्मणों का कर्तव्य है कि वे
विद्या ग्रहण करें। राजा का कर्तव्य है
कि वे सैनिकों द्वारा अपने बल को बढ़ाते
रहें। वैश्यों का कर्तव्य है कि वे व्यापार
द्वारा धन बढ़ाएँ, शूद्रों का कर्तव्य
श्रेष्ठ लोगों की सेवा करना है।
17. चाणक्य कहते हैं कि जिस तरह
वेश्या धन के समाप्त होने पर पुरुष से मुँह
मोड़ लेती है। उसी तरह जब
राजा शक्तिहीन हो जाता है
तो प्रजा उसका साथ छोड़ देती है।
इसी प्रकार वृक्षों पर रहने वाले
पक्षी भी तभी तक किसी वृक्ष पर
बसेरा रखते हैं, जब तक वहाँ से उन्हें फल
प्राप्त होते रहते हैं। अतिथि का जब
पूरा स्वागत-सत्कार कर दिया जाता है
तो वह भी उस घर को छोड़ देता है।
18. बुरे चरित्र वाले, अकारण
दूसरों को हानि पहुँचाने वाले तथा अशुद्ध
स्थान पर रहने वाले व्यक्ति के साथ
जो पुरुष मित्रता करता है, वह शीघ्र
ही नष्ट हो जाता है। आचार्य चाणक्य
का कहना है मनुष्य को कुसंगति से
बचना चाहिए। वे कहते हैं कि मनुष्य
की भलाई इसी में है कि वह
जितनी जल्दी हो सके, दुष्ट
व्यक्ति का साथ छोड़ दे।
19. चाणक्य कहते हैं कि मित्रता,
बराबरी वाले व्यक्तियों में
ही करना ठीक रहता है।
सरकारी नौकरी सर्वोत्तम होती है और
अच्छे व्यापार के लिए व्यवहारकुशल
होना आवश्यक है। इसी तरह सुंदर व सुशील
स्त्री घर में ही शोभा देती ह

बचपन का ज्ञान

बचपन में एक संस्कृत का श्लोक पड़ते थे:

शैले शैले न माणिकयम, मोक्तिकम न गजे गजे |
सज्जनम ही न सर्वत्रे, चंदनम ना वने वने ||

यानी हर पर्वत पर मणी नहीं मिलती | हर हाथी के मस्तक में मोती नहीं मिलता | हर जंगल में चन्दन का पेड़ नहीं मिलता और हर जगह संत जन नहीं मिलते | ये तो प्रकृति का विधान है कि हर असली चीज़ के पीछे दस नकली चीज़ पहले बन जाती हैं | आज कितने कालेज खुल रहे हैं जो नकली डिग्रियां दे रहे हैं पर आई आई टी और आई आई एम् जैसे स्कूल भी हैं | जिसको जैसा चाहिए वैसा मिलता है | करोडो में विरला एक आध एक संत होता है बाकी सब भेषधारी होते हैं | हीरा इसलिए कीमती है क्योंकि वह दुर्लभ है और कितने लोग नकली हीरा भी बेचते हैं पर फिर भी लोग असली हीरा खरीदना बंद नहीं कर देते |

गुरु का महत्त्व ज़िन्दगी के हर पहलू में रहा है और रहेगा | बचपन में माँ गुरु होती है जो चलना-फिरना, खाना-पीना सिखाती है | बाप बच्चे को घर से बाहर ले जाकर दुनिया के तौर-तरीके सिखाता है | स्कूल में अध्यापक और किताबें गुरु का रूप लेती हैं | कार्य के स्थान पर हमारे वरिष्ठ साथी हमारे गुरु बनते हैं | अगर विदेश जाना हो और अगर साथ में एक अनुभवी मार्गदर्शक ले लें तो मार्ग सहज हो जाता है | और रूहानियत का मार्ग तो बहुत जटिल है इसमें तो बिना गुरु के एक कदम भी इनसान आगे नहीं चल सकता है | पुराणों और वेदों में गुरु का महत्व बहुत बताया गया है | गुरुवाणी तो यह कहती है - बिन गुरु कोई न उतरस पार प्रभु ऐसी बनत बनायी है | फिर यह कहती है कि अगर बिना गुरु के अपने बलबूते पर मालिक मिलता होता तो अभी तक हम झक क्यों मार रहे हैं, क्यों नहीं अभी तक मालिक को प्राप्त किया ? - आपण कीजे जो मिले, तो बिछड़ क्यों रोवे |

Thursday, March 22, 2012

कबीर की स्पष्टवादिता तथा उनके ऊँचे रूहानी सन्देश का ज़बाब न तो बनारस के पंडितों के पास था और न ही कट्टर शरीयत के कैदी मुल्लाओं के पास | कबीर का उपदेश लोगों को रूढ़ीवाद और धार्मिक रीति-रिवाजों से हटा कर प्रभु की अंतर्मुख आराधना की ओर प्रेरित करने के लिए था | इससे पुरोहितों और मुल्लाओं की रोजी-रोटी पर असर पड़ने लगा | उन्होनें कबीर को सताने में कोई कसर न छोडी | परन्तु सन्त अपने सन्देश को हमेशा स्पष्ट रूप में बिना किसी डर या संकोच के समझाते हैं | कबीर जब विचलित न हुए तो उन्होनें राज्य की शरण ली | परन्तु बनारस का राजा खुद कबीर जी का प्रसंशक था और माना जाता है कि उसने कबीर से गुरु-मन्त्र भी लिया था | उससे कबीर को विरोधियों को कोई मदद नहीं मिली |

There was no answer to the clear and enlightened spiritual message of Kabir by neither the orthodox pundits (Hindu priests) nor the conservative ritualistic Mullahs (Muslim priests). The message of Kabir was directed to move people from outward religious practices to inward meditation of Lord. This started effecting the egos and livelihood of conservative priests whose interest was more served by ignorance of the masses. They left no opportunity to harass Kabir. But Saints remain fearless and teach their spiritual message without any fear or hesitation. When Kabir did not perturb then they took shelter of the state. But King of Benaras was a great devotee of Kabir and took initiation from him so they did not get any help from him.

In the end of fifteenth century, Sultan Lodhi came to Benaras. It is said that he committed lot of atrocities on Kabir under the influence of conservative pandits and mullahs. After complaints by them, he called Kabir to his court. Kabir raised his hand in salutation as is done while wishing ordinary people and not to a royal person like the king. Qazee asked Kabir that why he has not given royal salute to king Sikander Lodhi. Kabir replied that he knows only one King, the Lord and he bows only to Him. Qazee had no reply to this as Islam tells that a real muslim should bow his head only to the Almighty and no one else.

पंद्रहवीं शताब्दी के अंत में सुलतान सिकंदर लोदी बनारस आया | कहते हैं कि मुल्लाओं और पंडितों के प्रभाव में उसने कबीर पर कई ज़ुल्म किये | काजी और पंडितों की शिकायत पर सुलतान ने कबीर को अपने दरबार में बुलाया | कबीर ने हाथ उठाकर सुलतान को सलाम किया, जैसा कि आम लोगों के साथ किया जाता है | काजी के यह पूछने पर कि कबीर ने शाहंशाह सिकंदर लोदी को सिर झुका कर क्यों आदाब नहीं किया, कबीर ने ज़बाब दिया कि वे एक ही शाहंशाह को जानते है और उसी को सिर झुकाते हैं | काजी के पास इसका कोई उत्तर नहीं था, क्योंकि इस्लाम के अनुसार सच्चे मुसलमान को चाहिये कि वो एक खुदा के सिवाय और किसी के आगे सिर न झुकाये |

Qazee put another charge on Kabir that he tells that Ram of Hindus and Khuda of Muslims are one and the only one entity, the Lord. In one of his famous book “Tareekh-e-Firishta”, medieval historian writes that Sikander Lodhi had already sentenced one Brahmin named as Bodhan to death for telling that Ram and Khuda are one and the same thing. Kabit said, “The power which resides in everyone is neither hindu nor muslim. The Almghty Lord is present in everyone’s heart. One should search Him within his heart. This One Power is the sustainer of all actions of hindus and muslims. But people fight unnecessary on His name without searching the reality.”


काजी ने दूसरा इलज़ाम लगाया कि कबीर हिन्दुओं के राम और मुसलमानों खुदा को एक बताते हैं | अपनी प्रसिद्द पुस्तक तारीख-ए-फिरिश्ता में मध्यकालीन इतिहासकार लिखता है कि राम और खुदा को एक बताने के जुर्म में सिकन्दर लोदी ने बोधन नामक एक ब्राह्मण को मौत की सज़ा दी थी | इस पर कबीर ने कहा, "जो ताकत इंसान के शरीर में बैठकर बोल रही रही है वह न हिन्दू है न मुसलमान | वह परवरदिगार हर घट में मौजूद है | उसको अपने घट में तलाश करो | वह एक ही हिन्दू और मुसलमान दोनों का कर्ता है | पर लोग उसका भेद पाने की बजाय उसके नाम पर आपस में झगड़ते हैं |"

Pundits complained that Kabir is from lower caste not authorized to speak on spiritual matters as only Brahmins are authorized to conduct spiritual matters. He criticizes about the temple, idols and Hindu rituals. Qazee alleged that Kabir speaks against Haz, Qaba and Rozas (Fasting in month of Ramzan) and thus is enemy of Islam and an infidel (Kafir). The sultan face reddened with anger. He told Kabir that he should apologize for these words or else get ready for punishment. But Kabir was fearless and firm. He refused to apologize as it was no crime to speak spiritual truth and worship God in proper manner.


पंडितों ने आरोप लगाया कि एक नीची जाति का होते हुए भी कबीर हिन्दुओं के मंदिरों, मूर्तियों तथा पूजा-पाठ की निन्दा करता है | काजी ने कहा कि कबीर हज, काबा और रोज़े के खिलाफ बोलता है; वह मज़हब का दुश्मन है, काफिर है | सुलतान का चेहरा गुस्से से तमतमा उठा | उसने कबीर से कहा कि या तो वह अपनी बातों के लिए माफी मांगे या सजा के लिए तैयार हो जाये | पर कबीर निडर और निश्चिन्त थे | उनके चेहरे पर न कोइ शिकन थी न भय के भाव | उन्होनें माफी मांगने से इनकार कर दिया क्योंकि प्रभु की भक्ति करना या रूहानियत की हकीकत बयान करना कोई जुर्म नहीं है |

Now in those times, Muslim rulers ruled with help of mullahs filled with religious orthodoxies and brutality and their answer to opposition to their views was the use of force – the sword. Mulaah immediately cried, “Laahol-Wila-Quvvat (A great crime).” Sultan ordered that Kabir should be drowned by force in the river. Kabir prayed, “O Lord! I always want your shelter. But this world considers the lover of God as their enemy. You are my shelter in life and death.” (Anantdas, Kabir ki parichayee, Parichayee Sahitya, Page 44)


अब मुस्लिम शासकों में कट्टरता और धर्मान्ध उनके दरबार में बैठे मुल्लाओं के हाथ में होती थी और उनकी एक-मात्र दलील तलवार होती थी | मुल्ला एक दम चिल्ला पड़े, "लाहोल-विला-कुव्वत" | सुल्तान ने हुक्म दिया कि कबीर को नदी में डुबो दिया जाये | कबीर ने कहा, "हे प्रभु, मैं हमेशा तेरी शरण चाहता हूँ | लेकिन दुनिया तेरे भक्तों को अपना दुश्मन मानती है | जीवन और मरण में तू ही मेरा सहारा है |" (अनंतदास, कबीर की परिचयी, परिचयी साहित्य, प्र. ४४ )

Kabir’s hands and feet were tied with iron chainsand he was put in the centre of river. But it is told that the waves broke the chains and with their force carried Kabir to the river shore. Qazee and pundits spoke in same language, “O King! This is all trick of Kabir, he is a magician also. “But Kabir was immersed in love of the Lord and said, “O Lord! There is no one in the world with me except You. You are my caretaker both in land and water. This reality is registered in Guru Granth Sahib like this:

कबीर के हाथ-पैर ज़ंजीर से बाँध दिए गए और उन्हें नदी के बीच में जाकर डाल दिया | परन्तु कहा जाता है कि लहरों नें ज़ंजीर को तोड़ दिया और कबीर को अपने उछाल से नदी के तट पर पहुँचा दिया | काजी और पंडित एक-स्वर में बोले, "शाहंशाह. यह सब कबीर का छल है, क्योंकि यह जादूगर भी है |" परन्तु कबीर प्रभु के प्रेम में लीन थे, बोले "हे प्रभु, संसार में मेरा कोई संगी और साथी नहीं है | जल और थल में तू ही मेरा रखवाला है |" श्री आदि ग्रन्थ में सम्मिलित एक पद में कबीर कहते हैं:

गंग गुसाइनि गहिर ग्मभीर ॥
जंजीर बांधि करि खरे कबीर ॥१॥
मनु न डिगै तनु काहे कउ डराइ ॥
चरन कमल चितु रहिओ समाइ ॥ रहाउ ॥
गंगा की लहरि मेरी टुटी जंजीर ॥
म्रिगछाला पर बैठे कबीर ॥२॥
कहि क्मबीर कोऊ संग न साथ ॥
जल थल राखन है रघुनाथ ॥३॥१०॥१८॥ (SGGS 1162)

The mother Ganges is deep and profound. Tied up in chains, they took Kabeer there. My mind was not shaken; why should my body be afraid? My consciousness remained immersed in the Lotus Feet of the Lord. The waves of the Ganges broke the chains, and Kabeer was seated on a deer skin. Says Kabeer, I have no friend or companion. On the water, and on the land, the Lord is my Protector.

Now Sultan thought in his mind that even though these religious fools may say anything against Kabir but Kabir is really a great man. If I ask these Mullahs whether they would be able to repeat Kabir’s feat then no one will be able to do that. But on those times, Muslim king ruled with support of mullahs and sword and it was difficult to restrain from following their dictates as they may conspire with their kith and kin to usurp the kingdom and kill the ruling king. Thus against his wishes, he ordered that Kabir should be trampled under the feet of rogue elephant. The elephant driver tried three times but the elephant bowed Kabir and did not move to kill Kabir even when the elephant was hit with ankush (iron road) on his head . How could he have trampled Kabir as per words of Kabir – God resides in him also.


अब सुल्तान में मन में ये तो आया कि ये मुल्ला कुछ भी कहें, ये कबीर कोई पहुँची हुई चीज़ है | अगर मैं इन मुल्लाओं से ही कहूं कि तुम में से कोई इस तरह से नदी से बच कर दिखाए तो इनमें से कोई भी नहीं कर पायेगा | पर उस वक़्त मुसलमान शासक का राज सिर्फ मुल्लाओं और तलवार पर चलता था क्योंकि ये मुल्ला उनके किसी फरमान की तामील न होने पर सुल्तान के किसी भाई-भतीजे को ही उकसाकर सुल्तान को मारने के षड्यंत्र रच देते थे | इसलिए मन में अन्दर न मानते हुए भी उसने आदेश दिया कि कबीर को मस्त हाथी के सामने डाल दिया जाये | महावत ने बहुत कोशिश की कि हाथी पैर बड़ा कर कबीर को कुचल दे, परन्तु अंकुश की चोटों के बाबजूद हाथी अपने स्थान पर अड़ा रहा | वह प्रभु के प्रेमी को कैसे कुचल सकता था. क्योंकि, कबीर के शब्दों में उसके ह्रदय में भी परमात्मा निवास करता है :

भुजा बांधि भिला करि डारिओ ॥
हसती क्रोपि मूंड महि मारिओ ॥
हसति भागि कै चीसा मारै ॥
इआ मूरति कै हउ बलिहारै ॥१॥
आहि मेरे ठाकुर तुमरा जोरु ॥
काजी बकिबो हसती तोरु ॥१॥ रहाउ ॥
रे महावत तुझु डारउ काटि ॥
इसहि तुरावहु घालहु साटि ॥
वा कै रिदै बसै भगवानु ॥२॥
हसति न तोरै धरै धिआनु ॥
किआ अपराधु संत है कीन्हा ॥
बांधि पोट कुंचर कउ दीन्हा ॥
कुंचरु पोट लै लै नमसकारै ॥
बूझी नही काजी अंधिआरै ॥३॥
तीनि बार पतीआ भरि लीना ॥
मन कठोरु अजहू न पतीना ॥
कहि कबीर हमरा गोबिंदु ॥
चउथे पद महि जन की जिंदु ॥४॥१॥४॥


They tied my arms, bundled me up, and threw me before an elephant. The elephant driver struck him on the head, and infuriated him. But the elephant ran away, trumpeting, I am a sacrifice to this image of the Lord". O my Lord and Master, You are my strength. The Qazi shouted at the driver to drive the elephant on. He yelled out, "O driver, I shall cut you into pieces. Hit him, and drive him on! But the elephant did not move; instead, he began to meditate. The Lord God abides within his mind. What sin has this Saint committed, that you have made him into a bundle and thrown him before the elephant? Lifting up the bundle, the elephant bows down before it. The Qazi could not understand it; he was blind. Three times, he tried to do it. Even then, his hardened mind was not satisfied. Says Kabeer, such is my Lord and Master. The soul of His humble servant dwells in the fourth state. (SGGS 870)

Then Kabir was thrown in burning pyre but Kabir came safely out of it. As per Priyadas, his face was radiating with divine brilliance.

Now when Mullahs does such type of acts then they paln to gather large crowds so that people may also learn lesson with fear. But contrary happened as they were mesmerized by Kabir’s greatness. Now Sikander Lodhi realized that something wrong is being done and Kabir is really a spiritually enlightened person. He looked towards Qazee and priests but they were too much shocked to speak. Sultan ordered to free Kabir and got up from his throne and came near Kabir. There was sign of mercy and compassion in eyes of Kabir. The eyes of Sultan bowed down and there was feelings of apology and remorse in them. Finally he said to Kabir, “I was not aware of your greatness. You are a very enlightened person and saint of high cadre. I would request you to pardon me.”

इसके बाद कबीर को जलती चिता में फैंका गया, परन्तु उसमें से भी कबीर सकुशल निकल आये | प्रियादास के अनुसार उनका मुख अनुपम तेज़ से चमक रहा था |

अब मुल्ला जब इस तरह के काम करते हैं तो बड़ी भीड़ इकठ्ठा कर के रखते हैं जिससे बाकी जनता भी दहशत में आये | पर हुआ उल्टा और उपस्थित जन-समूह स्तब्ध सा खडा यह सब देख रहा था | अब तो सिकन्दर लोधी को लग गया कि वह कुछ गलत कर रहा है और यह कबीर कोई बहुत ही पहुँची हुई शख्सियत है | उसने काजी और पुरोहितों की तरफ देखा | वे खामोश थे | सुल्तान ने कबीर के बंधनों को खोलने का हुक्म दिया और उठ कर कबीर के पास आया | कबीर की द्र्ष्टि में करुणा और दया थी | सुलतान की नज़र झुक गयी, उसके चेहरे पर दुःख और पश्चात्ताप के भाव थे | आखिर वह बोला, " मुझे आपकी अजमत (महानता) का पता न था | आप एक ऊँचे दर्जे के फकीर हैं, खुदा के बन्दे हैं | मुझे माफ़ कर दें |

With head bowed and eyes lowered, Sultan was standing in front of Kabir like a ordinary culprit. With a merciful smile, Kabir said, “It is not your fault. It was Lord’s will. He does what he wills. Sultan ! raise your head and forget what happened in past. God is ocean of grace and love. He gives importance to real love than ritualistic conduct. The real repenting is always regarded in the court of Lord. Do not worry, God will pardon you.”

सर झुकाए, नज़र नीची किये सुलतान कबीर के आगे एक साधारण अपराधी की तरह खडा था | एक दयापूर्ण मुस्कान के साथ कबीर ने कहा, "तुम्हारा कोई दोष नहीं | खुदा को यही मंज़ूर था | जो वह ठीक समझता है, वही करता है | सुलतान सिर उठाओ, जो हो चुका उसे भूल जाओ | खुदा रहम और प्यार का दरिया है | वह शरियत से ज्यादा हकीकत को तरजीह देता है | सच्चा पछतावा करने वालों की उसके दरबार में कद्र होती है | फिक्र न करो, वह तुम्हे माफ़ करेगा |”

Sultan was really amazed. There were no signs of anger on Kabir’s face and no sign of bitterness in his words. There was no sign of hardfeelings like other saints in Kabir’s heart for his critics or torturers. He pardoned Sultan. Kabir was very compassionate and tender-hearted and in his words-Only saints can play the game of compassion and pardon.


It is said that Sikander Lodhi offered to gift money and land to Kabir but Kabir refused to accept it.


सुलतान हैरान खड़ा था | कबीर के मुख पर नाराजगी के कोई चिन्ह न थे, उनके वचनों में कोई कडवाहट नहीं थी | सभी सन्तों की तरह कबीर के ह्रदय में भी अपने निंदकों और सतानों वालों के लिए कोई द्वेष नहीं था | उन्होनें सुलतान को क्षमा कर दिया था | कबीर कोमल ह्रदय और दयालु थे और उनके ही शब्दों में क्षमा ही वह खेल है जिसे सन्त ही खेल सकते हैं - 'छिमा साध का खेल है' | (कबीर साखी संग्रह प्र. १२२)

कहते हैं कि सिकन्दर लोदी ने कबीर को धन और ज़मीन भेंट करना चाहा, किन्तु कबीर ने स्वीकार नहीं किया |