Tuesday, August 2, 2011

आर्थिक सलाहकार परिषद की मुख्य बातें

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की 2011-12 की आर्थिक समीक्षा की मुख्य बातें इस प्रकार हैं-
- वर्ष 2011-12 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 8. 2 फ़ीसद किया गया जो पहले नौ फ़ीसद था.
- औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर घटकर 7. 1 फ़ीसद होगी जो पिछले साल 7. 9 फ़ीसद थी.
- कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 6. 6 फ़ीसद से घटकर तीन फ़ीसद रहने का अनुमान.
- मुद्रास्फ़ीति अक्तूबर 2011 तक नौ फ़ीसद रहेगी
- साल के अंत में मुद्रास्फ़ीति 6. 5 रहेगी
- मुद्रास्फ़ीति की दर घटने तक रिजर्व बैंक अपनी मौद्रिक नीति को सख्त रखेगा
- राजकोषीय घाटे का लक्ष्य महत्वपूर्ण चुनौती रहेगा
- चालू खाता घाटा 54 अरब डालर सकल घरेलू उत्पाद का 2. 7 फ़ीसद रहने का अनुमान है.
- प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 35 अरब डालर रहेगा जबकि वित्त वर्ष 2011 में यह 23. 4 अरब डालर था.
- विदेशी संस्थागत निवेश 14 अरब डालर का होगा जो पिछले साल 30 अरब डालर रहा था
-कोयले की उपलब्धता, भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण संबंधी अनुमति और बिजली की दर जैसे मसले से निपटने के लिए कदम उठाने की जरूरत है

पद्मनाभस्वामी मंदिर के पास लगी आग की जांच शुरू

तिरूवनंतपुरम : अपार संपत्ति को लेकर चर्चा में आए मशहूर श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के पास कल रात लगी आग की जांच शुरू कर दी गयी है.
आग के कारण एक दुकान जल गयी थी. जिलाधिकारी पी एम फ़्रांसिस ने दुर्घटना स्थल का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘ हम अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. लेकिन अब तक मिले तथ्यों के अनुसार इसमें कुछ रहस्य है.’’
फ़ारेंसिक विशेषज्ञों ने उस क्षेत्र का दौरा किया और वैज्ञानिक विश्लेषण के लिए नमूने एकत्र किए. शुरू में कहा गया था कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी लेकिन बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि जली दुकान में बिजली का कनेक्शन नहीं था. उल्लेखनीय है कि उस क्षेत्र में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं.
मुख्यमंत्री ओमेन चांडी ने कहा कि जिलाधिकारी की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी

चीन पर पाक आतंकियों के हमले, गोपनीय यात्रा पर पाशा

अमेरिका के साथ बिगडते संबंधों के बीच आईएसआई प्रमुख पाशा चीन की गोपनीय यात्रा पर गये हैं. आईएसआई प्रमुख की चीन यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब इस्लामाबाद में सीआईए के स्टेशन प्रमुख अचानक पाकिस्तान छोड़ कर चले गए हैं. इसके अलावा चीन ने अशांत शिनजियांग में हुए एक विस्फ़ोट के लिए पाक आतंकवादी हमलवरों को जिम्मेदार ठहराया है.
बीजिंगः आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा चीन की गोपनीय यात्रा पर गए हैं. समझा जा रहा है कि अमेरिका के साथ बिगड़ते सैन्य और खुफ़िया संबंधों के बीच पाकिस्तान अमेरिका पर अपनी निर्भरता कम करना चाहता है और इसीलिए पाशा की यह यात्रा हो रही है. दूसरी तरफ चीन ने आज आरोप लगाया कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शिविरों में प्रशिक्षण प्राप्त आतंकवादियों ने संकटग्रस्त शिनजियांग प्रांत में हमले किये, जिससे गत दो दिन से जारी हिंसक घटनाओं में कथित आतंकवादियों सहित 25 लोग मारे गए. शनिवार को हिंसक हमले में नौ लोगों की मौत होने के बाद कल रात हुए एक अन्य हमले में पांच संदिग्ध आतंकवादियों सहित 11 अन्य लोगों की मौत हो गई.
काश्गर नगर पालिका सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान में प्रशिक्षित ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआईएम) के आतंकवादी इस हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं. संवाद समिति शिन्हुआ ने काश्गर नगर पालिका की ओर से जारी बयान के हवाले से कहा गया है, चीन के पश्चिमी शिनजियांग प्रांत में सप्ताहांत हुए हमले के पीछे विदेशी जमीन पर स्थित आतंकवादी शिविरों में प्रशिक्षित आतंकवादियों के नेतृत्व में धार्मिक अतिवादियों का हाथ है.
बयान में कहा गया है, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि हमलावर समूहों का नेतृत्व करने वाले ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट आतंकवादियों ने शिनजियांग प्रांत में हिंसक गतिविधि के लिए प्रवेश से पहले विस्फ़ोटक बनाने और हथियार चलाने का प्रशिक्षण पाकिस्तान में प्राप्त किया था.
प्रांतीय राजधानी उरुम्की में वर्ष 2009 में भारी हिंसा हुई थी जिसमें 200 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद चीन ने उईगर मुस्लिम अलगाववादियों के खिलाफ़ कार्रवाई की. गत 18 जुलाई को 14 दंगाइयों की ओर से शिनजियांग प्रांत के होतान शहर में कथित रूप से एक पुलिस थाने पर उस हमले की घटना के बाद हुए हैं, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. मारे गए लोगों में एक पुलिस अधिकारी, एक सुरक्षा गार्ड, महिला और एक किशोरी शामिल थी.
संभवत यह पहली बार है जब चीन ने ईटीआईएम शिविरों का उल्लेख करते हुए अपने सहयोगी पाकिस्तान पर उंगली उठायी है. झिंजियांग प्रांत की सीमाएं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से लगी हुई हैं. चीन के काश्गर शहर से होकर पाकिस्तान और चीन के बीच काफ़ी व्यापार होता है. कश्गर शहर में कल शाम चार बजे आतंकवादियों का एक समूह रेस्त्रां में घुस गया और वहां आग लगाने से पहले रेस्त्रां के मालिक और बैरे की हत्या कर दी. कल रेस्त्रां पर हमले के बाद कई राहगीरों को दहशत में इधर उधर भागते देखा गया. इस बीच एक ही दिन हुई हिंसा की दूसरी घटना से निपटने के लिए पुलिस की कार, दमकल वाहन और एंबुलेंस वहां पहुंच गई थीं.
बयान में कहा गया है कि आतंकवादी उसके बाद बाहर आये और नागरिकों पर अंधाधुंध हमले कर दिये. इस हमले में छह नागरिकों और पांच आतंकवादी मारे गए. इससे पहले गत शनिवार को हुए एक अन्य हमले में नौ लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने उसके बाद गोलीबारी की जिसमें पांच संदिग्ध मारे गए जबकि चार अन्य को पकड़ लिया गया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों सहित 15 लोग घायल हो गए. क्षेत्रीय जनसम्पर्क विभाग ने एक बयान में कहा गया है कि पुलिस ने उस पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है जहां हिंसा हुई थी. वहीं वहां स्थित वाणिज्यिक क्षेत्र में स्थित सभी दुकानें बंद हैं. पुलिस ने झिंजियांग प्रांत के ओओसस शहर के मुख्य चौराहों और सड़कों पर यातायात नियंत्रण लागू किया है.
पाशा चीन की गोपनीय यात्रा पर
इस्लामाबादः आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा चीन की गोपनीय यात्रा पर गए हैं. समझा जा रहा है कि अमेरिका के साथ बिगड़ते सैन्य और खुफ़िया संबंधों के बीच पाकिस्तान अमेरिका पर अपनी निर्भरता कम करना चाहता है और इसीलिए पाशा की यह यात्रा हो रही है.
एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि इस बात की संभावना है कि पाशा अपनी इस यात्रा के दौरान चीन के साथ ‘व्यापक रणनीतिक वार्ता’ की राह प्रशस्त करें. दो सप्ताह पहले ही पाकिस्तानी सेना के चीफ़ ऑफ़ जनरल स्टाफ़ के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वहीद अरशद चीन की यात्रा पर गए थे.
आईएसआई प्रमुख की चीन यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब इस्लामाबाद में सीआईए के स्टेशन प्रमुख अचानक पाकिस्तान छोड़ कर चले गए हैं. इसके अलावा चीन के अशांत शिनजियांग में हुए एक विस्फ़ोट के लिए पाकिस्तान में प्रशिक्षित इस्लामिक आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है