पद्मनाभस्वामी मंदिर के पास लगी आग की जांच शुरू
तिरूवनंतपुरम : अपार संपत्ति को लेकर चर्चा में आए मशहूर श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के पास कल रात लगी आग की जांच शुरू कर दी गयी है.आग के कारण एक दुकान जल गयी थी. जिलाधिकारी पी एम फ़्रांसिस ने दुर्घटना स्थल का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘ हम अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. लेकिन अब तक मिले तथ्यों के अनुसार इसमें कुछ रहस्य है.’’
फ़ारेंसिक विशेषज्ञों ने उस क्षेत्र का दौरा किया और वैज्ञानिक विश्लेषण के लिए नमूने एकत्र किए. शुरू में कहा गया था कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी लेकिन बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि जली दुकान में बिजली का कनेक्शन नहीं था. उल्लेखनीय है कि उस क्षेत्र में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं.
मुख्यमंत्री ओमेन चांडी ने कहा कि जिलाधिकारी की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी
No comments:
Post a Comment