आर्थिक सलाहकार परिषद की मुख्य बातें
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की 2011-12 की आर्थिक समीक्षा की मुख्य बातें इस प्रकार हैं-- वर्ष 2011-12 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 8. 2 फ़ीसद किया गया जो पहले नौ फ़ीसद था.
- औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर घटकर 7. 1 फ़ीसद होगी जो पिछले साल 7. 9 फ़ीसद थी.
- कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 6. 6 फ़ीसद से घटकर तीन फ़ीसद रहने का अनुमान.
- मुद्रास्फ़ीति अक्तूबर 2011 तक नौ फ़ीसद रहेगी
- साल के अंत में मुद्रास्फ़ीति 6. 5 रहेगी
- मुद्रास्फ़ीति की दर घटने तक रिजर्व बैंक अपनी मौद्रिक नीति को सख्त रखेगा
- राजकोषीय घाटे का लक्ष्य महत्वपूर्ण चुनौती रहेगा
- चालू खाता घाटा 54 अरब डालर सकल घरेलू उत्पाद का 2. 7 फ़ीसद रहने का अनुमान है.
- प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 35 अरब डालर रहेगा जबकि वित्त वर्ष 2011 में यह 23. 4 अरब डालर था.
- विदेशी संस्थागत निवेश 14 अरब डालर का होगा जो पिछले साल 30 अरब डालर रहा था
-कोयले की उपलब्धता, भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण संबंधी अनुमति और बिजली की दर जैसे मसले से निपटने के लिए कदम उठाने की जरूरत है
No comments:
Post a Comment