Tuesday, October 7, 2014

मोदी सरकार का जादू! भारत ने छीनी चीन की 30 साल की बादशाहत -

भारत ने कपास उत्पादन में बरसों से चली आ रही चीन की बादशाहत खत्म कर दी
है। अब वह दुनिया का सबसे ज्यादा कपास बोने वाला देश है। अमरीका ने
गुरूवार को यह जानकारी दी।

यदि अमरीकी कृषि विभाग के तथ्य सही हैंतो वैश्विक कपास बाजार में 30 साल
से चला आ रही चीन का प्रभुत्व समाप्त होने को है। टॉप स्थानों में यह
परिवर्तन चीन में कपास की खेती में कमी व सरकार द्वारा कम सहयोग और भारत
में कपास को लेकर जगी दिलचस्पी के चलते हुआ है। इस साल मानसून में देरी
के बाद भारत में कपास उत्पादन में बढ़ोत्तरी हुई है।

अपनी रिपोर्ट में अमरीका कृषि विभाग ने 2014-15 में भारत का कपास उत्पादन
एक मिलियन बेलस से बढ़ाकर 30 मिलियन 480एलबी बेलस होने की संभावना जताई
है। हालांकि पिछले साल 31 मिलियन बेलस उत्पादन की तुलना में कम होगा।
लेकिन चीन को पीछे छोड़ने के लिए काफी होगा। चीन ने इस साल किसानों से
रिजर्व के रूप में कपास खरीदना बंद कर दिया जिसके चलते कपास उत्पादन को
लेकर बुवाई में कमी आई। साथ ही चीन के टेक्स्टाइल उद्योग में भी गिरावट
दर्ज की गई है। -

No comments:

Post a Comment