सादर ओ३म
एक महत्वपूर्ण जानकारी आपको अग्रेषित की जा रही है. कृपया ध्यान देवें.
-
---------
Subject: *खतरनाक खानपान को जानिए और सभी को बताइए |*
1) अधिकतर चॉकलेट Whey Powder से बनाई जाती हैं|
2) Cheese बनाने की प्रक्रिया में Whey Powder एक सहउत्पाद है| अधिकतर Cheese
भी युवा स्तनधारियों के Rennet से बनाया जाता है| Rennet युवा स्तनधारियों के
पेट में पाया जाने वाला एंजाइमों का एक प्राकृतिक समूह है, जो माँ के दूध को
पचाने के काम आता है| इसका उपयोग Cheese बनाने में होता है| अधिकतर Rennet को
गाय के बछड़े से प्राप्त किया जाता है, क्योंकि उसमे गाय के दूध को पचाने की
बेहतर प्रवृति होती है|
(मित्रों यहाँ Cheese व पनीर में बहुत बड़ा अंतर है, इसे समझें|)
आजकल हम भी बच्चों के मूंह चॉकलेट लगा देते हैं, बिना यह जाने की इसका निर्माण
कैसे होता है?
दरअसल यह सब विदेशी कंपनियों के ग्लैमर युक्त विज्ञापनों का एक षड्यंत्र है|
जिन्हें देखकर अच्छे खासे पढ़े लिखे लोग इनके मोह में ज्यादा पड़ते हैं| आजकल
McDonald, Pizza Hut, Dominos, KFC के खाद्द पदार्थ यहाँ भारत में भी काफी
प्रचलन में हैं| तथाकथित आधुनिक लोग अपना स्टेटस दिखाते हुए इन जगहों पर बड़े
अहंकार से जाते हैं| कॉलेज के छात्र-छात्राएं अपनी Birth Day Party दोस्तों के
साथ यहाँ न मनाएं तो इनकी नाक कट जाती है| वैसे इन पार्टियों में अधिकतर
लडकियां ही होती हैं क्योंकि लड़के तो उस समय बीयर बार में होते हैं| मैंने भी
अपने बहुत से मित्रों व परिचितों को बड़े शौक से इन जगहों पर जाते देखा है,
बिना यह जाने कि ये खाद्द सामग्रियां कैसे बनती हैं?
3) यहाँ जयपुर में ही मांस का व्यापार करने वाले एक व्यक्ति से एक बार पता चला
कि किस प्रकार वे लोग मांस के साथ साथ पशुओं की चर्बी से भी काफी मुनाफा कमाते
हैं| ये लोग चर्बी को काट काट कर कीमा बनाते हैं व बाद में उससे घी व चीज़
बनाते हैं| मैंने पूछा कि इस प्रकार बने घी व चीज़ का सेवन कौन करता है? तो
उसने बताया कि McDonald, Pizza Hut, Dominos आदि इसी घी व चीज़ का उपयोग अपनी
खाद सामग्रियों में करते हैं व वे इसे हमसे भी खरीदते हैं|
4) इसके अलावा सूअर के मांस से सोडियम इनोसिनेट अम्ल का उत्पादन होता है, जिससे
भी खाने पीने की बहुत सी वस्तुएं बनती हैं| सोडियम इनोसिनेट एक प्राकृतिक अम्ल
है जिसे औद्योगिक रूप से सूअर व मछली से प्राप्त किया जाता है| इसका उपयोग
मुख्यत: स्वाद को बढाने में किया जाता है| बाज़ार में मिलने वाले बेबी फ़ूड में
इस अम्ल को उपयोग में लिया जाता है, जबकि १२ सप्ताह से कम आयु के बच्चों के
भोजन में यह अम्ल वर्जित है|
5) इसके अतिरिक्त विभिन्न कंपनियों के आलू चिप्स व नूडल्स में भी यह अम्ल स्वाद
को बढाने के लिए उपयोग में लाया जाता है| नूडल्स के साथ मिलने वाले टेस्ट मेकर
के पैकेट पर इसमें उपयोग में लिए गए पदार्थों के सम्बन्ध में कुछ नहीं लिखा
होता| Maggie कंपनी का तो यह कहना था कि यह हमारी सीक्रेट रेसिपी है| इसे हम
सार्वजनिक नहीं कर सकते|
6) चुइंगम जैसी चीज़ें बनाने के लिए भी सूअर की चर्बी से बने अम्ल का उपयोग
किया जाता है|
इस प्रकार की वस्तुओं को प्राकृतिक रूप से तैयार करना महंगा पड़ता है अत:
इन्हें पशुओं से प्राप्त किया जाता है|
7) Disodium Guanylate (E-627) का उत्पादन सूखी मछलियों व समुद्री सेवार से
किया जाता है, इसका उपयोग ग्लुटामिक अम्ल बनाने में किया जाता है|
8) Dipotassium Guanylate (E-628) का उत्पादन सूखी मछलियों से किया जाता है,
इसका उपयोग स्वाद बढाने में किया जाता है|
9) Calcium Guanylate (E-629) का उत्पादन जानवरों की चर्बी से किया जाता है,
इसका उपयोग भी स्वाद बढाने में किया जाता है|
10) Inocinic Acid (E-630) का उत्पादन सूखी मछलियों से किया जाता है, इसका
उपयोग भी स्वाद बढाने में किया जाता है|
11) Disodium Inocinate (e-631) का उत्पादन सूअर व मछली से किया जाता है, इसका
उपयोग चिप्स, नूडल्स में चिकनाहट देने व स्वाद बढाने में किया जाता है|
12) इन सबके अतिरिक्त शीत प्रदेशों के जानवरों के फ़र के कपडे, जूते आदि भी
बनाए जाते हैं| इसके लिए किसी जानवर के शरीर से चमड़ी को खींच खींच कर निकाला
जाता है व जानवर इसी प्रकार 5-10 घंटे तक खून से लथपथ तडपता रहता है| तब जाकर
मखमल कोट व कपडे तैयार होते हैं और हम फैशन के नाम पर यह पाप पहने मूंह उठाए
घुमते रहते हैं|
यह सब आधुनिकता किस काम की? ये सब हमारे ब्रेनवाश का परिणाम है, जो अंग्रेज़ कर
गए|
- भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग
http://98.130.113.92/Bharat_Ke_Samajik_Evam_Charitrik_Patan_Ka_Shadyantra.mp3
http://98.130.113.92/Sangathan_Ki_Maryada_Evam_Siddhant.mp3
http://98.130.113.92/Bharat_Ka_Swarnim_Atit.mp3
http://98.130.113.92/Bharat_Ki_Vishwa_Ko_Den.mp3
http://98.130.113.92/Aetihaasik_Bhoolen.mp3
http://98.130.113.92/Bharat_Mein_Gulaami_Ki_Nishaaniyan.mp3
http://98.130.113.92/Videshi_Kampaniyon_Ki_Loot_Evam_Swadeshi_Ka_Darshan.mp3
http://98.130.113.92/Mansaahaar_Se_Haaniyan.mp3
http://98.130.113.92/Swadeshi_Se_Swawlambi_Bharat.mp3
http://98.130.113.92/Angrejee_Bhasha_Ki_Gulaami.mp3
http://98.130.113.92/Bharat_Ka_Sanskrutik_Patan.mp3
http://98.130.113.92/Vish_Mukt_Kheti.mp3
http://98.130.113.92/Sanskrut_Bhasha_Ki_Vaigyanikta.mp3
http://98.130.113.92/Vyavastha_Parivartan_Ki_Kranti.mp3
http://98.130.113.92/Antarraashtriya_Sandhiyon_Mein_Phansa_Bharat.mp3
http://98.130.113.92/Maut_Ka_Vyapar.mp3
http://98.130.113.92/Swaasthya_Katha.mp3
http://98.130.113.92/Kheti_Aur_Kisaano_Ki_Gulaami.mp3
http://98.130.113.92/Swiss_Banks_Mein_Bharat_Ki_Loot.mp3
http://98.130.113.92/Bharatiya_Azaadi_Ka_Itihaas.mp3
http://98.130.113.92/Videshi_Vigyapano_Ka_Jhoot.mp3
http://98.130.113.92/Elizabeth_Ki_Bharat_Yaatra_1997.mp3
http://98.130.113.92/Macaulay_Shikshan_Paddhati.mp3
http://98.130.113.92/Udharikaran_Aur_Vaishvikaran.mp3
http://98.130.113.92/Vigyapano_Ka_Baal_Mann_Par_Prabhav.mp3
http://98.130.113.92/Goraksha_Aur_Uska_Mahatv.mp3cc
http://98.130.113.92/Ram_Katha_Naye_Sandarbh_Mein.mp3
http://98.130.113.92/Mahatma_Gandhi_Ko_Shradhanjali.mp3
http://98.130.113.92/Patent_Kaanoon_Aur_Davao_Par_Hamla.mp3
http://98.130.113.92/Patent_Kaanoon_Aur_Davao_Par_Hamla.mp3
http://98.130.113.92/Pokhran_Parikshan_Aur_Arthik_Dighbandhan.mp3
http://98.130.113.92/Bharat_Aur_Europe_Ki_Sanskruti.mp3
http://98.130.113.92/Jan_Gan_Vande_Mataram_ki_kahani.mp3
http://98.130.113.92/Bharat_Aur_Paschimi_Vigyan_Takniki.mp3
http://98.130.113.92/CTBT_Aur_Bharatiya_Asmita.mp3
http://98.130.113.92/Arthvyavastha_Ko_Sudhaarne_Ke_Upaay.mp3
http://98.130.113.92/Arthvyavastha_Ko_Sudhaarne_Ke_Upaay.mp3
http://98.130.113.92/Pratibha_Palaayan_Pune_Engg_College.mp3
http://98.130.113.92/Swadeshi_Andolan_Mein_Ganesh_Utsav_Ka_Mahatva.mp3
http://98.130.113.92/Bharat_Par_Videshi_Aakraman_Kargil_Yuddh.mp3
http://98.130.113.92/Aatankvaad_Aur_Uska_Nivaaran_WTC_Attack.mp3
Bharat Ke Samajik Evam Charitrik Patan Ka Shadyantra
98.130.113.92
Bharat Ke Samajik Evam Charitrik Patan Ka Shadyantra
98.130.113.92
http://www.rajivdixit.com/ - Rajiv Dixit audio and videos lectures.
http://www.bharatswabhimanyatra.com/ - Swami Ramdev's Yatra Videos
http://www.bharatswabhimantrust.org/ - Bharat Swabhiman Official website
No comments:
Post a Comment