" जम्मू -कश्मीर के बारे में सच जानिये प्रदूषण जैसे गद्दारों को पहचानिए --"कश्यप ऋसस्य" से कश्मीर नाम आया क्योंकि इसे कश्यप ऋषि ने बसाया था .उनके पुत्र नील वहां के पहले राजा थे .त्रेता में श्री राम के पुत्र लव का शासन था . द्वापर मैं श्री कृष्ण ने महारानी यशोमती का राज्याभिषेक किया . सम्राट अशोक ने श्रीनगर बसाया उनके पुत्र जालौक कश्मीर के शासक रहे .फिर कुशान राजा कनिशिक का शासन रहा. नागवंसी नरेशों ने कनिष्क को निष्कासित किया .फिर सम्राट समुद्रगुप्त ने मिहिरकुल को पराजित किया. इसके बाद ललितादित्य मुक्तापीड सबसे प्रतापी सम्राट बने . इसकेबाद अवन्तिवर्मन के शासनकाल मैं कश्मीर समृद्धि के शिखर पर था .कश्मीर नरेश चन्द्रपीड ने अरब हमलावरों को खदेड़ा . 14 सदी में यहाँ मुग़ल सुल्तानों ने आक्रमण कर कब्जा कर लिया फिर महाराजा रणजीत सिंह ने मुग़ल घुसपैठियों को मार भगाया . 1884 में डूंगर वीर गुलाब सिंह जम्मू -कश्मीर के महाराजा बने. " -- राजीव चतुर्वेदी
भारत को लोकपाल से अधिक ठोकपाल की आवश्यकता है
No comments:
Post a Comment