Monday, September 19, 2011

योगी राज स्वामी रामदेव जी की सच्ची देश भक्ति की लहर फिर फिलेगी और देश का बच्चा बच्चा जागरूक बनेगा जय हो स्वामी रामदेव

रामदेव की देशव्यापी यात्रा

19th September 2011   ·   0 Comments
भ्रष्टाचार के खिलाफ योग गुरु बाबा रामदेव का देशव्यापी अभियान बीस सितंबर को झांसी से शुरू होगा.
16 दिन की यह यात्रा झांसी से शुरू होगी और 5 नवंबर को खत्म होगी. एक लाख किलोमीटर की यात्रा के दौरान योग शिविर, किसान सम्मेलन व आम सभाएं की जाएंगी.
इस संबंध में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार योग गुरु सोमवार 19 सितंबर को अपराह्न ढाई बजे हेलीकाप्टर से ग्वालियर पहुंचेंगे. वहां से सड़क मार्ग से शाम चार बजे झांसी की सीमा में प्रवेश करेंगे और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.बीस सितंबर को श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर में प्रात: 4.45 बजे से 7.70 बजे तक आयोजित योग विज्ञान शिविर में जनता को योग क्रियाएं सिखाएंगे. वह शाम को 4.45 बजे एलवीएम में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
21 सितंबर को प्रात: 4.45 बजे से एलवीएम में जनता को योग की शिक्षा देंगे. दिन में 12 बजे मऊरानीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. वहां दमेले इंटर कालेज में योग शिविर व आम सभा को संबोधित करने के बाद बाबा झांसी आएंगे तथा शाम लगभग चार बजे सड़क मार्ग से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे.
बाबा रामदेव के कार्यक्रम की तैयारियां को अंतिम रूप देने के लिए भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की केंद्रीय टीम 18 सितंबर से झांसी में है. बाबा के कार्यक्रम को लेकर जिले के सभी प्रमुख नगरों के चौराहों पर होर्डिग्स लगे हुए हैं

No comments:

Post a Comment