Saturday, September 24, 2011

न्यायपालिका लक्ष्मणरेखा न लांघे -कांग्रेस सरकार का सुप्रीम कोर्ट को हिदयात

2जी घोटालों में फसती नज़र आरही केन्द्र की कांग्रेस सरकार सुप्रीम कोर्ट को ही नसीहत दे डाली की सुप्रीम कोर्ट अपने हद में रहे और लक्षमण रेखा न लांघे - कांग्रेस सरकार की इस बयानबाजी के पीछे साजिस ये है की अब इस घोटालों के पीछे केंद्र सरकार के मंत्री रहे और घोटालों के समय वित् मंत्री रहे चिदम्बरम एक चिठ्ठी जो आज के वर्त्तमान वित् मंत्री प्रणब मुख़र्जी के चिठ्ठी से खुलासा हो गया की अगर चिदम्बरम चाहते तो ये घोटाले रुक सकते थे बस इसी खुलासे के बाद सरकार में हडकंप मच गई है और इनके बीच बचाव में सीबीआई ने सरकार का पक्ष लिया और सुप्रीम कोर्ट में सुब्रमणिय सवामी के इसी चिठ्ठी का कोर्ट में दायर याचिका के दौरान कांग्रेस अपनी साख और सरकार बचाने के पैतरे लिय और सर्वोच्चय न्यायलय को ही इस जाँच में न पड़ने की हिदयात दे दी और कहा की कोर्ट अपनी लक्ष्मण रेखा न लांघे ----कांग्रेस  का ये रुख उनपर और उनकी भ्रष्ट व्यवस्था पर निःसंदेह विश्वाश करने को को मजबूर कर देता है की पूरी की पूरी कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था में लगी है

No comments:

Post a Comment