नई दिल्ली. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) विनोद राय के नेतृत्व में एक नया लेखा परीक्षा सलाहकार बोर्ड (एएबी) गठित किया गया है. राय इस बोर्ड के पदेन चेयरमैन होंगे. इस बोर्ड का मुख्य कार्य होगा- लेखा परीक्षा से संबंद्ध मामलों में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को परामर्श देना और संविधान के ढांचे तथा सीएजी के संवैधानिक आदेशों के अंतर्गत कार्यनिष्पादन में सुधार लाना. ये सदस्य मानद हैसियत से दो वर्षों की अवधि तक कार्य करेंगे.
बोर्ड के सदस्य हैं – दिल्ली की पूर्व मुख्य सचिव शैलजा चन्द्रा, सार्वजनिक वित्त परामर्शदाता टी. सेतुमाधवन, नीति अनुसंधान केन्द्र के अध्यक्ष प्रताप भानु मेहता, यूनिसेफ की सलाहकार डॉ. ए. के. शिवकुमार, अर्घायम अध्यक्ष रोहिणी नीलकणी, जे पी मोरगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्पना मोरपरिया, विज्ञान एवं पर्यावरण केन्द्र की महानिदेशक सुनीता नारायण, आईसीआईसीआई बैंक के अध्यक्ष के वी कामथ, और शबाना आजमी. पाँच उप सीएजी बोर्ड के पदेन सदस्य होंगे. लेखा परीक्षा सलाहकार बोर्ड की पहली बैठक दिल्ली में 17 अगस्त , 2011 को होगी.
No comments:
Post a Comment