प्रश्न : कितने प्रतिशत के साधारण ब्याज पर कोई धन १० वर्ष में दुगना हो जाएगा ?
हल का तरीका :- बहुत सरल है । जब भी प्रतिशत का प्रश्न हो १०० को आधार मान कर करना सरल होता है । मान ले की १०० रुपये थे १० वर्ष में दुगने हो गए २०० रुपये हो गए ।१०० रुपये ब्याज हुआ १० वर्ष में । एक वर्ष में १० रुपये । यही १० % उत्तर हुआ क्योंकि एक वर्ष में १०० पर ब्याज ही तो उस ब्याज के दर हुई ।
हल का तरीका :- बहुत सरल है । जब भी प्रतिशत का प्रश्न हो १०० को आधार मान कर करना सरल होता है । मान ले की १०० रुपये थे १० वर्ष में दुगने हो गए २०० रुपये हो गए ।१०० रुपये ब्याज हुआ १० वर्ष में । एक वर्ष में १० रुपये । यही १० % उत्तर हुआ क्योंकि एक वर्ष में १०० पर ब्याज ही तो उस ब्याज के दर हुई ।
. चलिए वैदिक गणित पर आगे चर्चा करेंगे। पहले अगले अद्याय की ओर बढ़ते है ।
साधारण व्याज :- अधिकतर बच्चे इसको जानते होंगे पर फ़िर भी थोड़ा मूलभूत बातों को दोहरा कर आगे बढे ।
साधारण ब्याज = (मूलधन x ब्याज के दर x समय ) / 100
उदाहरण :- यदि मूलधन 1200 हो 6 % प्रति वर्ष ब्याज की दर हो और 9 महीने के लिए ब्याज लिया गया हो तो साधारण ब्याज होगा
साधारण ब्याज = {1200 x 6 x (9/12)}/100 =(1200 x 6 x 3)/100 x 4=54 Rs.
यह साधारण ब्याज का अत्यन्त सरल प्रश्न है और इसको मौखिक हल करने में कोई दिक्कत नही होनी चाहिए । एक वर्ष का ब्याज निकाल कर फ़िर 3/4 कर दे क्योंकि 9 महीना 12 महीने का 3/4 है ।
साधारण व्याज :- अधिकतर बच्चे इसको जानते होंगे पर फ़िर भी थोड़ा मूलभूत बातों को दोहरा कर आगे बढे ।
साधारण ब्याज = (मूलधन x ब्याज के दर x समय ) / 100
उदाहरण :- यदि मूलधन 1200 हो 6 % प्रति वर्ष ब्याज की दर हो और 9 महीने के लिए ब्याज लिया गया हो तो साधारण ब्याज होगा
साधारण ब्याज = {1200 x 6 x (9/12)}/100 =(1200 x 6 x 3)/100 x 4=54 Rs.
यह साधारण ब्याज का अत्यन्त सरल प्रश्न है और इसको मौखिक हल करने में कोई दिक्कत नही होनी चाहिए । एक वर्ष का ब्याज निकाल कर फ़िर 3/4 कर दे क्योंकि 9 महीना 12 महीने का 3/4 है ।
. गुणा करने का आसान तरीका
आज चलिए गुणा करने का आसान तरीका सीखते हैं । क्या आप नीचे दिए गए गुणा को सीधे एक लाइन में हल कर सकते हैं
७४३
५६९
४२२६६७
ठीक इसी तरह आप भी एक लाइन में हल कर सकते हैं । इसके लिए पहले २ अंको का गुणा सीखते हैं
विधि को नीचे तीन स्टेप में बताया गया
७४३
५६९
४२२६६७
ठीक इसी तरह आप भी एक लाइन में हल कर सकते हैं । इसके लिए पहले २ अंको का गुणा सीखते हैं
विधि को नीचे तीन स्टेप में बताया गया
पहले आप इकाई के दो अंको का गुणा करके लिखे और हासिल हो हासिल अलग लिख ले जैसे इस उदाहरण में 9 का 3 से गुणा करके 7 लिख कर 2 हासिल ले ले । |
गुणा और हासिल टोटल करके अंक लिख ले व हासिल अलग लिख ले पहले आप इकाई के दो अंको का गुणा करके लिखे और हासिल 6 x 9 = 54 और 5 x 3 =15 इन दोनों का योग =69 + हासिल 2 =71 का 1 लिखे और हासिल 7 हो गया |
गुणा करके हासिल जोड़ कर लिख दे जैसे इस उदाहरण में 6 x 5 = 30 और 7 हासिल के कुल 37 लिख दे बस हल हो गया । |
No comments:
Post a Comment