आज में आपको कैंसर के बारे में बताना चाहूँगा की आज की इस २१ वी सदी में कैंसर एक लाइलाज बीमारी के रूप में हमारे दिमाग में घर कर चुकी है मगर ऐसी बात नहीं है क्योंकि कैंसर एक करक्यूमिन नामक पोषकता की कमी से होती है जो आसानी से कच्ची हल्दी में पाई जाती है, क्योंकि अगर इसमें करक्यूमिन नहीं पाई जाती तो इसका रंग पिला नहीं होता ,इसका रंग पिला करक्यूमिन होने के कारण ही होता है इसलिए कैंसर के रोगियों को सुबह-सुबह खाली पेट कच्ची हल्दी को पीसकर उसका रस लेना चाहिए फायदा जरुर होगा ये मेरा नहीं वैज्ञानिक को मानना है की कच्ची हल्दी कैंसर रोधी होती है जो कैंसर को खत्म करता है और एक बात बताता हु की देशी गाय के गोमूत्र में भी ये करक्यूमिन पाया जाता है जो सुबह खाली पेट लेने से भी ये कैंसर रोग को दूर करता है सो कैंसर के मरीज़ डरे नहीं ये दोनों ले कैंसर जरुर दूर होगा और पालकी का रस और गेहू के हरे घास का भी रस ले काफी ताकत मिलेगी जो कैंसर रोधी को ताकत देगा और शरीर के पतन को रोकेगा
Friday, April 29, 2011
राष्ट्रीय घटनाएँ
Ø मिट्टी का तेल, रसोई गैस, और खाद कि सब्सिडी सीधे गरीब व्यक्ति को उपलब्ध करने के उद्देश्य से नंदन निलेकनी कि अध्यक्षता में एक कार्यबल का गठन किया गया.
Ø भारतीय डाक विभाग ने “स्टैम्प” योजना का प्रारंभ किया जिसके तहत कोई भी भारतीय नागरिक १५० रूपए देकर अपना स्वयं का डाक टिकिट जारी करवा सकता है.
Ø भारतीय निर्वाचन आयोग कि स्थापना के ६० वर्ष होने के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष २४ जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने कि घोषणा कि गयी.
Ø भारत का सबसे बड़ा एयर शो “एयरो इंडिया-२०११” बंगलुरु में संपन्न हुआ इसमें २९ देशों के ६७५ प्रदर्शकों ने अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया.
Ø भारत का दूसरा सबसे बड़ा सुपर क्रिटिकल पावर प्रोजेक्ट बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में प्रारंभ किया गया इसके तहत ६६० मेगावाट कि तीन इकाइयां एन.टी.पी.सी. द्वारा स्थापित कि जायेगी. भारत का प्रथम सुपर क्रिटिकल पावर केंद्र मुंद्रा (गुजरात) में है. इस नयी परियोजना में कम कोयले के इस्तेमाल से अधिक बिजली का उत्पादन होता है.
Ø भारतीय युद्धपोत आई.एन.एस. विंध्यगिरि, विदेशी युद्धपोत एम.वी.नार्दलेक से टक्कर के कारण अरब सागर में डूब गया.
Ø अमेरिका में निर्मित सी.१३० जे सुपर हरक्यूलिस विमान को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया.
Ø दक्षिण भारतीय अभिनेता चिरंजीवी के नेतृत्व वाली “प्रजा राज्यम पार्टी” (आंध्र प्रदेश) का विलय कांग्रेस में किया गया.
Ø प्रधानमंत्री कि आर्थिक सलाहकार परिषद ने आर्थिक विकास दर वर्ष २०१०-११ में ८.६ % तथा वर्ष २०११-१२ में ९% रहने का अनुमान लगाया.
Ø रेल बजट २०११-१२ के अनुसार रेलवे द्वारा “गो-इंडिया” स्मार्ट कार्ड जारी किया जायेगा जिसके माध्यम से टिकिट कि बुकिंग व रेलवे कि अन्य सेवाएं ली जा सकती है.
Ø स्वामी विवेकानंद जी कि १५०वी. वर्षगाठ के उपलक्ष्य पर “विवेक एक्सप्रेस” और रविन्द्र नाथ टैगोर कि १५०वी वर्षगाठ कि स्मृति में “कविगुरु एक्सप्रेस” ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा.
Ø पर्यावरण कि सुरक्षा हेतु रेलवे ने वर्ष २०११-१२ को हरित उर्जा वर्ष घोषित किया.
Ø भारत का पहला “इंटरनेशनल कंटेनर ट्रांस-शिपमेंट टर्मिनल” केरल के कोच्ची के समीप वल्लारपदम में स्थापित किया गया.
Ø वजाहत हबीबुल्लाह :- राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का नया अध्यक्ष बनाया गया.
Ø पलविंदर सिंह भल्ला:- राष्ट्रीय कैडेट कोर (एन.सी.सी.) के महानिदेशक बनाये गए.
Ø सुषमा नाथ:- भारत कि प्रथम महिला वित्त सचिव बनायी गयी.
अन्तराष्ट्रीय घटनाएँ
- बनाना वार (केला युद्ध):- यूरोपीय संघ द्वारा लैटिन देशों से आने वाले केले पर से आयात शुल्क को कम कर लिया है. १९९० से चल रहा यह केला युद्ध अब समाप्त हो गया.
- जी-२० देशों कि मंत्रिस्तरीय बैठक फ्रांस के पेरिस में संपन्न हुई जिसमे मुख्य रूप से वैश्विक महगाई पर चर्चा कि गई.
- “स्टॉकहोम अंतर्राष्ट्रीय शांति अनुसन्धान संस्थान” कि एक रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्तर पर हथियारों कि बिक्री में वर्ष २००९ में ४०१ अरब डालर रही जिसमेअमेरिका सबसे बड़ा हथियार विक्रेता रहा.
- जन विद्रोह के चलते मिस्र में ३० वर्ष से जारी होस्नी मुबारक सरकार का अंत हुआ. आन्दोलन का नेतृत्व “मुस्लिम ब्रदरहुड” नमक विपक्षी दल ने किया. इस जनांदोलन के पश्चात लीबिया सहित कई अरब देशों में सत्ता विरोधी आन्दोलन हुए.
- थाईलैंड व कम्बोडिया कि सीमा पर स्थित प्राचीन “प्रिया विहार शिव मंदिर”पर अधिकार के चलते दोनों देशों में विवाद के स्थिति बनी. ज्ञात हो कि २००८ से विश्व विराशत सूचि में शामिल इस मंदिर का अधिकार अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने कम्बोडिया को दिया है
- स्वर्ण उत्पादन में चीन ने लगातार चौथे वर्ष तीव्र बढोत्तरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.
- अमेरिका ने इसरो, डी.आर.डी.ओ सहित अंतरिक्ष व रक्षा क्षेत्र से सम्बंधित ९ भारतीय कंपनियों को प्रतिबंधित सूचि से हटा लिया है.
- दक्षिण कोरिया कि इस्पात निर्माता कंपनी “पोस्को” को उडीशा के जगतसिंह में संयन्त्र लगाने कि सशर्त मंजूरी मिली.
- अमेरिका के पश्चात चीन विश्व कि दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी जबकि तीसरा स्थान जापान का है.
Ø थान सीन :- म्यांमार में हुए चुनाव के पश्चात नए प्रधानमंत्री बनाये गए.
Ø झलनाथ खलाल :- कम्युनिस्ट पार्टी के इस नए नेता को नेपाल का नया प्रधानमंत्री बनाया गया. जबकि रामबरन यादव नेपाल के राष्ट्रपति है.
Ø राहत फ़तेह अली खान :- पाकिस्तानी गायक को अवैध मुद्रा ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
पुरुस्कार
Ø सिडनी शांति पुरुस्कार २०१०:- विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को उनके प्रमुख कार्यों के लिए प्रदान किया गया.
Ø लारियस खेल पुरुस्कारों २०१० के अंतर्गत स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का पुरुस्कार स्पेन के राफेल नडाल (टेनिस) और स्पोर्ट्सवूमैन ऑफ द ईयर का पुरुस्कार अमेरिका कि लिंडसे वान (स्कीईंग) को दिया गया.
Ø बाफ्टा पुरुस्कार २०११:- सर्वश्रेष्ठ फिल्म- द किंग्स स्पीच
सर्वश्रेष्ठ निदेशक- डेविड फिचर (सोशल नेटवर्क)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – कॉलिन फिर्थ (द किंग्स स्पीच)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – नताली पोर्टमैन (ब्लैक स्वान)
Ø आस्कर पुरुस्कार २०११:- सर्वश्रेष्ठ फिल्म- द किंग्स स्पीच (निर्देशक- टॉम हूपर)
सर्वश्रेष्ठ निदेशक- टॉम हूपर (द किंग्स स्पीच)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – कॉलिन फिर्थ (द किंग्स स्पीच)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – नताली पोर्टमैन (ब्लैक स्वान)
विविध
Ø “स्टैंडिंग माय ग्राउंड” आस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाडी मैथ्यू हैडन कि आत्मकथा है.
Ø शिवराज पाटिल समिति का गठन दूरसंचार कंपनियों को टू-जी स्पेक्ट्रम आवंटन में अनियमितता कि जांच हेतु किया गया.
Ø १७वाँ राष्ट्रमंडल विधि सम्मेलन हैदराबाद में आयोजित किया गया.
Ø भारत कि सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करने हेतु “मक्सिमम इंडिया” महोत्सव का आयोजन वाशिंगटन में किया गया.
health gyan
लौकी का रस
लौकी जिसे अंग्रेजी में calabash कहते हैं, अत्यंत उपयोगी है। इसका लेटिन नाम lagnaria siceraria है। इसके वैसे तो कई उपयोग है, लेकिन यहाँ हम इसके रस की चर्चा करेंगे, जो हृदय रोगियों के लिए काफी फायदेमंद है। इसके नित्य सेवन से धमनियों में आई रुकावट दूर हो जाती है। हृदय को शक्ति मिलती है और कार्य करने की गति बढ़ती है।
निर्माण विधिः लौकी को कद्दू कस पर किस लें। किसी हुई लौकी में ८ तुलसी के पत्ते और ६ पत्ते पुदीना के मिला दें। अब इसे मिक्सर में पीस लें, छान कर थोड़ी पीसी काली मिर्च और सेंधा नमक मिला लें। रस की मात्रा १५० ग्राम होनी चाहिए, इसमें इतना ही पानी मिला कर खाली पेट पीएं। अगर भोजन के बाद पीना हो तो कम से कम ४५ मिनट बाद लेना चाहिए। इसे दिन में तीन बार तक लिया जा सकता है। हर बार ताजा रस ही लेना चाहिए, फ्रीज में रखा हुआ रस उतना गुणकारी नहीं होता। जिन्हें हृदय रोग नहीं है वे भी चाहें तो अपना सकते हैं।
निर्माण विधिः लौकी को कद्दू कस पर किस लें। किसी हुई लौकी में ८ तुलसी के पत्ते और ६ पत्ते पुदीना के मिला दें। अब इसे मिक्सर में पीस लें, छान कर थोड़ी पीसी काली मिर्च और सेंधा नमक मिला लें। रस की मात्रा १५० ग्राम होनी चाहिए, इसमें इतना ही पानी मिला कर खाली पेट पीएं। अगर भोजन के बाद पीना हो तो कम से कम ४५ मिनट बाद लेना चाहिए। इसे दिन में तीन बार तक लिया जा सकता है। हर बार ताजा रस ही लेना चाहिए, फ्रीज में रखा हुआ रस उतना गुणकारी नहीं होता। जिन्हें हृदय रोग नहीं है वे भी चाहें तो अपना सकते हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)