आज में आपको कैंसर के बारे में बताना चाहूँगा की आज की इस २१ वी सदी में कैंसर एक लाइलाज बीमारी के रूप में हमारे दिमाग में घर कर चुकी है मगर ऐसी बात नहीं है क्योंकि कैंसर एक करक्यूमिन नामक पोषकता की कमी से होती है जो आसानी से कच्ची हल्दी में पाई जाती है, क्योंकि अगर इसमें करक्यूमिन नहीं पाई जाती तो इसका रंग पिला नहीं होता ,इसका रंग पिला करक्यूमिन होने के कारण ही होता है इसलिए कैंसर के रोगियों को सुबह-सुबह खाली पेट कच्ची हल्दी को पीसकर उसका रस लेना चाहिए फायदा जरुर होगा ये मेरा नहीं वैज्ञानिक को मानना है की कच्ची हल्दी कैंसर रोधी होती है जो कैंसर को खत्म करता है और एक बात बताता हु की देशी गाय के गोमूत्र में भी ये करक्यूमिन पाया जाता है जो सुबह खाली पेट लेने से भी ये कैंसर रोग को दूर करता है सो कैंसर के मरीज़ डरे नहीं ये दोनों ले कैंसर जरुर दूर होगा और पालकी का रस और गेहू के हरे घास का भी रस ले काफी ताकत मिलेगी जो कैंसर रोधी को ताकत देगा और शरीर के पतन को रोकेगा
No comments:
Post a Comment