Friday, April 29, 2011

health gyan

आज में आपको कैंसर के बारे में बताना चाहूँगा की आज की इस २१ वी सदी में कैंसर एक लाइलाज बीमारी के रूप में हमारे दिमाग में घर कर चुकी है मगर ऐसी बात नहीं है क्योंकि कैंसर एक करक्यूमिन नामक पोषकता की कमी से होती है जो आसानी से कच्ची हल्दी में पाई जाती है, क्योंकि अगर इसमें करक्यूमिन नहीं पाई जाती तो इसका रंग पिला नहीं होता ,इसका रंग पिला करक्यूमिन होने के कारण ही होता है  इसलिए कैंसर के रोगियों को सुबह-सुबह खाली पेट  कच्ची हल्दी को पीसकर उसका रस  लेना चाहिए फायदा जरुर होगा ये मेरा नहीं वैज्ञानिक को मानना है की कच्ची हल्दी कैंसर रोधी होती है जो कैंसर को खत्म  करता है और एक बात बताता हु की देशी गाय के गोमूत्र में भी ये करक्यूमिन पाया जाता है जो सुबह खाली पेट लेने से भी ये कैंसर रोग को दूर करता है सो कैंसर के मरीज़ डरे नहीं ये दोनों ले कैंसर जरुर दूर होगा और पालकी का रस और गेहू के हरे घास का भी रस ले काफी ताकत मिलेगी जो कैंसर रोधी को ताकत देगा और शरीर  के  पतन को रोकेगा

No comments:

Post a Comment