Saturday, August 6, 2011


1. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विदेशों से आने वाली पूंजी पर कर लगाने से इनकार करते हुए कहा है कि अभी ऐसी स्थिति नहीं बनी है।
कनाडा में जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद स्वदेश लौट रहे प्रधानमंत्री ने विशेष विमान में कहा, ''मैं सोचता हूं कि देश में बाहरी पूंजी की आवक दोनों रूपों (प्रत्यक्ष निवेश और संस्थागत निवेश) में उचित स्तर पर है।''
विदेशी पूंजी की आवक पर लगने वाले कर को 'टोबिन कर' कहा जाता है। इसका नामकरण नोबेल पुरस्कार से सम्मानित जेम्स टोबिन के नाम पर किया गया है। इस तरह का कर उस स्थिति में लगाया जाता है जब सरकार महसूस करती है कि विदेशी पूंजी के कारण घरेलू वित्तीय तंत्र पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ''विशेष स्थिति में टोबिन टैक्स लगाया जाता है, जहां तक भारत की बात है तो हम उस स्थिति में नहीं पहुंचे हैं जहां पूंजी का प्रवाह एक समस्या बन गई हो।'' उन्होंने कहा, ''हमारे यहां ऐसी स्थिति नहीं है जिससे टोबिन कर लगाने की जरूरत पड़े।''
ब्राजील ने अपने यहां दो फीसदी टोबिन कर लगा रखा है। इस बारे में जी-20 की बैठक और भारतीय रिजर्व बैंक स्तर पर चर्चाएं हो रही हैं। पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री ने ऐसे किसी भी विधेयक से इंकार किया जिसके तहत कारपोरेट घरानों को सामाजिक सेवा मुहैया कराने के लिए बाध्य किया जा सके।

2. जी-20 शिखर सम्‍मेलन से वापस आते समय विमान में प्रधान मंत्री की मीडिया से बातचीत

जून 28, 2010

प्रश्‍न: जी-20 शिखर सम्‍मेलन से आपकी क्‍या अपेक्षाएं हैं, खासकर तब जब इसे कम समृद्ध देशों के विरुद्ध समृद्ध देशों का मंच माना जाता है। क्‍या आप द्विपक्षीय वार्ताओं से संतुष्‍ट हैं?

उत्‍तर: जी-20 की यह बैठक कतिपय मायनों में नवंबर में सियोल में आयोजित होने वाली शिखर बैठक की तैयारी भी थी। मैं समझता हूँ कि इस सम्‍मेलन से सियोल में आयोजित होने वाले आगामी शिखर सम्‍मेलन के लिए कार्यसूची और कार्रवाई की मदों को निर्धारित करने में मदद मिली है। जहां तक यूरो जोन की स्‍थिति और यूरोप में बैंकिंग प्रणाली की स्‍थिति के संबंध में हमारी तात्‍कालिक चिन्‍ता का संबंध है,
इस बात पर सहमति व्‍यक्‍त की गई कि पिछले वर्ष जो प्रगति हुई, वह अभी भी पर्याप्‍त नहीं है। अभी भी हमें राजकोषीय मजबूती के लिए ठोस प्रयास करने की आवश्‍यकता है। सभी देशों के लिए समान नीति उपयोगी नहीं हो सकती। जो राष्‍ट्र राजकोषीय मजबूती से संबंधित प्रयासों को आगे बढ़ाना चाहते हैं उन्‍हें विकास को भी बढ़ावा देने के लिए साथ-साथ प्रयास करने होंगे। मेरा मानना है कि जो यूरोपीय देश राजकोषीय मजबूती के लक्ष्‍यों के साथ आगे आए हैं,
उन्‍हें भी इस संबंध में यथोचित सावधानी के साथ अपनी कार्रवाइयां करनी होंगी। इस प्रकार इस शिखर सम्‍मेलन ने राजकोषीय मजबूती के क्षेत्र और इसके क्रियान्‍वयन के तौर तरीकों पर स्‍पष्‍ट दृष्‍टिकोण व्‍यक्‍त किया है। जहां तक भारत का संबंध है, हमारी बैंकिंग प्रणाली अभी भी सुव्‍यवस्‍थित है और हमारी अर्थव्‍यवस्‍था में प्रति वर्ष 8.5 प्रतिशत की दर से विकास हो रहा है। हमारी राजकोषीय स्‍थिति हमारे लिए चिन्‍ता का एक विषय अवश्‍य है परन्‍तु जब हम अपने राजकोषीय घाटे अथवा सकल घरेलू उत्‍पाद ऋण अनुपात की तुलना प्रमुख विकसित देशों के राजकोषीय घाटे अथवा सकल घरेलू उत्‍पाद ऋण अनुपात से करते हैं, तो हमें लगता है कि हमारी स्‍थिति बेहतर है।
प्रश्‍न: आपने जब कनाडा की संसद के सिख सदस्‍यों के साथ मुलाकात की तो क्‍या उन्‍होंने 1984 के दंगों में हुए नरसंहार की बात भी उठाई?

उत्‍तर: जी हां। मैंने भारतीय मूल के सांसदों से मुलाकात की। मैंने उन्‍हें शुभकामनाएं दीं और मैंने भारतीय समुदाय के लोगों की उपलब्‍धियों और कनाडा के सार्वजनिक जीवन तथा कनाडा की अर्थव्‍यवस्‍था और सेवा क्षेत्र में उन्‍होंने अपने लिए जो स्‍थान बनाया है उसके लिए भी मैंने उन्‍हें बधाई दी। अत: मैंने अपनी ओर से उन्‍हें यह बताने का प्रयास किया कि भारत को उनकी उपलब्‍धियों पर गर्व है और यहां भारतीय समुदाय को एक बने रहना चाहिए।
हमारे उप महाद्वीप की विभाजक राजनीति से यहां के सामंजस्‍य में व्‍यवधान उत्‍पन्‍न नहीं होना चाहिए क्‍योंकि इस प्रकार का सामंजस्‍य और मेल-मिलाप भारतीय समुदाय के लोगों द्वारा कनाडाई ढांचे में आवश्‍यक भागीदारी सुनिश्‍चित करने के लिए आवश्‍यक है।

प्रश्‍न: क्‍या ईंधन के मूल्‍य को विनियंत्रित करने का अर्थ यह माना जाए कि आप कठोर सुधारों के लिए तैयार हैं। क्‍या विनियंत्रण की प्रक्रिया हमे आगे भी देखने को मिलेगी।
उत्‍तर: मैं यह नहीं बता सकता कि हम आगे क्‍या करने जा रहे हैं। जब सरकारी प्रणाली में किसी निर्णय को अंतिम रूप दे दिया जाता है तभी इसके संबंध में जानकारी दी जाती है। पेट्रोलियम के मूल्‍य और पेट्रोल के मूल्‍य को स्‍वतंत्र बनाए जाने के संबंध में मैं बताना चाहूंगा कि डीजल के मूल्‍यों के संबंध में भी यही किया जाने वाला है। यह एक आवश्‍यक सुधार है। मिट्टी के तेल और एलपीजी के मूल्‍य में जो समायोजन किया गया है वह भी आवश्‍यक था क्‍योंकि मिट्टी के तेल और एलपीजी पर सब्‍सिडी की मात्रा बहुत अधिक थी। हमने यह सुनिश्‍चित करने के लिए आवश्‍यक सावधानी बरती है कि इस निर्णय का गरीबों पर कम से कम प्रभाव पड़े और इसलिए हमने मिट्टी के तेल ओर एलपीजी के मूल्‍य को विनियमों कें अंदर रखने का प्रयास किया है।
प्रश्‍न: क्‍या तेल के मूल्‍य में वृद्धि करने का निर्णय किसी दबाव में लिया गया?

उत्तर: भारत सरकार पर किसी ओर से किसी तरह का दबाव नहीं था। हमें अपने देश के लिए अच्‍छा कार्य करना है। पेट्रोलियम उत्‍पादों पर दी जाने वाली सब्‍सिडी ऐसे स्‍तर पर पहुंच गई है, जो हमारी अर्थव्‍यवस्‍था के ठोस वित्‍तीय प्रबंधन के हित में नहीं है। अत: इस बात को ध्‍यान में रखते हुए ही आम आदमी पर थोड़ा बोझ डालने का निर्णय लिया गया। मेरा मानना है कि इतना बोझ सहा जा सकता है।
प्रश्‍न: इस बार जारी जी-20 विज्ञप्‍ति में क्‍या ऐसी ऐसी स्‍थिति का उल्‍लेख है जिसके तहत किसी राष्‍ट्र को अपनी आर्थिक नीति के विरुद्ध जाने के लिए बाध्‍य किया गया है?

उत्‍तर: हम संप्रभु राष्‍ट्रों के मुद्दों का ही समाधान करने का प्रयास करते हैं। मैं समझता हूँ कि आज के उत्‍तरोत्‍तर एक हो रहे विश्‍व में आज सूक्ष्‍म नीति समन्‍वय की पहले से कहीं अधिक आवश्‍यकता है। कुछ लोगों ने बृहत आर्थिक समन्‍वय अर्थात वित्‍तीय प्रणाली के समन्‍वय और राजकोषीय मजबूती से जुड़े मुद्दे को भी उठाया है और कहा है कि ये कार्य इस प्रकार से किए जाएं कि इनसे विकास को बढ़ावा मिले।
अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने देशों की कुछ ऐसी श्रेणियों का निर्धारण किया है जिनमें बृहत आर्थिक समन्‍वय से संबंधित समस्‍याओं का समाधान करने के लिए समान दृष्‍टिकोण अपनाया जाता है। परन्‍तु इस प्रक्रिया का अभी आकलन करना जल्‍दबाजी होगी। अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष सभी 20 देशों के संबंध में अपने वित्‍तीय आकलन और वित्‍तीय अनिवार्यताओं का प्रकाशन करने वाला है और मैं समझता हूँ कि उसी समय इस संबंध में निर्णय लिया जा सकेगा कि कोई देश उत्‍तरोत्‍तर अंतर्निर्भर हो रहे इस विश्‍व को प्रबंधित करने की आवश्‍यकता के संबंध में अपनी संप्रभुता से किस सीमा तक समझौता कर सकता है।
प्रश्‍न: आप पाकिस्‍तान के साथ शांति स्‍थापना के लिए अथक प्रयास करते रहे हैं। आपने राष्‍ट्रपति ओबामा से भी इस बात पर चर्चा की। यदि भारत के विरुद्ध पाकिस्‍तान से 26/11 तरह का ही कोई अन्‍य हमला किया जाता है, तो आपकी क्‍या प्रतिक्रिया होगी?

उत्‍तर: इस सप्‍ताह के आरंभ में हमारे गृह मंत्री पाकिस्‍तान में थे। उन्‍होंने जो कहा, उसे आपने पढ़ा भी होगा। मुझे लगता है कि कुछ आशा बनी है। जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, पाकिस्‍तान के साथ कार्यकलाप करने में हमारा नजरिया आस्‍था और विश्‍वास का होता है। परन्‍तु हम उसे सत्‍यापित अवश्‍य करते हैं। इसलिए समय ही बताएगा कि ऊंट किस करवट बैठता है।
प्रश्‍न: टोबिन कर के संबंध में आपका क्‍या नजरिया है?

उत्‍तर: वर्तमान में कारपोरेट शासन पर काफी चर्चा की जा रही है। मैं समझता हूँ अब अच्‍छे कारपोरेट घराने इस बात पर भी विचार कर रहे हैं कि वे पारम्‍परिक तरीकों से हटते हुए किस प्रकार अपने कर्मचारियों को सामाजिक सेवाएं, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं इत्‍यादि उपलब्‍ध करा सकते हैं। मैं समझता हूँ कि यह कारपोरेट जगत का दायित्‍व है और यह दायित्‍व उन्‍हें ही निभाना चाहिए। हम इस क्षेत्र में कोई विधान बनाने का विचार नहीं कर रहे हैं।
विशेष परिस्‍थितियों में टोबिन कर अच्‍छा है परन्‍तु जहां तक भारत का संबंध है। अभी हम ऐसे दौर में नहीं पहुंच पाए हैं जिसमें पूंजी का प्रवाह एक समस्‍या बन गई हो। मैं समझता हूं कि प्रत्‍यक्ष निवेश के जरिए तथा पोर्टफोलियो निवेश के आधार पर ही हमारे देश में पूंजी के प्रवाह में सामान्‍य वृद्धि हुई है। इसलिए हमारे समक्ष ऐसी कोई समस्‍या नहीं है कि टोबिन टैक्‍स लगाने की जरूरत पड़े।

प्रश्‍न: ब्रिक के प्रस्‍तावित विस्‍तार पर आपका क्‍या विचार है? मेरा दूसरा प्रश्‍न यह है कि अब जी-8 की क्‍या प्रासंगिकता रह गई है जब जी-20 ने आर्थिक कार्यकलापों के लिये सर्वप्रमुख मंच का रूप ले लिया है।
उत्‍तर: जहां तक ब्रिक का संबंध है, हम इस समूह के सदस्‍य हैं। हम चाहेंगे कि ब्रिक के सदस्‍य देश ऐसे सभी मुद्दों पर एक दूसरे के साथ विचार-विमर्श करें जिनका वैश्‍विक आर्थिक प्रबंधन पर प्रभाव पड़ता हो। जहां तक इसकी सदस्‍यता में विस्‍तार किए जाने का प्रश्‍न है, इस पर स्‍वयं सदस्‍य देशों द्वारा ही चर्चा की जाएगी। मेरे लिए इस संबंध में सार्वजनिक स्‍तर पर टिप्‍पणी करना उपयुक्‍त नहीं होगा।

जहां तक जी-8 का संबंध है, मैं समझता हूँ कि इस संबंध में जी-8 को ही निर्णय लेना है। जहां तक जी-20 का संबंध है, इस बात पर सहमति हो चुकी है कि यही मंच अंतर्राष्‍ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर चर्चा का सर्वप्रमुख मंच होगा।
इस संबंध में मैंने कनाडा के प्रधान मंत्री से बात भी की थी और उन्‍होंने कहा कि अब से जी-8 को शायद सुरक्षा से जुड़े मुद्दो पर पहले की अपेक्षा अधिक ध्‍यान देने का अवसर मिलेगा।

प्रश्‍न: राष्‍ट्रपति ओबामा की भारत यात्रा से संबंधित क्‍या योजनाएं हैं?

उत्‍तर: अमरीका के साथ हमारे बहुत अच्‍छे संबंध हैं। राष्‍ट्रपति ओबामा के साथ अच्‍छी चर्चा हुई है और उनकी यात्रा की तैयारियां की जा रही हैं। हमारे पास वास्‍तव में एक महत्‍वाकांक्षी कार्यसूची है। जुलाई के दूसरे हफ्ते में अमरीका के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भारत आएंगे।
वे हमारे राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन से मुलाकात करेंगे और राष्‍ट्रपति ओबामा की यात्रा की कार्यसूची निर्धारित करेंगे। हम राष्‍ट्रपति ओबामा की इस यात्रा को अत्‍यंत सफल बनाना चाहते हैं और राष्‍ट्रपति जी भी यही चाहते हैं।

प्रश्‍न: भारत में तेल की कीमतों में वृद्धि का लगातार विरोध हो रहा है और यहां तक कि आपके गठबंधन के सहभागी भी इस पर चिन्‍तित हैं। इस मुद्दे पर आपका क्‍या विचार है?

उत्‍तर: मैं प्रेस में विपक्ष की मंशाओं के बारे में पढ़ता हूँ। मैंने स्‍वयं किसी के साथ बात नहीं की है और न ही हमारी राजनैतिक संस्‍थापना द्वारा इस संबंध में हमें जानकारी दी गई है।
मैं समझता हूँ कि पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्‍य में समायोजन किए जाने के पीछे जो मजबूरी है, उसे भारत की जनता समझेगी। हमारी जनता बहुत समझदार है और जानती है कि लोक-लुभावन कार्रवाइयों से राष्‍ट्र निर्माण की प्रगति में बाधा आती है। इसके लिए अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर हमारी सराहना की जाती है।

प्रश्‍न: राष्‍ट्रपति ओबामा के साथ अपनी बातचीत में क्‍या आपने चीन द्वारा पाकिस्‍तान को परमाणु रिएक्‍टरों की आपूर्ति किए जाने से संबंधित मुद्दे को उठाया? क्‍या मानसून सत्र के दौरान मंत्रिमंडल का विस्‍तार किया जाएगा?
उत्‍तर: राष्‍ट्रपति ओबामा के साथ चर्चा से संबंधित आपके पहले प्रश्‍न के उत्‍तर में मैं बताना चाहूंगा कि इस चर्चा का मुख्‍य उद्देश्‍य नवंबर माह में राष्‍ट्रपति ओबामा की भारत यात्रा के लिए कार्यसूची का निर्धारण करना ही था। इसलिए मुझे आपके द्वारा उठाए गए मुद्दे पर बात करने का समय नहीं मिला।

जहां तक मानसून सत्र और मंत्रिमंडल में फेर-बदल का संबंध है। मैं समझता हूँ कि इस संबंध में घोषणा करने के लिए यह प्रेस सम्‍मेलन उपयुक्‍त स्‍थान नहीं हो सकता। जब फेर-बदल होगा तो, आपको जानकारी दी जाएगी।

प्रश्‍न: औद्योगिक त्रासदियों,
जिनका जलवायु पर अत्‍यंत प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, ने अमरीका में भारी नुकसान पहुंचाया। क्‍या आपने वारेन एंडरसन से जुड़े प्रत्‍यर्पण से जुड़े मुद्दे को अमरीकी पक्ष के साथ उठाया?

उत्‍तर: अभी भी हमारा दृष्‍टिकोण वही है। हम यह सुनिश्‍चित करने का प्रयास करेंगे कि अमरीकी सरकार प्रत्‍यर्पण के संबंध में रचनात्‍मक रुख का प्रदर्शन करेगी। परन्‍तु हमने अभी उनसे सम्‍पर्क नहीं किया है। राष्‍ट्रपति ओबामा के साथ चर्चाओं में हमने इस मुद्दे को नहीं उठाया। इससे संबंधित चर्चाओं में इस मुद्दे को उठाया जाएगा।

प्रश्‍न: क्‍या भोपाल गैस त्रासदी में सरकार, राजनैतिक संस्‍थापना और न्‍यायपालिका इत्‍यादि सभी की सामूहिक असफलता नहीं रही है?
उत्‍तर: हम जो करने का प्रस्‍ताव करते हैं उसे मंत्रिसमूह ने बिल्‍कुल स्‍पष्‍ट कर दिया है और मंत्रिसमूह की रिपोर्ट को कैबिनेट ने भी अपनी मंजूरी दे दी है। यह सही है कि हमारी न्‍यायिक प्रक्रियाओं में काफी समय लगता है। भोपाल गैस त्रासदी मामले में 25 वर्ष का समय लग गया जिससे पता चलता है कि हमें अपनी न्‍यायिक प्रणाली की कमियों के संबंध में विचार-विमर्श करने की आवश्‍यकता है।

प्रश्‍न: क्‍या आपको नहीं लगता कि एंडरसन को जाने देने की जिम्‍मेदारी पर कांग्रेस की संस्‍थापना को स्‍पष्‍टीकरण देना चाहिए? इस मुद्दे में वास्‍तविकता क्‍या है?
उत्‍तर: हम किसी भी बात को छिपा नहीं रहे हैं। मैं समझता हूँ कि मंत्रिसमूह ने रिकार्डों को भी देखा है। उनको ऐसा कुछ नही मिला जिससे इस बात का पता चले कि इस संबंध में किसने निर्णय लिया। वे रिकार्ड अब उपलब्‍ध नहीं हैं।

लाल बहादुर शास्त्री

लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को मुग़लसराय उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ। यह एक भारतीय राजनेता और जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे।

शिक्षा

भारत में ब्रिटिश सरकार के ख़िलाफ़ महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए असहयोग आंदोलन के एक कार्यकर्ता लाल बहादुर थोड़े समय (1921) के लिये जेल गए। रिहा होने पर उन्होंने एक राष्ट्रवादी विश्वविद्यालय काशी विद्यापीठ (वर्तमान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ) में अध्ययन किया और स्नातकोत्तर शास्त्री (शास्त्रों का विद्वान) की उपाधि पाई।

परिवार

अपने पिता मिर्ज़ापुर के श्री शारदा प्रसाद और अपनी माता श्रीमती रामदुलारी देवी के तीन पुत्रो में से वे दूसरे थे। उनके पिता शारदा प्रसाद एक ग़रीब शिक्षक थे, जो बाद में राजस्व कार्यालय में लिपिक (क्लर्क) बने। शास्त्रीजी की दो बहनें भी थीं। शास्त्रीजी के शैशव में ही उनके पिता का निधन हो गया। 1928 में उनका विवाह श्री गणेशप्रसाद की पुत्री ललितादेवी से हुआ और उनके छ: संतान हुई।

अनुयायी के रूप में

स्नातकोत्तर के बाद वह गांधी के अनुयायी के रूप में फिर राजनीति में लौटे, कई बार जेल गए और संयुक्त प्रांत, जो अब उत्तर प्रदेश है, की कांग्रेस पार्टी में प्रभावशाली पद ग्रहण किए। 1937 और 1946 में शास्त्री प्रांत की विधायिका में निर्वाचित हुए।
लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा
Lal Bahadur Shastri Statue

नेहरू जी से मुलाकात

1929 में इलाहाबाद आने के बाद उन्होंने श्री टंडनजी के साथ भारत सेवक संघ के इलाहाबाद इकाई के सचिव के रूप में काम किया। यहीं उनकी नज़दीकी नेहरू से भी बढी। इसके बाद से उनका क़द निरंतर बढता गया जिसकी परिणति नेहरू मंत्रिमंडल में गृहमंत्री के तौर पर उनका शामिल होना था। इस पद पर वे 1951 तक बने रहे।

पद

लाल बहादुर शास्त्री की भारतीय डाक टिकट
भारत की स्वतंत्रता के पश्चात शास्त्रीजी को उत्तर प्रदेश के संसदीय सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। वो गोविंद बल्लभ पंत के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में प्रहरी एवं यातायात मंत्री बने। यातायात मंत्री के समय में उन्होंनें प्रथम बार किसी महिला को संवाहक (कंडक्टर) के पद में नियुक्त किया। प्रहरी विभाग के मंत्री होने के बाद उन्होंने भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए लाठी के जगह पानी की बौछार का प्रयोग प्रारंभ कराया। 1951 में, जवाहर लाल नेहरु के नेतृत्व में वह अखिल भारत काँग्रेस कमेटी के महासचिव नियुक्त किये गये। 1952 में वह संसद के लिये निर्वाचित हुए और केंद्रीय रेलवे व परिवहन मंत्री बने।

प्रधानमंत्री

1961 में गृह मंत्री के प्रभावशाली पद पर नियुक्ति के बाद उन्हें एक कुशल मध्यस्थ के रूप में प्रतिष्ठा मिली। तीन साल बाद जवाहरलाल नेहरू के बीमार पड़ने पर उन्हें बिना किसी विभाग का मंत्री नियुक्त किया गया और नेहरू की मृत्यु के बाद जून 1964 में वह भारत के प्रधानमंत्री बने। भारत की आर्थिक समस्याओं से प्रभावी ढंग से न निपट पाने के कारण शास्त्री जी की आलोचना हुई, लेकिन जम्मू-कश्मीर के विवादित प्रांत पर पड़ोसी पाकिस्तान के साथ वैमनस्य भड़कने पर (1965) उनके द्वारा दिखाई गई दृढ़ता के लिये उन्हें बहुत लोकप्रियता मिली। ताशकंद में पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब ख़ान के साथ युद्ध करने के समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। शास्त्री के बाद नेहरू की बेटी इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनीं।

पुरस्कार और सम्मान

शास्त्रीजी को उनकी सादगी, देशभक्ति और इमानदारी के लिये पूरा भारत श्रद्धापूर्वक याद करता है। उन्हें वर्ष 1966 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

मृत्यु

लाल बहादुर शास्त्री जी की मृत्यु 11 जनवरी, 1966 ताशकंद, उज़बेकिस्तान, तत्कालीन सोवियत सघं में हुई थी।

महत्वपूर्ण वेब साइट



परमाणु ऊर्जा विभाग

परमाणु ऊर्जा विभाग
http://www.dae.gov.in

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुम्बई
http://www.barc.ernet.in

परमाणु ऊर्जा शिक्षण संस्था
http://www.aees.gov.in

टाटा मूलभूत अनुसंधान केंद्र मुम्बई
http://www.tifr.res.in

School of Mathematics, TIFR Mumbai
http://www.math.tifr.res.in

School of Natural Sciences, TIFR Mumbai
http://www.tifr.res.in/School_of_Natural_Sciences/index.html
ऊपर
School of Technology and Computer Science, TIFR Mumbai
http://www.tcs.tifr.res.in

Graduate Studies, TIFR Mumbai
http://univ.tifr.res.in

National Centre for Biological Science, Bangalore
http://www.ncbs.res.in

National Centre for Radio Astrophysics, Pune
http://ncra.tifr.res.in

International Centre for Theoretical Science, TIFR Mumbai
http://www.icts.res.in

होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केन्द्र, मुम्बई
http://www.hbcse.tifr.res.in

National Initiative on Undergraduate Science (NIUS), HBCSE Mumbai
http://nius.hbcse.tifr.res.in/

होमी भाभा प्राथमिक विज्ञान पाठ्यक्रम
http://coglab.hbcse.tifr.res.in

विज्ञान ओलम्पियाड, मुम्बई
http://olympiads.hbcse.tifr.res.in/
 

भारत सरकार

भारत सरकार
http://goidirectory.nic.in/

भारत का राष्ट्रीय पोर्टल
http://bharat.gov.in/default.php
http://india.gov.in

भारत विकास प्रवेशद्वार
http://www.indg.gov.in

विदेश मंत्रालय
http://meahindi.nic.in
ऊपर

हिन्दी फोन्ट, हिन्दी सॉफ्टवेयर, राजभाषा विभाग

राजभाषा विभाग भारत सरकार
http://rajbhasha.gov.in
http://rajbhasha.gov.in/doletools.htm
भारतीय भाषाऔं के लिये प्रौद्योगिकी विकास (फोन्ट एवं साफ्टवेयर)
http://ildc.in

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
http://tdil.mit.gov.in/hindi_site/homepage.htm

प्रगत संगणन विकास केन्द्र
http://www.cdac.in/
ऊपर
डाउनलोड हिन्दी फोन्ट
http://www.wazu.jp/gallery/Fonts_Devanagari.html
http://www.ffonts.net/Hindi.html
http://devanaagarii.net/fonts/

डाउनलोड यूनिकोड हिन्दी फोन्ट
http://salrc.uchicago.edu/resources/fonts/available/hindi/
http://www.alanwood.net/unicode/fonts.html#devanagari

माईक्रोसॉफ्ट भाषा इण्डिया
http://www.bhashaindia.com/Community/CommunityHome.aspx

जनभारती -भारतीय भाषाओं के मुक्त सॉफ्टवेयर
http://www.janabhaaratii.org.in

फॉण्ट परिवर्तक
http://www.kavitakosh.org/convertfonts

वेबदुनिया का 'डेटा कनवर्टर - यहाँ सैकड़ों फॉन्ट से यूनिकोड में बदलने की आनलाइन सुविधा है
http://utilities.webdunia.com/dataconversion.php

सम्पूर्ण फाइल (.txt) के फोण्ट को यूनिकोड फोण्ट में बदलने हेतु
http://uni.medhas.org/fileconverterindex.php5

ओपन आफिस में हिन्दी वर्तनी जाँचक (Spell Check) संस्थापित करने हेतु मार्गदर्शन
http://raviratlami.blogspot.com/2006/10/blog-post_07.html

विश्वविद्यालय

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)
http://www.ugc.ac.in

नकली विश्वविद्यालय की राज्यवार सूची
http://www.ugc.ac.in/inside/fakealerts.html

भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU)
http://www.aiuweb.org/Members/MembersA.asp

इंदिरा गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय
http://www.ignou.ac.in

मुक्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों की सूची
http://www.dec.ac.in/Institutions.doc
http://education.nic.in/dist_inst.asp#Distance

दूरस्थ शिक्षा परिषद (Distance Education Council)
http://www.dec.ac.in

उच्चतर शिक्षा विभाग
http://education.nic.in/secondary.htm

राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय
http://www.nuepa.org

केन्द्रीय विश्वविद्यालय

केन्द्रीय विश्व विद्यालय सूची
http://education.nic.in/uhe/uhe-inst-ugc-cu.asp

इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद, उ.प्र.
http://www.allduniv.ac.in

अलीग‌ढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
http://www.amu.ac.in

असम विश्वविद्यालय, सिलचर
http://www.assamuniversity.nic.in

अंग्रेजी एवं विदेशी भाषाऐं विश्वविद्यालय, हैदराबाद
http://www.efluniversity.ac.in

बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ, उ.प्र.
http://www.bbauindia.org

बनारस (काशी) हिन्दु विश्वविद्यालय, बनारस, उ.प्र.
http://www.bhu.ac.in

दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
http://www.du.ac.in

हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद
http://www.uohyd.ernet.in

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
http://www.jmi.nic.in

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
http://www.jnu.ac.in

महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा, महाराष्ट्र
http://www.hindivishwa.org

मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद
http://www.manuu.ac.in

मणिपुर विश्वविद्यालय, इम्फाल, मणिपुर
http://manipuruniv.ac.in
 
मिजोरम विश्वविद्यालय, आइजॉल, मिजोरम
http://www.mzu.edu.in

नागालैण्ड विश्वविद्यालय, कोहिमा, नागालैण्ड
http://www.nagauniv.org.in

नोर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी, शिलांग, मेघालय
http://www.nehu.ac.in

पांडिचेरी विश्वविद्यालय, पांडिचेरी
http://www.pondiuni.org

राजीव गांधी विश्वविद्यालय, ईटानगर, अरूणाचल प्रदेश
http://www.rgu.ac.in

सिक्किम विश्वविद्यालय, गंगटोक, सिक्किम
http://www.sikkimuniversity.in/webforms/Index.aspx
ऊपर
तेजपुर विश्वविद्यालय, नापाम, तेजपुर, असम
http://www.tezu.ernet.in

त्रिपुरा विश्वविद्यालय, सूर्यमणिनगर, त्रिपुरा (पश्चिम)
http://www.tripurauniversity.in/Index4.html

विश्व भारती, बिरभुम, पश्चिम बंगाल
http://www.visva-bharati.ac.in

डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर, म.प्र.
http://www.sagaruniversity.nic.in

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
http://www.ggu.ac.in

 हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर, उत्तराखण्ड
http://www.uttara.in/hindi/apexinstitutes/hnbgu/intro.html

फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची

नकली विश्वविद्यालय की राज्यवार सूची
 http://www.ugc.ac.in/inside/fakealerts.html

स्कूल/विद्यालयीन शिक्षा

स्कूल रिपोर्ट कार्ड
http://schoolreportcards.in

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग
http://education.nic.in/Elementary/elementary.asp

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
http://cbse.nic.in

केन्द्रिय विद्यालय संगठन
http://kvsangathan.nic.in

नवोदय विद्यालय समिति
www.navodaya.nic.in

परमाणु ऊर्जा शिक्षण संस्था
http://www.aees.gov.in

तकनीकि शिक्षा विभाग

तकनीकि शिक्षा
http://education.nic.in/tech/tech.asp

अखिल भारतीय तकनीकि शिक्षा परिषद
http://www.aicte.ernet.in/

 

छात्रवृत्ति एवं शिक्षा ऋण

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (National Talent Search)
http://www.ncert.nic.in/programmes/talent_exam/index_talent.html

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY)

http://www.kvpy.org.in

छात्रवृत्ति एवं शिक्षा ऋण
http://education.nic.in/scholarship/scholarship.asp
 

J N Tata Endowment (विदेश में उच्च शिक्षा के लिए)

http://www.dorabjitatatrust.org/about/endowment.aspx
CENTRE FOR THE STUDY OF CULTURE AND SOCIETY
http://www.cscsarchive.org/fellowships
भारत की अन्य छात्रवृत्तियों की सूची
http://www.scholarshipsinindia.com/
http://www.dst.gov.in/whats_new/advertisements.htm

सर रतन टाटा ट्रस्ट
http://www.srtt.org

राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र

राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं सूचना स्रोत संस्थान (NISCAIR)
http://www.niscair.res.in

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST)
http://dst.gov.in

विज्ञान प्रसार
http://www.vigyanprasar.gov.in/sitenew/

विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी राष्ट्रीय परिषद (NCSTC)
http://dst.gov.in/scientific-programme/s-t_ncstc.htm

राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (National Council of Science Museums)
http://www.ncsm.gov.in

विज्ञान अकादमी

 भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, नई दिल्ली
http://www.insa.ac.in/html/home.asp

भारतीय विज्ञान अकादमी, बेंगलौर
http://www.ias.ac.in

राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, इलाहाबाद
http://nasi.nic.in

हिन्दी भाषा में कार्यरत संस्थाएं

केंद्रीय हिन्दी संस्थान, अगरा
http://www.hindisansthan.org/hi/index.htm

राष्ट्रीय अनुवाद मिशन, मैसूर
http://www.ntm.org.in

भारतीय भाषा संस्थान, मैसूर
http://www.ciil.org

शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाएं/गैर सरकारी संगठन (NGO)

एकलव्य
http://eklavya.in

नवनिर्मिति

http://www.navnirmiti.org

दिगंतर
http://www.digantar.org

विक्रम ए साराभाई कम्मुनिटी साइंस सेंटर
http://www.vascsc.org

सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट
http://www.dorabjitatatrust.org/

ईस्ट एण्ड वेस्ट एजुकेशनल सोसायटी
http://www.eastwestindia.org

प्रथम
http://www.pratham.org/

अक्षरा
http://www.aksharafoundation.org/

अजीम प्रेमजी फॉउण्डेशन
http://www.azimpremjifoundation.org/

सेन्टर फॉर एन्वायरमेन्ट एजुकेशन
http://www.ceeindia.org/cee/index.html

मुस्कान
http://www.muskan.org/

idiscoveri
http://www.idiscoveri.com/

मराठी विज्ञान परिषद्
http://www.vigyanprasar.gov.in/comcom/Mar99cover.htm

कृष्णमूर्ती फॉउण्डेशन
http://www.kfionline.org/

सेन्टर फॉर लर्निंग
http://www.cfl.in/

Jidnyasa Trust Thane
http://www.jidnyasa.org.in/

ग्राम मंगल
http://www.grammangal.org/

EnviroVigil
http://envirovigil.org/Homepage.html

डोरस्टेप स्कूल
http://www.doorstepschool.org/

विज्ञान आश्रम
http://www.vigyanashram.com/

अगस्तय फॉउन्डेशन
http://www.agastya.org/

नवनिर्मिति
http://www.navnirmiti.org/

मुक्त आंगन विज्ञान शोधिका (पुलस्तय) IUCAA's Children's Science Centre
http://www.iucaa.ernet.in/~scipop/Pulastya/index.html

विनिमय
http://www.vinimaytrust.org/
ऊपर

हिन्दी विज्ञान/साहित्यिक पत्रिकाएँ

कविता कोश
http://www.kavitakosh.org/kk/index.php?title=कविता_कोश_मुखपृष्ठ 
संदर्भ - शिक्षा की त्रैमासिक पत्रिका (एकलव्य)
http://www.eklavya.in/go/index.php?option=com_content&task=category&sectionid=13&id=51&Itemid=72

स्रोत (एकलव्य)
http://eklavya.in/go/index.php?option=com_content&task=category&sectionid=13&id=56&Itemid=81

चकमक (एकलव्य)
http://eklavya.in/go/index.php?option=com_content&task=category&sectionid=13&id=57&Itemid=84

भारत-दर्शन, हिन्दी साहित्यिक पत्रिका
http://www.bharatdarshan.co.nz

वागर्थ हिन्दी मासिक पत्रिका
http://www.bharatiyabhashaparishad.com

अनुभूति
http://www.anubhuti-hindi.org

अभिव्यक्ति
http://www.abhivyakti-hindi.org

अन्यथा
http://www.anyatha.com

हिन्दी नेस्ट डॉट कॉम
http://hindinest.com

शिक्षा विमर्श http://www.digantar.org/vimarsh

हिन्दी चेतना (कनाडा)
http://www.vibhom.com

गीता-कविता
http://www.geeta-kavita.com/Default.asp

दुधवा लाइव
http://www.dudhwalive.com

हिन्दी मुक्त ज्ञानकोष (Hindi Wikipedia)

हिन्दी मुक्त ज्ञानकोष (wikipedia)
http://hi.wikipedia.org/wiki/मुखपृष्ठ

हिन्दी विकि-शब्दकोश
http:hi.wiktionary.org/wiki/मुख्य_पृष्ठ

इंटरनेट पर हिन्दी के साधन
http://hi.wikipedia.org/wiki/इंटरनेट_पर_हिन्दी_के_साधन

हिन्दी वेब साइट की सूची
http://hi.wikipedia.org/wiki/हिन्दी_में_वैब_साइट्स_की_एक_सूची

देवनागरी में कैसे टाइप करें
http://hi.wikipedia.org/wiki/विकिपीडिया:देवनागरी_में_कैसे_टाइप_करें

इन्टरनेट पर स्थित हिन्दी पत्रिकाएँ
http://hi.wikipedia.org/wiki/अन्तरजाल_पर_स्थित_हिन्दी_पत्रिकाएँ

ऑन लाइन हिन्दी समाचार पत्र
http://hi.wikipedia.org/wiki/अन्तरजालीय_हिन्दी_समाचार_स्थल
 

विविध रोचक एवं उपयोगी लिंक

सौर मण्डल का त्रि-आयामी एवं इन्टरैक्टिव मॉडल
http://www.solarsystemscope.com

भोजपुरी मुक्त ज्ञानकोष (wikipedia)
http://bh.wikipedia.org/wiki/पहिलका_पन्ना


मराठी मुक्त ज्ञानकोष (wikipedia)
http://mr.wikipedia.org/wiki/मुखपृष्ठ

ऑन लाइन हिन्दी कीबोर्ड
http://swecha.org/input/index.html

ऑन लाइन हिन्दी कीबोर्ड
http://www.google.com/transliterate/indic

ऑन स्क्रीन हिन्दी कीबोर्ड
http://labs.google.co.in/keyboards/hindi.html

ऑन लाइन अनुवाद के लिए
http://www.google.co.in/language_tools?hl=en
http://www.mantra-rajbhasha.cdac.in/mantrarajbhasha/

रोजगार समाचार
http://www.employmentnews.gov.in

राजभाषा.काम
http://www.rajbhasha.com

वेब दुनिया
http://hindi.webdunia.com

भारत कोश
http://hi.bharatdiscovery.org