दिल्ली चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त
बिजली-पानी का वादा कर दिल्लीवालों से खूब वोट बटोरे और दिल्ली
में अपनी सरकार बना ली, लेकिन सरकार बनाने के बाद से केजरीवाल
सरकार अपने वादों को पूरा करने में नाकामियाब रही है। केजरीवाल
सरकार ने दिल्लीवालों को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी का वादा
किया, हलांकि उन्होंने इसकी घोषणा भी कर ली, लेकिन दिल्ली की
कड़वी सच्चाई ये ही कई इलाकों में लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे
हैं।
एक सर्वे के मुताबिक दिल्ली के करीब 32 फीसदी इलाकों में पानी की
पाइप पहुंची ही नहीं है। ऐसे में केजरीवाल के 20 हजार लीटर मुफ्त पानी
का तो सवाल ही नहीं उठता। जिन इलाको में पानी की पाईप नहीं
पहुंची है वहां के लोग टैंकरों पर निर्भर है।
ऐसे में ईस्ट दिल्ली में सुंदर नगरी, सीमापुरी, कालिंदी कॉलोनी, वेलकम
कॉलोनी, हर्ष विहार, चांद बाग, जनता कॉलोनी और नॉर्थ और वेस्ट
दिल्ली में भलसावा, नंद नगरी, साउथ और वेस्ट दिल्ली में भरत विहार,
द्वारका शामिल है।
इन इलाकों में पानी की किल्लत अभी से शुरु हो गई है। ऐसे में जबकि मई-जून
की प्रचंड गर्मी अबी बाकी है तो उस वक्त यहां के हालात क्या होंगे,
इसका अंजादा लगाया जा सकता है। इन इलाकों के लोगों की अपील है
कि उन्हेंकेजरीवाल सरकार की मुफ्त पानी चाहिए बल्कि सरकार उनसे
पैसा लेकर पानी की सप्लाई के लिए जरुरी व्यवस्था करे।लोग आने वाली
गर्मी में पानी की भारी किल्लत को लेकर अबी से परेशान है।
No comments:
Post a Comment