Friday, March 20, 2015

इन 8 टूल्स से बचाएँ अपने इंटरनेट प्लान का पैसा

अगर आप अपने मोबाइल 3जी कनेक्शन्स पर पैसा बचाना शुरू कर दें तो
काफी हद तक पैसा बचा सकते हैं। कई सारे प्रीपेड मोबाइल डेटा प्लान्स
एक प्रीसेट डेटा लिमिट के साथ आते हैं। अगर आपने इनकी तरफ लापरवाही
बरती तो आप अपना सारा बैलेंस गंवा बैठेंगे।
आपके प्लान के मुताबहिक अगर आपके पोस्टपेड प्लान पर मंथली डेटा का
कोटा जरा ऊपर चला गया, तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज भी किया जा
सकता है। आसपास बढ़ते स्मार्टफोन्स के दौर में, तेज़ होती सोशल
नेटवर्किंग, गेमिंग, ऑडियो-विडियो स्ट्रीमिंग और ऐसे ऐप्स जिनमें
कॉन्सटेंट डेटा कनेक्टिविटी चाहिए, बिल का पहाड़ खड़ा कर देते हैं।
घर के ब्रॉडबैंड कनेक्शन्स की तो कहानी ही जुदा है। सभी ब्रॉडबैंड
प्लान्स एक स्पेसिफाइड डेटा लिमिट या FUP (फेयर यूज पॉलिसी) के
साथ आते हैं। FUP जितनी इजाज़त देती है, उससे ज्यादा का इस्तेमाल
आपकी स्पीड को 256 केबीपीएस पर ला खड़ा करेगा।
डेटा तो जितने की जरूरत आमतौर पर पड़ती है उतना लगेगा ही, लेकिन डेटा
यूज को ट्रैक किया जा सकता है, डेटा खाने वाली ऐप्स को पहचाना जा
सकता है और अलार्म्स सेट किये जा सकते हैं। अगर आपको चाहिए एक
दमदार ट्रैकर तो करण बजाज और हितेश राज भगत के बताए इन ऑप्शन्स पर
सोच सकते हैं

No comments:

Post a Comment