Sunday, April 29, 2012


क्या देश की जनता पागल है, या कांग्रेस जनता को पागल समझती है ?

एक नज़र किस प्रकार काँग्रेस खुद को मीडिया से बचाती है।
तारीख.........................मीडिया की खबरें
* 23 अप्रैल.................. मनु सिंघवी
* 24 अप्रैल...................4 काँग्रेस मंत्रियों का मंत्रिपद छोड़ने का ऐलान [जादू....सिंघवी गायब]
* 25 अप्रैल................... बोफोर्स का जिन्न बाहर आया
* 26 अप्रैल...................सचिन तेंदुलकर [फिर जादू.....बोफोर्स गायब]

सचिन को राज्यसभा में बुलाना एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है, क्योंकि वे डर गए हैं कि 'अन्ना जी' और 'रामदेव जी' का आन्दोलन 2014 में कांग्रेस का सफाया कर देगा। इसलिए अपनी डूबती नैया को बचाने के लिए इन नेताओं ने हमारे सचिन को मीठी मीठी बातों में फंसा दिया हैं।
जिस 'भारत रत्न' के वो हक़दार हैं उसे देने के लिए पहले उन्हें सांसद बना रहे है, बाद में कांग्रेस में शामिल करेंगे और 2014 का चुनाव जीतने में सचिन का साथ लेंगे।

सचिन को राज्य सभा का प्रस्ताव अस्वीकार कर देना चाहिए। आपका क्या विचार हैं मित्रों

No comments:

Post a Comment