Saturday, October 15, 2011

लगता है जनता का समर्थन देख कर केजरीवाल का दिमाग ख़राब हो गया है,केजरीवाल कह रहा है की अन्ना के काम का श्रेय संघ लेने की कोशिश न करे,इस मूर्ख को ये नहीं मालूम की संघ स्वयं के कार्यों का भी श्रेय नहीं लेता,संघ का स्वयं सेवक निःस्वार्थ भाव से कार्य करता है.कुछ लोगों का समर्थन मिलने से ही यह बावला हो गया है इसे यह नहीं मालूम की संघ संसार का सबसे बड़ा संगठन है,उसके बाद भी संघ श्रेय,प्रचार,प्रसार से पुर्णतः दूर रहता है बिलकुल सही कहा आज तक न जाने कितने बड़े बड़े काम किया है संघ ने लेकिन कभी वाह वाही नहीं ली और ये एक बार में इतने फुल गय की इसे देश का सबसे बड़ा समर्थन मान बेठे संघ किसी भी पार्टी किसी भी संगठन से अच्छा कार्य करता है चाहे वो भूकंप हो चाहे बाढ़ हो या फिर कोई भी राष्ट्रीय आपदा का समय हो संघ ने ये कभी नहीं कहा की हमने इतनो को बचाया हमे शांति पुरस्कार दो हमे नोबेल दो
संघ को बदनाम करने से अच्छा है की संघ से अच्छा करके दिखाए और वाह वाही न ले तब
एक बार गुजरात में भूकंप आया था जो काफी भयावह था और एक सुदूर गाव में कोई सरकारी सहायता और नहीं सेना पहुच पाई थी और वहा के लोग बेसहाय थे और इन सबसे पहले वहा पर संघ ने पहुचकर सहायता की और जान की बाजी लगा के लोगो को बचाया वो गाव इतने भीषण जंगल के पेडो के टूट टूट कर गिर जाने से कोई मार्ग नहीं बचा था इसी कारण नहीं सेना और नहीं सरकारी सहायता नहीं पहुच पाए थे वहा जान की बाजी लगाके संघ ने सहायता की लेकिन कभी इसका प्रचार नहीं किया और नहीं कभी कहा की हमने ये किया ये गुमनामी कार्य न जाने कितने है संघ के नाम लेकिन शायद आम जान कभी न जान पाया है और शायद नहीं जान पायेगा लेकिन लोग बस संघ को rss rss चिला चिला के बदनाम करते है की ये साम्प्रदायिक है में पूछना चाहता हू की कैसा साम्प्रदायिक उसने कभी सहयता करते समय बाढ़ पीडितो से नहीं पूछा की की कौन मुस्लमान है में उसे नहीं मदद करूँगा उसने सभी को बचाया और भूकम्प के समय सारे लोगो को बचाया मदद पुरे जी जान से मदद की लेकिन कौन जनता है इसके बारे में आज पता चला तो आप हैरान होंगे लेकिन न जाने और कितने हैरान करने वाले कार्य किये है संघ ने ये किसी पार्टी से बढ़कर है और किसी सगठन से बढ़कर है जो आपसे वोट नहीं मांगता है सिर्फ आपका समर्थन नैतिक तोर पर मांगता है और वो भी बिना प्रचार के पूर्ण सहयोग और भारत की पूर्ण शिक्षा देता है कभी इसे नजदीक से समझे --जय हिंद जय संघ

1 comment:

  1. yeh bilkul shi hai. me sandh ka aadmi na hote hua bhi sandh ko salam krta hu. jai hind

    ReplyDelete