Thursday, September 15, 2011

भरतपुर,राजस्थान में सांप्रदायिक दंगा (3 मरे, 13 घायल)...... राज्य सरकार ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए हिंदू दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं कारण साफ है क्यूंकि कांग्रेसी विचारधारा के अनूसार दंगे केवल हिंदूओ के कारण ही होते है ओर अन्य सम्प्र्दाय के लोग बहुत ही मासूम हे एवं कांग्रेस की ओर से शराफत का प्रमाण-पत्र लिये हुएँ बैठे है.... मामला ये है की गाँव के चारागाह व कूछ हिन्दूओ की निजी जमीन को पटवारी ने अपने समुदाय के लोगों की तरफदारी करते हुए कब्रिस्तान के लिए आवंटित कर दिया था जिस पर मामला विवादित हो गया पर कूछ सरकार से प्रश्रय प्राप्त व्यक्तियो ने कल इस विवाद मे गोलियां चला दी ..... लोग सही कहा करते है कि कांग्रेस सरकार ही दंगे करवाती है ताकि एक तबके मे उसका वोट बैंक बना रहे ओर वो सत्ता सूख हमेशा लेती रहे ...... जय हिन्द ..... भारत माता की जय.....


No comments:

Post a Comment