Friday, August 26, 2011

ब इसे आपके ब्लॉग पोस्ट पर लगाने का तरीका बहुत आसान है, यहाँ हम मान लेते हैं की आपको एक नए पोस्ट में ये विकल्प लगाना है ।

सबसे पहले अपने ब्लॉगर अकाउंट में लोगिन करे

फिर New Post पर क्लिक करें, अब अपने लेख को टाइप करलें

अब आप जितने हिस्से को ब्लॉग होम पेज पर दिखाना चाहते है उसके ठीक नीचे माउस कर्सर को रखे अब आप अगर नए ब्लॉग एडिटर का उपयोग कर रहे हैं तो


इस चित्र में दिखाए अनुसार
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiK9VaSWhFZK2fY4cIDTWVV5XAhz32-epc8TlV1ySQNit1UtpjLlXMdbObPn4wqS4QnbucBUaTfTKD_6V7qHi0DorRyHMzwrRfhA_GR8u9xWOjHYNs0gwOAV0vquExzU0s-UkPWWqVdAKg/s1600/jump.JPG
Insert jump Break बटन पर क्लिक करे ।
अब आप अपने पोस्ट को पब्लिश कर सकते है जहाँ भी आप Insert jump Break लगायेंगे उसके ऊपर का ही हिस्सा आपके ब्लॉग होम पेज पर दिखाई देगा और इसके अंत में का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने पर आपका पूरा लेख देखा जा सकेगा ।


अब अगर आप पुराने ब्लॉगर एडिटर पर काम कर रहे हैं तो बस एक कोड लगाकर ही इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं । मान लीजिये आपको

आगे पढने का विकल्प लगाइए,
एक क्लिक या एक कोड से

इन दो लाइन के बीच में "Read More" विकल्प लगाना है
तो आपको इन दोनों के बीच में <!-- more --> कोड टाइप या पेस्ट करना होगा
कुछ इस तरह

आगे पढने का विकल्प लगाइए,
<!-- more -->
एक क्लिक या एक कोड से ।

अब आपके होम पेज पर सिर्फ "आगे पढने का विकल्प लगाइए," दिखाई देगा और उसके नीचे "Read More" का विकल्प ।


------------------------------------------------------------------------------------


अब दूसरा चरण

आप अपने ब्लॉग पर "Read More" विकल्प के नाम को बदल सकते है जैसे आप इसकी जगह आगे पढने यहाँ क्लिक करें दिखा सकते हैं ।

इसके लिए अपने ब्लॉगर अकाउंट में लोगिन करें Design > Page Element पर जाएँ ।
अब आपको Blog Posts के चौकोर खाने में Edit का विकल्प दिखाई देगा


कुछ इस तरह, इस Edit लिंक पर क्लिक करें ।

एक नयी विंडो खुलेगी कुछ इस तरह से



इस विंडो में Post Page Link Text के सामने Read More >> दिखाई देगा इसे बदल कर अपनी पसंद के शब्द टाइप कर दीजिये जैसे आगे पढ़िए और इस विंडो के आखिर में बटन पर क्लिक कर अपनी नयी सेटिंग सुरक्षित कर दीजिये ।
बस आपका नया Read More विकल्प तैयार है ।

------------------------------------------------------------------------------------

ये सुविधा सिर्फ नए लेखों में ही नहीं है आप इसे पुराने लेखों में भी लगा सकते हैं , Edit post विकल्प का उपयोग कर पुराने पोस्ट में एडिटिंग करते हुए किसी भी जगह बटन या कोड लगाकर आप उस पोस्ट को व्यवस्थित कर सकते हैं जिससे आपके ब्लॉग के पुराने लेखों को देखते हुए पाठको को पेज लोड होने के लिए ज्यादा इंतजार ना करना पड़े ।

अगर ये लेख आपके लिए उपयोगी हुआ तो किसी अगले लेख में "Read More" विकल्प में चित्र लगाने का उपाय भी बताने की कोशिश करूँगा

No comments:

Post a Comment