Tuesday, August 2, 2011

चीन ने हमलों के लिए पाक आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया
01 Aug 2011 04:01,
(1 Aug) काश्गर नगर पालिका सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान में प्रशिक्षित ईस्ट तुर्किस्‍तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआईएम) के आतंकवादी इस हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं. संवाद समिति शिन्हुआ ने काश्गर नगर पालिका की ओर से जारी बयान के हवाले से कहा गया है, 'चीन के पश्चिमी शिनजियांग प्रांत में सप्ताहांत हुए हमले के पीछे विदेशी जमीन पर स्थित आतंकवादी शिविरों में प्रशिक्षित आतंकवादियों के नेतृत्व में धार्मिक अतिवादियों का हाथ है.' बयान में कहा गया है, 'प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि हमलावर समूहों का नेतृत्व करने वाले ईस्ट तुर्किस्‍तान इस्लामिक मूवमेंट आतंकवादियों ने शिनजियांग प्रांत में हिंसक गतिविधि के लिए प्रवेश से पहले विस्फोटक बनाने और हथियार चलाने का प्रशिक्षण पाकिस्तान में प्राप्त किया था.' प्रांतीय राजधानी उरुम्की में वर्ष 2009 में भारी हिंसा हुई थी जिसमें 200 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद चीन ने उईगर मुस्लिम अलगाववादियों के खिलाफ कार्रवाई की. गत 18 जुलाई को 14 दंगाइयों की ओर से शिनजियांग प्रांत के होतान शहर में कथित रूप से एक पुलिस थाने पर उस हमले की घटना के बाद हुए हैं जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. मारे गए लोगों में एक पुलिस अधिकारी, एक सुरक्षा गार्ड, महिला और एक किशोरी शामिल थी. संभवत: यह पहली बार है जब चीन ने ईटीआईएम शिविरों का उल्लेख करते हुए अपने सहयोगी पाकिस्तान पर उंगली उठायी है. झिंजियांग प्रांत की सीमाएं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से लगी हुई हैं. चीन के काश्गर शहर से होकर पाकिस्तान और चीन के बीच काफी व्यापार होता है. कश्गर शहर में रविवार शाम चार बजे आतंकवादियों का एक समूह रेस्त्रां में घुस गया और वहां आग लगाने से पहले रेस्त्रां के मालिक और बैरे की हत्या कर दी. रेस्त्रां पर हमले के बाद कई राहगीरों को दहशत में इधर-उधर भागते देखा गया. इस बीच एक ही दिन हुई हिंसा की दूसरी घटना से निपटने के लिए पुलिस की कार, दमकल वाहन और एंबुलेंस वहां पहुंच गई थीं. बयान में कहा गया है कि आतंकवादी उसके बाद बाहर आये और नागरिकों पर अंधाधुंध हमले कर दिये. इस हमले में छह नागरिक और पांच आतंकवादी मारे गए. इससे पहले गत शनिवार को हुए एक अन्य हमले में नौ लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने उसके बाद गोलीबारी की जिसमें पांच संदिग्ध मारे गए जबकि चार अन्य को पकड़ लिया गया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों सहित 15 लोग घायल हो गए. क्षेत्रीय जनसम्पर्क विभाग ने एक बयान में कहा गया है कि पुलिस ने उस पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है जहां हिंसा हुई थी. वहीं वहां स्थित वाणिज्यिक क्षेत्र में स्थित सभी दुकानें बंद हैं. पुलिस ने झिंजियांग प्रांत के ओआसिस शहर के मुख्य चौराहों और सड़कों पर यातायात नियंत्रण लागू किया है
 
 
 
 
(1 Aug) कर्ज की किस्त के जरूरी भुगतान में एक बार चूक होने पर अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिये इसके घातक परिणाम होते. समझौता होने के बाद ओबामा ने व्हइट हाउस प्रेस को देर रात बताया, 'दोनों सदनों में दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच समझौता हो गया है. यह समझौता घाटा कम करने और समय पर भुगतान में मदद करेगा. कर्ज का भुगतान समय पर नहीं होने से अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिये खतरनाक स्थिति होती.' उन्होंने बताया, 'समझौते के पहले भाग के तौर पर अगले दस साल में खर्चों में एक हजार अरब डालर की कटौती होगी, इस प्रक्रिया को दोनों ही पक्ष जल्द शुरू करने के पक्ष में हैं.' उन्होंने कहा, 'कटौती के परिणामस्वरूप सालाना घरेलू खर्च पिछले कई सालों में सबसे कम होगा. फिर भी यह ऐसा स्तर होगा जहां हम शिक्षा और अनुसंधान जैसे रोजगार सृजन वाले कार्यों में निवेश कर सकेंगे.' दोनों दलों के बीच हुये इस समझौते के बाद कर्ज सीमा बढ़ेगी और खर्चों में 2,000 अरब डालर से लेकर 3,000 अरब डालर के बीच कटौती होगी.

No comments:

Post a Comment