बुर्ज खलीफ़ा से दोगुना ऊंचा होगा किंगडम टावर
अरब के शाही परिवार की कोशिशें परवान चढ़ीं तो दुबई की बुर्ज खलीफ़ा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत नहीं रह जायेगी. बल्कि, यह गौरव किंगडम टावर को हासिल हो जायेगा.इसका कद बुर्ज खलीफ़ा से दोगुना ऊंचा होगा. यानी इसकी ऊंचाई एक मील (1.6 किमी) होगी. इमारत की तामीर (निर्माण) सऊदी अरब के लाल सागर के किनारे बसे जेद्दाह शहर के किनारे की जायेगी. इमारत खूबियों से लबरेज होगी. लागत आयेगी 12 बिलियन पौंड यानी तकरीबन 960 अरब रुपये. कुल 80 हजार लोग इसमें एक साथ रह सकेंगे. ऊंचाई का अंदाजा तो इसी से लगा सकते हैं कि लिफ्ट से इसके टॉप फ्लोर पर तक पहुंचने में 12 मिनट लगेंगे. किंगडम टावर में ऐशो-आराम की सारी सहूलियतें जैसे होटल, ऑफ़िस, अपार्टमेंट और शॉपिंग सेंटर होंगे. यह टावर ब्रिटेन की सबसे ऊंची बिल्डिंग द शार्ड से पांच गुना ऊंचा होगा. इसमें 12 मिलियन क्यूबिक स्क्वॉयर फ़ीट जगह होगी. निर्माण का जिम्मा देश की सबसे बड़ी किंगडम होल्डिंग कंपनी (केएचसी) को सौंपा गया है
No comments:
Post a Comment