@हताश इण्डिया अंगेस्ट करप्शन वालों .....
ये अन्ना हजारे वाला आन्दोलन भी उन सब आन्दोलनों की तरह ही था | देश के अधिकतर सुविधा भोगी लोग ऐसे ही आन्दोलनों को मर्थन देकर फिर हार कर हताश होते रहते हैं | ऐसे लोगों में आज के पत्रकार टाईप के लोग भी होते हैं | क्योंकि ये लोग सुविधा भोगी होते हैं परिश्रम और जुझारूपन,सहनशीलता,विश्वास तो इनमे होता नहीं |
"ऐसे ही लोगों" को स्वामी रामदेव जी का 'पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन के लिए क्रांतिकारियों जैसा जज्बा पहले स्वयं स्वस्थ होओ फिर देश और समाज के लिए उपयोगी बनो वाला विचार समझ नहीं आ रहा' ऐसे ही लोग भारत स्वाभिमान के आन्दोलन पर अविश्वास कर रहे हैं | उन्हें नहीं पता कि इस आन्दोलन क़ी असली भावना क्या है वो समझना भी नहीं चाहते | भारत स्वाभिमान से जुड़े लोग वो हैं जो अपना लाभ-हानी नहीं देखते अपितु क्रांतिकारियों क़ी तरह अपना लुटाने को लालायित हैं इसीसे सभी भ्रष्ट चिंतित हैं और विश्वास नहीं कर पा रहे कि इस भ्रष्ट भारत में ऐसा भी हो सकता है | वो लोग अन्ना को लेकर मैदान में आ डटे जिससे अधिकतर लोग हताश हो कर बैठ जाएँ पर ऐसा हुआ नहीं क्योंकि अन्ना के साथ भी अधिकांस समर्थक भारत स्वाभिमान के ही कार्यकर्त्ता थे | (बेशक उन्हें मीडिया ने नजरंदाज किया ) , इसीसे अन्ना के समर्थक निराश होकर बैठ सकते हैं पर भारत स्वाभिमान के कार्यकर्त्ता अब तो सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन के लिए कमर कसे हुए हैं उसीका पहला सफल सत्याग्रह होने जा रहा है दिल्ली के रामलीला मैदान पर | सरकार घुटने टेक-टेक कर प्रार्थना कर रही है स्वामीजी से, कि स्थगित कर दीजिये पर स्वामीजी झुकने वाले नहीं हैं | कहने का मतलब ये है कि अब देश जाग गया है हताश होने की आवश्यकता नहीं | उस कंटीले वृक्ष की जड़ पर और जोर से प्रहार करने की आवश्यकता है जो अंग्रेज लगा गए थे |
No comments:
Post a Comment