सोये हुए बंधू जग जाओ ४ जून को डेल्ही में एक बाबा रामदेव को देश बचाओ आन्दोलन में मदद करो और इस देश को जरूरत है --- माँ भारती पुकार रही अपने लाल को लाल देखो सो रहा है माँ देखो लूट रही है फिर भी जगे हुए इस समाज के लाल को शर्म नहीं आ रही माँ भारती फिर भी है पुकार रही अपने लाल को बुलावा आया है माँ भारती ने बुलाया है अरे जागो अपनी माँ को बचाओ जो देखती है दुनिया तुम्हे न बचाओ अगर अपने माँ को धिकार है तुम जैसे लाल को जो है सच मुच लाल आ जायेगा 4 जून को डेल्ही में बचाओ अपनी माँ भारती को तुम्हे कसम है माँ भारती की ----धन्यवाद्
No comments:
Post a Comment