Tuesday, September 25, 2012

डीजल की कीमत में बढ़ोतरी और रिटेल में एफडीआई को लेकर यूपीए सरकार विपक्ष के निशाने पर है। विपक्ष आर्थिक सुधार कार्यक्रमों को आम जनता के खिलाफ बता रहा है। इससे सरकार की की छवि खराब हो रही है। अपनी छवि को चमकाने के लिए सरकार विज्ञापनों पर 100 करोड़ रूपए खर्च करेगी। यह पैसा टीवी और समाचार पत्रों को दिए जाने वाले विज्ञापनों पर खर्च होगा। इन विज्ञापनों के जरिए जनता को आर्थिक सुधारों के फायदे बताए जाएंगे। संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि लोगों को यह पता होना चाहिए कि देश हित में क्या है?