Saturday, August 4, 2012

its only in gujarat only


os


जरा ये भी सुन लो गुजरात के बारे में.....પછી કહેતા નહિ કે મને કહયું નહિ

गुजरात कांग्रेस के नेता दिल्ली मे गुजरात सरकार के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए अहमद पटेल से अनुमति मांगी ...

मुद्दा था गुजरात मे किसानो को "सिर्फ १८ घंटे थ्री फेज " बिजली दी जा रही है ..
गुजरात मे बिजली के दाम पिछले पांच साल मे तीन बार बढे ..
गुजरात मे सीएनजी के दाम बढे .

जी हाँ किसानो को ट्यूबवेल चलाने के लिए गुजरात सरकार "सिर्फ १८ घंटे हर रोज थ्री फेज" दे रही है |

इस पर अहमद पटेल ने अपने चमचो से कहा ..बेटा यहाँ दिल्ली मे पिछले पांच महीनों से पीने को पानी नही मिल रहा है .. हमारी तो टिश्यू पेपर से पोछते पोछते G... छिलकर लाल हो गयी है जैसे एक तरह के लंगूरो का पिछवाड़ा होता है !!

और तुम लोग यहाँ आकर हमारे जले पर नमक छिड़कोगे ? गुजरात मे मोदी जी किसानो को १८ घंटे पानी दे रहे है और केन्द्र और दिल्ली और हरियाणा के हमारी खुद की सरकार होते हुए हम दिल्ली वालो को प्यासा मार रहे है .. बेटा भूलकर भी दिल्ली मत आना .. जितनी छाती कुटनी है गुजरात मे ही कुटो ...नही तो यहाँ की पब्लिक जब सुनेगी तो जूता लेकर मारेगी |

अहमक पटेल ने गुजरात कांग्रेस के नेताओ को समझाया लल्लूयों यहाँ दिल्ली मे पिछले पांच साल मे १२ बार बिजली के दाम बढे है .. और सीएनजी के दाम तो ११ बार .. फिर अगर किसी पत्रकार ने पूछ लिया तो जबाब देना भारी पडेगा |

आज गुजरात कांग्रेस के नेता बड़ी बड़ी बाते कर रहे है लेकिन जहां जहां इनकी सरकारे है वहाँ तो जो जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है |

आज नरेन्द्र मोदी वह आशा की किरण है जो भारत कों मौजूदा अघोषित आपातकाल के हालात से निजाद दिला सकती है. यह पोस्टर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने कार्यकाल में जो अनगिनत विकास कार्य किये है उनको आपके सामने लाता है जो की बिकाऊ मिडिया कभी नहीं दिखाता.

भारतीय मिडिया का सिर्फ एक काम है, की कैसे मोदी जी को गुजरात दंगो के बहाने बदनाम किया जाए और उनके विकास कार्य को मिडिया की खबरों से दूर रखा जाए. आइये मोदीजी के विकास कार्यों पर संक्षिप्त में नजर डालते है:

1) गुजरात को भारत का औद्योगिक और ऑटोमोबाईल केंद्र बनाया:
http://www.dnaindia.com/money/report_gujarats-emergence-as-an-auto-hub-is-a-positive-for-the-economy_1588052
http://www.thehindubusinessline.com/industry-and-economy/government-and-policy/article2433119.ece

2) गुजरात: बिजली अधिशेष वाला राज्य:
http://bahujanindia.in/index.php?option=com_content&view=article&id=4600%3A2012-05-05-08-37-49&catid=129%3A2011-11-30-09-48-05&Itemid=534

3) गुजरात में सर्वाधिक विदेशी निवेश और सबसे ज्यादा रोजगार:
http://business.bhaskar.com/article/indias-detroatt-can-become-gujarat-2458123.html
http://articles.timesofindia.indiatimes.com/2010-08-28/india/28307004_1_employment-exchanges-job-seekers-gujarat
http://news.outlookindia.com/items.aspx?artid=759026

4) भूकंप, महापूर के बावजूद गुजरात की जीडीपी में सर्वाधिक बढ़ोतरी
http://articles.timesofindia.indiatimes.com/2011-05-19/ahmedabad/29559827_1_vibrant-gujarat-industrial-sector-india-s-gdp
http://www.domain-b.com/economy/general/20110326_power_supply.html

5) गुजरात का इन्फ्रास्ट्रक्चर भारत में सर्वोत्तम
http://articles.timesofindia.indiatimes.com/2009-11-01/ahmedabad/28109385_1_china-kashmir-issue-pakistan
http://www.narendramodi.in/gujarat-awarded-best-state-award-for-core-infrastructure-facilities-in-country/

6) अमेरिका ने भी की मोदी जी के कार्य की तारीफ
http://hindi.oneindia.in/news/2011/09/14/narendra-modi-king-of-governance-says-american-congress-aid0046.html
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/9977532.cms
http://zeenews.india.com/news/gujarat/narendra-modi-features-on-time-s-cover_764274.html

मोदीजी को भारत का अगला प्रधानमन्त्री बनाने का भारतवासियों का सपना भी जरुर पूरा होगा.

जय हिंद

facebook post

रत छोड़ो !!


दुनिया में 3 तरह के साबुन होते हैं ।
1) bath Soap
2) toilet Soap
3) carbolic soap

bath Soap नहाने के लिये ।

toilet Soap हाथ धोने के लिये ।

और carbolic Soap जानवारो को नहलाने के लिये ।

lifebouy carbolic Soap हैं |
और ये बात मैं नहीं कहता ।
कंपनी खुद इस बात को मानती है । ये carbolic Soap है ।

यहाँ click कर CHECK करें ।

http://www.youtube.com/watch?v=s8hKumukUC0&sns=fb

यूरोप के देशो में लोग lifebouy से कुते,बल्लियां,गधो आदि को नहलाते हैं ।
लेकिन भारत में 7 करोड लोग रोज़ lifebouy से नहाते है..|


विदेशी कंपनिया देश में जो भी जहर बेचें ।
लेकिन देश की भ्रष्ट सरकार और
बिका हुआ मीडीया अपने मुँह में
फ़ैवीकोल डाल कर बैठे हैं। इनको सिर्फ़ दूध,घी,मावा आदि में
ही जहर नजर आता हैं ।
वो भी दिवाली के दिनो में
तकि विदेशी कंपनियो का माल
बिके । ।

ये इतना खतरनाक साबुन हैं आपकी त्वचा का natural oil पी लेता हैं ।

और आपकी त्वचा को Egsema,Psoriasis का रोग हो रहा उसका पहला कारण ये
विदेशी कंपनी का जहर lifebouy हैं |

पढ़े लिखे मुर्खो को कुछ नहीं पता बस t.v par AD देखो और product की smell
सुघीं और उठा कर घर ले आये ।
बीच में क्या हैं भगवान जाने । ।


कृपया जरुर जरुर जरुर इस link पर click करें और इस video सब जगह फैलां दे ।

http://www.youtube.com/watch?v=s8hKumukUC0&sns=fb
· · · Yesterday