Sunday, October 25, 2020

Benefit of arjun

 

अर्जुन व अर्जुन की छाल के फायदे नुकसान व उपयोग – Arjun Ki Chhal Benefits in Hindi

Contents

·         1 अर्जुन का परिचय (Introduction of Arjun)

·         2 अर्जुन क्या है? (What is Arjuna in Hindi?)

·         3 अन्य भाषाओं में अर्जुन के नाम (Name of  Arjuna in Different Languages)

·         4 अर्जुन के फायदे  (Arjuna Uses and Benefits in Hindi)

o    4.1 कान के दर्द में अर्जुन के फायदे (Arjun Tree Benefits in Ear Pain in Hindi)

o    4.2 मुखपाक से दिलाये राहत अर्जुन (Benefits of Arjuna helps for Stomatitis in Hindi)

o    4.3 हृदय को स्वस्थ रखे अर्जुन की छाल (Arjun Chaal Benefits for Healthy Heart in Hindi)

o    4.4 पेट की गैस ऊपर आने में करे मदद अर्जुन (Arjuna for Burping in Hindi)

o    4.5 रक्तातिसार या पेचिश से दिलाये राहत अर्जुन (Arjuna Beneficial in Dysentery in Hindi)

o    4.6 डायबिटीज को करे कंट्रोल अर्जुन (Benefits of Arjun Chaal to Control Diabetes in Hindi)

o    4.7 शुक्रमेह में लाभकारी अर्जुन की छाल (Arjun chal benefits in Spermatorrhoea in Hindi)

o    4.8 मूत्राघात में फायदेमंद अर्जुन (Arjuna Chal Beneficial in Anuria in Hindi)

o    4.9 रक्तप्रदर (अत्यधिक रक्तस्राव) में फायदेमंद अर्जुन (Arjuna to Get Relief in Metrorrhagia in Hindi)

o    4.10 हड्डी जोड़ने में करे मदद अर्जुन (Arjuna Chal Beneficial in Bone Fracture in Hindi)

o    4.11 कुष्ठ में फायदेमंद अर्जुन का चूर्ण (Arjun Chal Powder to Treat Leprosy in Hindi)

o    4.12 अल्सर का घाव करे ठीक अर्जुन की छाल (Arjuna Chal Heals Ulcer in Hindi)

o    4.13 पिंपल्स से दिलाये छुटकारा अर्जुन की छाल (Arjuna Tree to Treat Pimples  in Hindi)

o    4.14 सूजन के समस्या में अर्जुन का प्रयोग (Arjuna to Treat Inflammation in Hindi)

o    4.15 रक्तपित्त (कान-नाक से खून बहना) में फायदेमंद अर्जुन (Arjuna Chal Beneficial Haemoptysis ya Raktpitta in Hindi)

o    4.16 बुखार में फायदेमंद अर्जुन (Arjun Chal Beneficial in Fever in Hindi)

o    4.17 क्षय रोग या टीबी में फायदेमंद अर्जुन (Arjuna Beneficial in Tuberculosis in Hindi)

·         5 अर्जुन का उपयोगी भाग (Useful Parts of Arjuna)

·         6 अर्जुन का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए (How to Use Arjuna in Hindi)

·         7 अर्जुन छाल क्षीरपाक कैसे बनाया जाता है? (How to Prepare Arjun Chal Khirpak?)

·         8 अर्जुन कहां पाया और उगाया जाता है? (Where is Arjuna Found or Grown in Hindi?)

 

अर्जुन का परिचय (Introduction of Arjun)

सदियों से आयुर्वेद में सदाबहार वृक्ष अर्जुन को औषधि के रुप में ही इस्तेमाल किया गया है। आम तौर पर अर्जून की छाल और रस का औषधि के रुप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। अर्जून नामक बहुगुणी सदाहरित पेड़ की छाल का प्रयोग हृदय संबंधी बीमारियों , क्षय रोग यानि टीबी जैसे बीमारी के अलावा सामान्य कान दर्द, सूजन, बुखार के उपचार के लिए किया जाता है।

अर्जुन कितना गुणकारी जड़ी बूटी ये बात तो समझ में आ ही गया है लेकिन आगे ये किन-किन बीमारियों के लिए फायदेमंद है और अर्जुन छाल का क्षीरपाक कैसे बनाया जाता है इसके बारे में  विस्तार से जानते हैं।

अर्जुन क्या है? (What is Arjuna in Hindi?)

अर्जुन पेड़ का अर्जुन‘ नामकरण केवल इसके स्वच्छ सफेद रंग के आधार पर किया गया है। अर्जुन‘ शब्द का संस्कृत में यौगिक अर्थ सफेद, स्वच्छ,  होता है। पांडवकुमार अर्जुन से इस पेड़ का कोई खास सम्बन्ध नजर नहीं आता। इस पेड़ के संस्कृत नामों में पार्थ, धनंजय आदि जो पर्यायवाची नाम दिए गए हैं, वे केवल वैद्यक काव्य अर्जुन‘ शब्दार्थ बोधक शब्द की योजना करने के लिए ही दिए गए हैं और उनका कोई खास तात्पर्य नहीं मालूम होता है।

अर्जुन प्रकृति से शीतल, हृदय के लिए हितकारी, कसैला; छोटे-मोटे कटने-छिलने पर, विष, रक्त संबंधी रोग, मेद या मोटापा, प्रमेह या डायबिटीज, व्रण या अल्सर, कफ तथा पित्त कम होता है। अर्जुन से हृदय की मांसपेशियों को बल मिलता है, हृदय की पोषण-क्रिया अच्छी होती है। मांसपेशियों को बल मिलने से हृदय की धड़कन ठीक और सबल होती है। सूक्ष्म रक्तवाहिनियों (artery)  का संकोच होता है, इस प्रकार इससे हृदय सशक्त और उत्तेजित होता है। इससे रक्त वाहिनियों के द्वारा होने वाले रक्त का स्राव भी कम होता है, जिससे सूजन कम होती है।

अन्य भाषाओं में अर्जुन के नाम (Name of Arjuna in Different Languages)

अर्जुन का वानास्पतिक नाम Terminalia arjuna (Roxb. ex DC.) W. & A. (टर्मिनेलिया अर्जुन) Syn-Pentaptera arjuna Roxb. ex. DC. होता है। अर्जुन Combretaceae (कॉम्ब्रेटेसी) कुल का है और अंग्रेजी में इसको Arjuna myrobalan (अर्जुन मायरोबलान) कहते हैं। लेकिन भारत के अन्य प्रांतों में अर्जुन अनेक नामों से जाना जाता है।

Arjun in-

Sanskrit-अर्जुन, नदीसर्ज :  , वीरवृक्ष, वीर, धनंजय, कौंतेय, पार्थ :   धवल;

Hindi-अर्जुन, काहू, कोह, अरजान, अंजनी, मट्टी, होलेमट्ट;

Odia-ओर्जुनो (Orjuno);

Urdu-अर्जन (Arjan);

Assamese-ओर्जुन (Orjun);

Konkani-होलेमट्टी (Holematti);

Kannada-मड्डी (Maddi), बिल्लीमड्डी (Billimaddi), निरमथी (Nirmathi) होलेमट्टी (Holematti);

Gujrati-अर्जुन (Arjun), सादादो (Sadado), अर्जुनसदारा (Arjunsadara);

Tamil-मरुदु (Marudu), अट्टूमारूतू (Attumarutu), निरमारूदु (Nirmarudu), वेल्लईमरुदु (Vellaimarudu);

Telegu-तैललामद्दि (Tellamadi), इरमअददी (Erumdadi), येरमददी (Yermaddi);

Bengali-अर्जुन गाछ (Arjun Gach), अरझान (Arjhan);

Nepali-काहू (Kaahu);

Panjabi-अरजन (Arjan);

Marathi-अंजन (Anjan), सावीमदात (Savimadat);

Malayalam-वेल्लामरुटु (Velamarutu)।

English- व्हाइट मुर्दाह (White murdah);

Arbi-अर्जुन पोस्त (Arjun post)।

अर्जुन के फायदे  (Arjuna Uses and Benefits in Hindi)

आयुर्वेद में अर्जुन के पेड़ का प्रयोग औषध के रूप में फल और छाल के रूप में होता है। अर्जुन की छाल में टैनिन सबसे ज्यादा होता है, इसके साथ पोटाशियम, मैग्निशियम और कैल्शियम होता है।

कान के दर्द में अर्जुन के फायदे (Arjun Tree Benefits in Ear Pain in Hindi)

3-4 बूँद अर्जुन के पत्ते का रस कान में डालने से कान का दर्द कम होता है।

मुखपाक से दिलाये राहत अर्जुन (Benefits of Arjuna helps for Stomatitis in Hindi)

अर्जुन मूल चूर्ण में मीठा तैल (तिल तैल) मिलाकर मुँह के अंदर लेप कर लें। इसके पश्चात् गुनगुने पानी का कुल्ला करने से मुखपाक में लाभ होता है।

हृदय को स्वस्थ रखे अर्जुन की छाल (Arjun Chaal Benefits for Healthy Heart in Hindi)

  • हृदय की सामान्य धड़कन जब 72 से बढ़कर 150 से ऊपर रहने लगे तो एक गिलास टमाटर के रस में 1 चम्मच अर्जुन की छाल का चूर्ण मिलाकर नियमित सेवन करने से शीघ्र ही लाभ होता है।
  • अर्जुन छाल के 1 चम्मच महीन चूर्ण को मलाई रहित 1 कप दूध के साथ सुबह-शाम नियमित सेवन करते रहने से हृदय के समस्त रोगों में लाभ मिलता है, हृदय को बल मिलता है और कमजोरी दूर होती है। इससे हृदय की बढ़ी हुई धड़कन सामान्य होती है।
  • 50 ग्राम गेहूँ के आटे को 20 ग्राम गाय के घी में भून लें, गुलाबी हो जाने पर 3 ग्राम अर्जुन की छाल का चूर्ण और 40 ग्राम मिश्री तथा 100 मिली खौलता हुआ जल डालकर पकाएं, जब हलुवा तैयार हो जाए तब प्रात सेवन करें। इसका नित्य सेवन करने से हृदय की पीड़ा, घबराहट, धड़कन बढ़ जाना आदि विकारों में लाभ होता है।
  • 6-10 ग्राम अर्जुन छाल चूर्ण में स्वादानुसार गुड़ मिलाकर 200 मिली दूध के साथ पकाकर छानकर पिलाने से हृद्शोथ का शमन होता है।
  • 50 मिली अर्जुन छाल रस, (यदि गीली छाल न मिले तो 50 ग्राम सूखी छाल लेकर, 4 ली जल में पकाएं। जब चौथाई शेष रह जाए तो क्वाथ को छान लें), 50 ग्राम गोघृत तथा 50 ग्राम अर्जुन छाल कल्क में दुग्धादि द्रव पदार्थ को मिलाकर मन्द अग्नि पर पका लें। घृत मात्र शेष रह जाने पर ठंडा कर छान लें। अब इसमें 50 ग्राम शहद और 75 ग्राम मिश्री मिलाकर कांच या चीनी मिट्टी के पात्र में रखें। इस घी को 5 ग्राम  प्रात सायं गोदुग्ध के साथ सेवन करें। इसके सेवन से हृद्विकारों का शमन होता है तथा हृदय को बल मिलता है।
  • हृदय रोगों में अर्जुन की छाल के कपड़छन चूर्ण का प्रभाव इन्जेक्शन से भी अधिक होता है। जीभ पर रखकर चूसते ही रोग कम होने लगता है। इसे सारबिट्रेट गोली के स्थान पर प्रयोग करने पर उतना ही लाभकारी पाया गया। हृदय की धड़कन बढ़ जाने पर, नाड़ी की गति बहुत कमजोर हो जाने पर इसको रोगी की जीभ पर रखने मात्र से नाड़ी में तुंत शक्ति प्रतीत होने लगती है। इस दवा का लाभ स्थायी होता है और यह दवा किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंचाती तथा एलोपैथिक की प्रसिद्ध दवा डिजीटेलिस से भी अधिक लाभप्रद है। यह उच्च रक्तचाप में भी लाभप्रद है। उच्च रक्तचाप के कारण यदि हृदय में शोथ (सूजन) उत्पन्न हो गयी हो तो उसको भी दूर करता है।

पेट की गैस ऊपर आने में करे मदद अर्जुन (Arjuna for Burping in Hindi)

10-20 मिली अर्जुन छाल  के काढ़े का नियमित सेवन करने से उदावर्त्त या पेट की गैस ऊपर आती है और एसिडिटी से राहत मिलती है।

रक्तातिसार या पेचिश से दिलाये राहत अर्जुन (Arjuna Beneficial in Dysentery in Hindi)

5 ग्राम अर्जुन छाल चूर्ण को 250 मिली गोदुग्ध और लगभग समभाग पानी डालकर मंद आंच पर पकाएं। जब दूध मात्र शेष रह जाए तब उतारकर सुखोष्ण करके उसमें 10 ग्राम मिश्री या शक्कर मिलाकर, नित्य प्रात पीने से हृदय संबंधी विकारों का शमन होता है। यह पेय जीर्ण ज्वरयुक्त रक्तज-अतिसार और रक्तपित्त में भी लाभदायक है।

अर्जुन की पत्ती, बेल की पत्ती, जामुन की पत्ती, मृणाली, कृष्णा, श्रीपर्णी की पत्ती, मेहंदी की पत्ती और धाय की पत्ती, इन सभी पत्तियों के स्वरस में घृत, लवण तथा अम्ल् मिलाकर अलग-अलग मिलाकर खडयूषो का निर्माण करें। ये सभी खडयूष परम् संग्राहिक होते हैं।

डायबिटीज को करे कंट्रोल अर्जुन (Benefits of Arjun Chaal to Control Diabetes in Hindi)

अर्जुन की छाल, नीम की छाल, आमलकी छाल, हल्दी तथा नीलकमल के समभाग चूर्ण को पानी में पकाकर शेष काढ़ा बनायें। बचाकर, 10-20 मिली काढ़े में मधु मिलाकर रोज सुबह सेवन करने से पित्तज-प्रमेह में लाभ होता है।

शुक्रमेह में लाभकारी अर्जुन की छाल (Arjun chal benefits in Spermatorrhoea in Hindi)

शुक्रमेह बीमारी पुरूषों को होता है। इस रोग में अत्यधिक मात्रा में  सिमेन निकल जाता है। अर्जुन की छाल का इस तरह से सेवन करने पर इस बीमारी से निजात पाया जा सकता है। अर्जुन की छाल या सफेद चंदन से बने 10-20 मिली काढ़े को नियमित सुबह शाम पिलाने से शुक्रमेह में लाभ होता है।

मूत्राघात में फायदेमंद अर्जुन (Arjuna Chal Beneficial in Anuria in Hindi)

मूत्र करते समय दर्द या जलन होना मूत्राघात के मूल लक्षण होते हैं। अर्जुन का औषधीय गुण इस बीमारी से निजात दिलाने में मदद करता है। अर्जुन छाल का काढ़ा बनाकर 20 मिली मात्रा में पिलाने से मूत्राघात में लाभ होता है।

रक्तप्रदर (अत्यधिक रक्तस्राव) में फायदेमंद अर्जुन (Arjuna to Get Relief in Metrorrhagia in Hindi)

महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान जब औसतन दिन से ज्यादा और मात्रा में ज्यादा रक्त का स्राव होता है उसको रक्तप्रद कहते हैं। 1 चम्मच अर्जुन छाल चूर्ण को 1 कप दूध में उबालकर पकाएं, आधा शेष रहने पर थोड़ी मात्रा में मिश्री मिलाकर दिन में 3 बार सेवन करें। इसके सेवन से रक्तप्रदर में लाभ होता है।

हड्डी जोड़ने में करे मदद अर्जुन (Arjuna Chal Beneficial in Bone Fracture in Hindi)

अगर किसी कारण हड्डी टूट गई है या हड्डियां कमजोर हो गई हैं तो अर्जुन की छाल का प्रयोग ऐसे करने से हड्डी के दर्द से न सिर्फ आराम मिलता है बल्कि हड्डी जुड़ने में भी सहायता मिलती है।

  • एक चम्मच अर्जुन छाल चूर्ण को दिन में 3 बार एक कप दूध के साथ कुछ हफ्ते तक सेवन करने से हड्डी मजबूत होती जाती है। भग्न अस्थि या टूटी हुई हड्डी के स्थान पर इसकी छाल को घी में पीसकर लेप करें और पट्टी बाँधकर रखें, इससे भी हड्डी शीघ्र जुड़ जाती है।
  • अर्जुन की छाल से बने 20-40 मिली क्षीरपाक में 5 ग्राम घी एवं मिश्री मिलाकर पीने से अस्थि भंग (टूटी हड्डी) में लाभ होता है।
  • अर्जुन की त्वचा तथा लाक्षा को समान मात्रा में लेकर पीसकर चूर्ण बना लें। 2-4 ग्राम में गुग्गुलु तथा घी मिलाकर सेवन करने से तथा भोजन में घी व दूध का प्रयोग करने से शीघ्र भग्न संधान होता है।
  • समान मात्रा में हड़जोड़, लाक्षा, गेहूँ तथा अर्जुन का पेस्ट (1-2 ग्राम) अथवा चूर्ण (2-4 ग्राम) में घी मिलाकर दूध के साथ पीने से अस्थिभग्न एवं जोड़ो से हड्डियों के छुट जाने में लाभ होता है।

कुष्ठ में फायदेमंद अर्जुन का चूर्ण (Arjun Chal Powder to Treat Leprosy in Hindi)

अर्जुन छाल के एक चम्मच चूर्ण को जल या दूध के साथ सेवन करने से एवं इसकी छाल को जल में घिसकर त्वचा पर लेप करने से कुष्ठ में तथा व्रण में लाभ होता है। अर्जुन छाल का काढ़ा बनाकर पीने से भी कुष्ठ में लाभ होता है।

अल्सर का घाव करे ठीक अर्जुन की छाल (Arjuna Chal Heals Ulcer in Hindi)

अल्सर या घाव-कभी-कभी अल्सर का घाव सूखने में बहुत देर लगता है या फिर सूखने पर पास ही दूसरा घाव निकल आता है, ऐसे में अर्जुन का सेवन बहुत ही फायदेमंद होता है। अर्जुन छाल को कुटकर काढ़ा बनाकर अल्सर के घाव को धोने से लाभ होता है।

पिंपल्स से दिलाये छुटकारा अर्जुन की छाल (Arjuna Tree to Treat Pimples in Hindi)

आजकल के प्रदूषण भरे वातावरण में मुँहासे से कौन नहीं परेशान है! लेकिन अर्जुन की छाल न सिर्फ मुँहासों से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा बल्कि चेहरे की कांति भी बढ़ जायेगी। अर्जुन की छाल के चूर्ण को मधु में मिलाकर लेप करने से मुँहासों तथा व्यंग में फायदा मिलता है।

सूजन के समस्या में अर्जुन का प्रयोग (Arjuna to Treat Inflammation in Hindi)

अर्जुन का काढ़ा बनाकर पीने से सूजन कम होता है। (गुर्दों पर इसका प्रभाव मूत्रल अर्थात् अधिक मूत्र लाने वाला है। हृदय रोगों के अतिरिक्त शरीर के विभिन्न अंगों में पानी पड़ जाने और शरीर के किसी अंग में सूजन आ जाने पर भी अर्जुन का प्रयोग किया जा सकता है।)

अर्जुन के जड़ के छाल का चूर्ण और गंगेरन की जड़ के छाल के चूर्ण को बराबर मात्रा में मिलाकर 2-2 ग्राम की मात्रा में नियमित सुबह शाम दूध के साथ सेवन करने से दर्द तथा सूजन कम होती है।

रक्तपित्त (कान-नाक से खून बहना) में फायदेमंद अर्जुन (Arjuna Chal Beneficial Haemoptysis ya Raktpitta in Hindi)

अगर रक्तपित्त की समस्या से ग्रस्त हैं तो अर्जुन का सेवन करने से जल्दी आराम मिलेगा। 2 चम्मच अर्जुन छाल को रात भर जल में भिगोकर रखें, सबेरे उसको मसल-छानकर या उसको उबालकर काढ़ा बनाकर पीने से रक्तपित्त में लाभ होता है।

बुखार में फायदेमंद अर्जुन (Arjun Chal Beneficial in Fever in Hindi)

अगर मौसम के बदलने के वजह से या किसी संक्रमण के कारण बुखार हुआ है तो उसके लक्षणों से राहत दिलाने में अर्जुन बहुत मदद करता है।

  1. अर्जुन छाल का काढ़ा बनाकर  20 मिली मात्रा में पिलाने से बुखार से राहत मिलती है।
  2. 1 चम्मच अर्जुन छाल चूर्ण को गुड़ के साथ सेवन करने से बुखार का कष्ट कम होता है।
  3. 2 ग्राम अर्जुन छाल के चूर्ण में समान मात्रा में चंदन मिलाकर, शर्करा-युक्त तण्डुलोदक (चीनी और चावल से बना लड्डू) के साथ सेवन करने से अथवा अर्जुन छाल से बना हिम, काढ़ा, पेस्ट या रस का सेवन करने से रक्तपित्त में लाभ होता है।

क्षय रोग या टीबी में फायदेमंद अर्जुन (Arjuna Beneficial in Tuberculosis in Hindi)

क्षय रोग या तपेदिक के लक्षणों से आराम दिलाने में अर्जुन का औषधीय गुण काम करता है। अर्जुन की त्वचा, नागबला तथा केवाँच बीज चूर्ण (2-4 ग्राम) में मधु, घी तथा मिश्री मिलाकर दूध के साथ पीने से क्षय, खांसी रोगों  से जल्दी राहत मिलती है।

अर्जुन का उपयोगी भाग (Useful Parts of Arjuna)

आयुर्वेद में अर्जुन के तने की छाल, जड़, पत्ता तथा फल का प्रयोग औषधि के लिए किया जाता है।

अर्जुन का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए (How to Use Arjuna in Hindi)

बीमारी के लिए अर्जुन के सेवन और इस्तेमाल का तरीका पहले ही बताया गया है। अगर आप किसी ख़ास बीमारी के इलाज के लिए अर्जुन का उपयोग कर रहे हैं तो आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह ज़रूर लें।

चिकित्सक के परामर्श के अनुसार-

  • 5-10 मिली अर्जुन का रस ,
  • 20-40 मिली पत्ते का काढ़ा ,
  • 2-4 ग्राम अर्जुन के चूर्ण का सेवन कर सकते हैं।

अर्जुन छाल क्षीरपाक कैसे बनाया जाता है? (How to Prepare Arjun Chal Khirpak?)

अर्जुन की ताजा छाल को छाया में सुखाकर चूर्ण बनाकर रख लें। 250 मिली दूध में 250 मिली पानी मिलाकर हल्की आंच पर रख दें और उसमें तीन ग्राम अर्जुन छाल का चूर्ण मिलाकर उबालें। जब उबलते-उबलते पानी सूखकर दूध मात्र अर्थात् आधा रह जाए तब उतार लें। पीने योग्य होने पर  उसको छान लें और उसका सेवन करें। इससे हृदय रोग होने की संभावना कम होती है तथा हार्ट अटैक से बचाव होता है।

अर्जुन कहां पाया और उगाया जाता है? (Where is Arjuna Found or Grown in Hindi?)

पहाड़ी क्षेत्रों में नदी, नालों के किनारे 18-25 मी तक ऊँचे पंक्तिबद्ध हरे पल्लवों के वल्कल (bark) ओढ़े अर्जुन के वृक्ष ऐसे लगते हैं, जैसे महाभारत के पार्थ (महारथी अर्जुन) की तरह अनेक महारथी अक्षय तरकशों में अगणित अत्र लिए प्रस्तुत हों तथा महासमर में अनेक व्याधिरूपी शत्रुओं को नष्ट करने को एकत्र हुए हों। अर्जुन का वृक्ष जंगलों में पाया जाता है।

आचार्य श्री बालकृष्ण

आचार्य बालकृष्ण, आयुर्वेदिक विशेषज्ञ और पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्तंभ हैं। चार्य बालकृष्ण जी एक प्रसिद्ध विद्वान और एक महान गुरु है, जिनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में आयुर्वेदिक उपचार और अनुसंधान ने नए आयामों को छूआ है

Thursday, March 9, 2017

All types of fever- cause and curing by ayurved

for Fever Treatment in Hindi

जब हमें या घर पर किसी को बुखार होता है तब सबसे पहले हम क्रोसिन या किसी एंटीबायोटिक से बुखार ठीक करने का प्रयास करते है। इन एलोपैथिक दवाओं से बुखार में आराम तो मिल जाता है पर ये मेडिसिन्स हमारे लिवर पर बुरा प्रभाव डालती है। बुखार का उपचार इसके लक्षणों के आधार पर होता है। कई बार किसी चीज से इंफेक्शन से और कई बार मौसम बदलने के कारण बुखार हो जाता है। शुरूआती लक्षण को अगर समय पर ही पहचान लिया जाये तो बुखार के असर से बचा जा सकता है और ज़रूरत पड़ने पर इसका इलाज भी कर सकते है। बुखार कई प्रकार का होता है जैसे अंदरूनी बुखार, दिमागी बुखार, टाइफाइड, वायरल फीवर और मलेरिया। इस लेख में हम सभी प्रकार के बुखार के कारण, परहेज और बुखार का इलाज के घरेलू नुस्खे जानेंगे।

बुखार के कारण क्या है

मौसम बदलने के कारण बुखार होना आम है जिससे घबराने की कोई बात नहीं। वायरल फीवर किसी वाइरस की वजह से फैलता है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता के कमज़ोर होने पर होता है। जिन लोगों की body immunity मजबूत है उन्हें वायरल फीवर होने का खतरा कम होता है।
वायरल बुखार में शरीर का तापमान 100 से 103 डिग्री या इससे भी जादा हो सकता है। फ़्रिज़ में रखा ठंडा पानी पीने, कोल्ड ड्रिंक्स पीने और ठंड लगने से वायरल बुखार होने की सम्भावना अधिक होती है। इस बुखार का वायरस एक व्यक्ति से दूसरे में सांस के द्वारा तेज़ी से फैलता है। छोटे बच्चों में वायरल फीवर होने से दस्त, उल्टी, खाँसी, ठंड लगना और सिर दर्द जैसी परेशानियां होती है। Viral fever आम बुखार जैसा ही होता है, बीमारी का सही पता लगाने के लिए एक बार डॉक्टर से जांच ज़रूर करवाए।

सभी प्रकार के बुखार का इलाज के घरेलू नुस्खे और उपाय – Fever Treatment Tips in Hindi

1. तिल के तेल या घी में लहसुन की 5 से 7 कलियाँ तोड़ कर तल ले। अब इसमें सेंधा नमक डाल कर मरीज को खिलाए। किसी भी वजह से बुखार हो इस उपाय से उतर जाएगा।
2. अगर बुखार तेज हो तो मरीज के माथे पर ठंडे पानी में भीगी पट्टियां रखें और ये तब तक करे जब तक शरीर का temprature कम ना हो जाए। पट्टी रखने के कुछ देर बाद गरम हो जाती है, ऐसे में थोड़ी देर बाद इसे फिर से पानी में भिगो कर सिर पर रखे।
3. सर्दी और जुकाम के कारण बुखार हुआ हो तो मुलेठी, शहद, तुलसी और मिश्री को पानी में अच्छे से मिला कर गाढ़ा बनाये और मरीज को पिलाए। इस आयुर्वेदिक नुस्खे से जुकाम का इलाज होता है और बुखार में भी आराम मिलता है।
4. बुखार से पीड़ित व्यक्ति के शरीर में पानी की कमी ना हो इसलिए जरुरी है पानी अधिक मात्रा में पिए। पानी में ग्लूकोस घोल कर भी ले सकते है। पानी पीना हो तो पहले उसे उबाल कर रखे और बाद में इसमें से ही पानी पिए। गुनगुना पानी पीना जादा बेहतर है।
5. एक चम्मच सिरका 1 कप गरम पानी में डाल कर इसमें आलू का एक टुकड़ा भिगो कर रोगी के सिर पर रखने से बुखार में आराम मिलेगा।
6. बुखार आने पर रोगी को जादा से जादा आराम करना चाहिए और खाने पिने का भी पूरा ध्यान रखे। दूध, साबूदाना और मिश्री जैसी हल्की फुलकी चीज़े खाने को दे। नारियल पानी और मौसमी का जूस पीना भी अच्छा होता है।
7. अगर गर्मी में लू लगने से बुखार या टाइफाइड की समस्या हुई है तो कच्चा आम पानी में पका ले और इसके रस को पानी में घोल कर पिये।
8. पुदीने और अदरक का काढ़ा पीने से भी बुखार में आराम मिलता है। काढ़ा पीने के बाद आराम करे, बाहर हवा में ना निकले।
9. मौसम में आए हुए बदलाव से बुखार हुआ हो तो तुलसी की चाय के सेवन से आराम मिलता है।
10. लहसुन की कुछ कलियाँ पीस कर सरसों के तेल में डालें और गरम करे। तेल ठंडा होने के बाद इससे पैरों के तलवों की मालिश करे।
जाने चिकनगुनिया के घरेलु टिप्स
अगर आप आयुर्वेद की दवा लेना चाहते है तो बाबा रामदेव की किसी भी पतंजली या फिर पंसारी की दुकान से भी ले सकते है।

बुखार में परहेज क्या करे

अगर मरीज को वायरल फीवर है तो उसके प्रयोग की हुई चीजों का इस्तेमाल ना करे और रोगी के आस पास सफाई का पूरा ध्यान रखे।
बुखार से पीड़ित व्यक्ति को अपने पास रुमाल रखना चाहिए और जब भी खाँसी या छींक आये तब रुमाल का प्रयोग अवश्य करे ताकि वायरस दूसरे लोगों में ना फ़ैल सके।
बुखार में दही और ठंडी चीजें खाने पिने से बचे और हल्का भोजन करे।

Sunday, January 10, 2016

Daily gk

1. निम्नलिखित में से कौनसी भारत-पाकिस्तान के बीच
की सीमा-रेखा है?
(a) 17वीं समान्तर (b) रेडक्लिफ रेखा (c) विकल्पों में
दिए गए के अतिरिक्त कोई अन्य
(d) हिन्डेनबर्ग लाइन (e) मैकमेहन रेखा ( Ans : b)
2. संसाधनों के एलोकेशन के लिए मार्केट-ओरिएन्टेड
प्रणाली में, निम्न-लिखित में से कौनसा सूचनाओं का
सबसे उपयुक्त वाहक है?
(a) वित्त मंत्रालय (b) केन्द्रीय बैंक (c) बाजार मूल्य
(d) विज्ञापन व्यय (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans : a)
3. क्रेडिट रिस्क निम्नलिखित में से किस खतरे को
सन्दर्भित करता है?
(a) उधार लेने वाला आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने में
विफल रहा हो
(b) गलत रणनीति अपनाई गई हो
(c) किसी भी तरह का उधार लेने वाला दोषी होगा
(d) उधार को प्रोसेस करने की प्रक्रिया दोषपूर्ण होगी
(e) बाजार में ब्याज की दर बढ़ सकती है ( Ans : c)
4. निम्नलिखित में कौनसी कम्बोडिया की मुद्रा है?
(a) कम्बोडियन डॉलर (b) रिंग्गट (c) पेसो (d) रोएट
(e) विकल्पों में दिए गए के अतिरिक्त कोई अन्य (Ans : e)
5. जनता से धन एकत्रित कर पूँजी इकट्ठा करने का स्रोत
निम्नलिखित में से कौनसा है?
(a) राइट इश्यू (b) बोनस शेयर (c) फॉलोऑन ऑफरिंग
(d) प्रारम्भिक पब्लिक ऑफर (e) द्वितीयक ऑफरिंग
(Ans : a)
6. मौलिक बैंकिंग सेवाओं के लिए, बैंकिंग की
निम्नलिखित में से किस अवधारणा में हुकिंग अप वेव-
एनेबल्ड-साइड टच प्वॉइंट शामिल है?
(a) एक्टटेंशन काउंटर्स (b) रिटेल बैंकिंग (c) कायोस्क
(Kiosk) बैंकिंग
(d) सैटेलाइट बैंकिंग (e) मोबाइल बैंकिंग ( Ans : c)
7. सरकारी सिक्यूरिटी की फेस वैल्यू वह राशि है, जो
सिक्यूरिटी के परिपक्व होने की तारीख को निवेशक
को दिया जाता है. फेस वैल्यू ठीक निम्नलिखित के
जैसी नहीं है–
(a) पार (Par) वैल्यू (b) बाजार मूल्य (c) रिडेम्पशन वैल्यू
(d) पुनर्भुगतान राशि (e) मूलमान (Ans : c)
8. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में 35 वर्ष से कम
आयु के लोगों की जनसंख्या कितनी है?
(a) 30 और 35% के बीच (b) 40 एवं 50% के बीच (c) 35 एवं
40% के बीच
(d) 65% से अधिक (e) 50 और 65% के बीच ( Ans : d)
9. अभी हाल के वर्षों में, विश्व अर्थव्यवस्था ने अमरीका
के अपारम्परिक मौद्रिक नीतिक के प्रभाव को देखा है.
उस नीति को कहा जाता है–
(a) बैंक दर (b) टेलर रूल (c) रिजर्व रिक्वायरमेन्ट
(d) क्वान्टिटैटिव ईजिंग (Easing) (e) उपर्युक्त में से कोई
नहीं ( Ans : d)
10. टर्म लोन की स्वीकृति देते समय यदि बौंडिंग
इन्स्टीट्यूशन प्रीफिरेन्शियल शेयर कैपिटल पर, अति रिक्त
इक्यूटी शेयर कैपिटल जारी कर डेट-इक्यूटी अनुपात घटाने
का प्रतिबंध थोपता है, तो इसे कहा जाता है–
(a) एसेट-रिलेटेड (b) रेस्ट्रीक्विट कन्वीनैन्ट (Convenant)
(c) कैश फ्लो से सम्बन्धित रेस्ट्रीक्विट कन्वीनैन्ट (d)
सेन्ट्रल रिलेटेड रेस्ट्रीक्विट कन्वीनैन्ट
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans : d)
11. जिस म्युचुअल फण्ड स्कीम में निवेशक एक निश्चित
अवधि के लिए धन जमा करता है, उसे कहते हैं–
(a) लौंग-एण्ड स्कीम (b) क्लोज्ड-एण्ड स्कीम (c) लम्बी
अवधि का फण्ड
(d) ओपेन-एण्ड स्कीम (e) बैंक एण्ड स्कीम (Ans : b)
12. एशियन खेल-कूद में निम्नलिखित में से किसने स्क्वैश में
भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता?
(a) गीतिका जाखड़ (b) कुन्हू मोहम्मद (c) व्नेश फोगल (d)
सौरभ घोषाल
(e) विकल्पों में दिए गए के अतिरिक्त कोई अन्य (Ans : d)
13. ‘प्लांट जीनोम सेवियर कम्युनिटी अवार्ड’
निम्नलिखित के लिए दिया जाता है–
(a) उपज बढ़ाने के लिए नई पद्धति का सृजन करने वाला
(b) पारम्परिक पादप प्रजातियों को सुरक्षित रखने में
योगदान के लिए
(c) जीन बैंक के निर्माण के लिए (d) पर्यावरण सुरक्षा के
लिए
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans : b)
14. 2011 की जनगणना के अनुसार देश में प्रतिव्यक्ति
उपलब्ध जल है ……….घन मीटर.
(a) 1450 (b) 1454 (c) 1545 (d) 1670 (e) 1260 (Ans : c)
15. विशाल शिखा निम्नलिखित कम्पनी के मुख्य
अधिशासी अधिकारी (CEO) हैं–
(a) टाटा कम्पनी समूह (b) कॉग्निजैन्ट (Cognizant) (c)
ओरेकल
(d) इन्फोसिस (e) दिए गए विकल्पों के अतिरिक्त कोई
अन्य (Ans : d)
16. क्रेडिट कार्ड रखने और उसके माध्यम से लेन-देन के
मामलों में बैंकों तथा अन्य को निम्नलिखित प्रक्रिया
का पालन करना चाहिए–
(a) क्रेडिट मॉनीटरिंग प्रोसेस (b) क्रेडिट रेटिंग प्रोसेस
(c) के बाई सी प्रोसेस
(d) डिव डिसजीन्स (Due disgence) प्रोसेस (e) क्रेडिट
एप्रूवल प्रोसेस (Ans : c)
17. CVV एन्टी-फ्राउड सिक्यूरिटी प्रणाली है, जो यह
सत्यापित करने में सहायता करती है कि ग्राहक
विश्वसनीय है या नहीं. शब्द संक्षेप CVV का पूर्ण रूप है–
(a) Card Virtual Valuation (b) Confidential Virtual
Verification (c) Card Verification Value
(d) Core Virtual Value (e) Coded Vulnerability Value
(Ans : c)
18. निम्नलिखित में से कौनसा स्थान अर्जेन्टीना की
राजधानी है?
(a) अदा अबाबा (b) विकल्पों में दिए गए के अतिरिक्त
कोई अन्य
(c) ब्यूनस आयर्स (d) सिओल (e) नोम पेन्ह (Ans : c)
19. एटीएम, टेलीबैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के प्रचलन में आने
के बाद लेन-देन में बैंकों की कार्य-अवधि अब कोई रुकावट
नहीं रह गई है. इस सुविधा को कहा जाता है–
(a) यूनिवर्सल बैंकिंग (b) वर्ल्डवाइड बैंकिंग (c) एनीह्वेयर
बैंकिंग
(d) ग्लोबल बैंकिंग (e) एनीटाइम बैंकिंग ( Ans : e)
20. निम्नलिखित में से कौनसा प्रतिष्ठान क्रेडिट रेटिंग
कम्पनी है?
(a) ARCIL (b) CRISIL (c) CRIL (d) ARSEC (e) CARE (Ans
: b)
21. ‘योगक्षेमम् वहाम्यहम्’ का अर्थ है ”आपका कल्याण
हमारी जिम्मेदारी है.” यह नारा निम्नलिखित से जुड़ा
हुआ है–
(a) जीवन बीमा निगम (b) भारतीय स्टेट बैंक (c) राष्ट्रीय
हाईवे प्राधिकरण
(d) भारतीय रेलवे (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans : a)
22. अभी हाल ही में विशिष्ट बैंकिंग के लिए भारतीय
रिजर्व बैंक ने निम्नलिखित के लिए ड्राफ्ट पॉलिसी
गाइडलाइन्स जारी की है–
(a) केवल विदेशी बैंकों के लिए (b) कॉर्पोरेट सेक्टर के
लिए
(c) नॉन-बैंकिंग फाइनेन्शियल कम्पनी के लिए (d)
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए
(e) उनके लिए, जो पूरे वर्ष शिखर पर रहते हैं ( Ans : c)
23. बैंकिंग क्षेत्र में क्रेडिट कार्ड के संचालन के लिए
निम्नलिखित के द्वारा फेयर प्रैक्टिस कोड जारी
किया गया है–
(a) इण्डियन बैंक एसोसिएशन (b) भारतीय रिवर्ज बैंक
(c) बैंकिंग कोड्स एण्ड स्टैंडर्ड बोर्ड ऑफ इण्डिया
(BCSBI) (d) बैंकिंग
(e) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंक मैनेजमेंट (NIBM) (Ans : a)
24. अभी हाल ही में भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ किए
गए कार्यक्रम ‘दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य
योजना’ का उद्देश्य है–
(a) ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार का कल्याण (b) सिंचाई
क्षमता को उन्नत करना
(c) शहरी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उत्पन्न करना (d)
ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य-दक्षता विकसित करना
(e) वित्तीय रणनीति को उन्नत करना (Ans : d)
25. यदि खाताधारक द्वारा जारी किए गए चेक के
भुगतान के लिए खाते में पर्याप्त राशि नहीं है, तो चेक को
निम्नलिखित रूप में वापस कर दिया जाता है–
(a) चेक डिसकाउंटिंग (b) चेक ट्रंकेशन (Truncation) (c) चेक
लौटिंग (Loting)
(d) बाउंसिंग ऑफ चेक (e) चेक वैलिडेशन (Ans : d)
26. ……….से सेवाओं और उत्पादों का महत्व अतिरिक्त रूप
से बढ़ जाता है.
(a) ब्राण्ड इक्यूटी (b) ब्राण्ड इमेज (c) ब्राण्ड
लोयाल्टी
(d) ब्राण्ड रिफेरेंस (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं ( Ans : a)
27. जब बाजार का पूर्ण रूप से विस्तार होता है, तो
……….सबसे अधिक लाभ उठाता है.
(a) मार्केट चैलेंजर (b) मार्केट लीडर (c) मार्केट फौलोवर
(d) मार्केट रिचर (Richer) (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans
: b)
28. निम्नलिखित में से किस देश ने भारत को मीथेन ईंधन
की आपूर्ति के लिए आश्वस्त किया है?
(a) रूस (b) जर्मनी (c) फ्रांस (d) तुर्कमेनिस्तान (e)
अमरीका ( Ans : e)
29. निम्नलिखित में से कौनसा प्रथम पीढ़ी का
उद्योगपति नहीं है?
(a) धीरूभाई अम्बानी (b) शिवनाडार (c) के. अन्जी
रेड्डी
(d) जी. डी. बिड़ला (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans : c)
30. नजमा हेपतुल्ला निम्नलिखित मंत्रालय की केन्द्रीय
कैबिनेट मंत्री हैं–
(a) संचार, आईटी, कानून एवं न्याय (b) आदिवासी मामले
(c) अल्पसंख्यक मामले
(d) कृषि (e) उर्वरक एवं रसायन ( Ans : c)
31. डायनामाइट के आविष्कारक थे–
(a) मैडम क्यूरी (b) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (c) चार्ल्स डार्विन
(d) विकल्पों में दिए गए के अतिरिक्त कोई अन्य (e)
अल्फ्रेड नोबेल (Ans : e)
32. ‘Hard Choices’ शीर्षक वाली पुस्तक के लेखक/
लेखिका हैं–
(a) बराक ओबामा (b) हिलरी क्लिंटन (c) विकल्पों में
दिए गए के अतिरिक्त कोई अन्य
(d) अब्राहम लिंकन (e) बिल क्लिंटन (Ans : b)
33. ‘द बैंक फॉर इण्टरनेशनल सेट्लमेन्ट (BIS)’ एक
अन्तर्राष्ट्रीय वित्तीय संगठन है, जिसका मुख्यालय
अग्रलिखित शहर में स्थित है–
(a) ज्यूरिच, स्विट्जरलैण्ड (b) न्यूयॉर्क (c) बेसेल,
स्विट्जरलैण्ड
(d) पेरिस (e) जेनेवा, स्विट्जरलैण्ड (Ans : c)
34. अभिभावक के सहयोग के बिना ही अल्पवयस्कों
द्वारा बैंक खाता खोलने और उसके संचालन के लिए
रिजर्व बैंक ने अभी हाल ही में निम्नलिखित मार्गदर्शन
जारी किया है-
(a) उच्च कोटि की बचत को मोबिलाइज करना (b)
वित्तीय समावेश (Inclusion)
(c) बच्चों में उपभोक्तावाद संस्कृति (d) अल्पायु से ही
उधार लेने की आदत डालना
(e) निर्धनता विरोधी सरकारी कार्यक्रम ( Ans : b)
35. Dai-ichi लाइफ बीमा कम्पनी लि., Dai-ichi लाइफ
एव निम्नलिखित का संयुक्त उपक्रम है–
(a) बैंक ऑफ इण्डिया (b) भारतीय स्टेट बैंक (c) एक्सिस
बैंक
(d) यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया (e) (a) और (b) दोनों (Ans :
e)
36. जेन्द अवेस्ता (Zend Avesta) निम्नलिखित के पवित्र
धार्मिक साहित्य का प्राथमिक संकलन है–
(a) सटम (Sutum) (b) टैक्टम (Tactum) (c) द बहारफेथ
(Boharfaith)
(d) यहूदी (e) पारसी (Ans : e)
37. शब्द-संक्षेप ‘GDP’ का पूर्ण रूप है–
(a) Gross Domestic Product (b) Globally Dominant
Person (c) General Domestic Position
(d) Global Depository Product (e) Gross Depository
Position (Ans : a)
38. निम्नलिखित में से कौनसे आनंदवन के संस्थापक थे?
(a) बाबा आम्टे (b) सतपाल महाराज (c) अभय बंग
(d) मेधा पाटेकर (e) विकल्पों में दिए गए के अतिरिक्त
कोई अन्य ( Ans : a)
39. मार्स ऑर्बिटर मिशन की सफलता के साथ ही भारत,
विश्व का चौथा ‘अन्तरिक्ष शक्ति (Space Power)’ बन
गया है. अन्य तीन कौन-कौन से हैं?
(a) पूर्व सोवियत संघ अमरीका एवं चीन (b) अमरीका,
पूर्व सोवियत संघ एवं जापान
(c) अमरीका, यूरोपीय अन्तरि​क्ष एजेंसी एवं पूर्व
सोवियत संघ (d) अमरीका, चीन तथा जापान
(e) विकल्पों में दिए गए के अतिरिक्त कोई अन्य (Ans : c)
40. बैंकें इस समय रिटेल बैंकिंग की ओर अधिक ध्यान दे रही
हैं. यह बैंकों को निम्नलिखित अवसर उपलब्ध कराती है–
(a) कैपिटल मार्केट में निवेश (b) शेयर मार्केट में निवेश (c)
संयुक्त उपक्रम की स्थापना
(d) रिटेल लोन प्रोडक्ट्स के अतिरिक्त क्रॉस सेल (e)
कार्पोरेट्स को उधार देना (Ans : c)