1. निम्नलिखित में से कौनसी भारत-पाकिस्तान के बीच
की सीमा-रेखा है?
(a) 17वीं समान्तर (b) रेडक्लिफ रेखा (c) विकल्पों में
दिए गए के अतिरिक्त कोई अन्य
(d) हिन्डेनबर्ग लाइन (e) मैकमेहन रेखा ( Ans : b)
2. संसाधनों के एलोकेशन के लिए मार्केट-ओरिएन्टेड
प्रणाली में, निम्न-लिखित में से कौनसा सूचनाओं का
सबसे उपयुक्त वाहक है?
(a) वित्त मंत्रालय (b) केन्द्रीय बैंक (c) बाजार मूल्य
(d) विज्ञापन व्यय (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans : a)
3. क्रेडिट रिस्क निम्नलिखित में से किस खतरे को
सन्दर्भित करता है?
(a) उधार लेने वाला आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने में
विफल रहा हो
(b) गलत रणनीति अपनाई गई हो
(c) किसी भी तरह का उधार लेने वाला दोषी होगा
(d) उधार को प्रोसेस करने की प्रक्रिया दोषपूर्ण होगी
(e) बाजार में ब्याज की दर बढ़ सकती है ( Ans : c)
4. निम्नलिखित में कौनसी कम्बोडिया की मुद्रा है?
(a) कम्बोडियन डॉलर (b) रिंग्गट (c) पेसो (d) रोएट
(e) विकल्पों में दिए गए के अतिरिक्त कोई अन्य (Ans : e)
5. जनता से धन एकत्रित कर पूँजी इकट्ठा करने का स्रोत
निम्नलिखित में से कौनसा है?
(a) राइट इश्यू (b) बोनस शेयर (c) फॉलोऑन ऑफरिंग
(d) प्रारम्भिक पब्लिक ऑफर (e) द्वितीयक ऑफरिंग
(Ans : a)
6. मौलिक बैंकिंग सेवाओं के लिए, बैंकिंग की
निम्नलिखित में से किस अवधारणा में हुकिंग अप वेव-
एनेबल्ड-साइड टच प्वॉइंट शामिल है?
(a) एक्टटेंशन काउंटर्स (b) रिटेल बैंकिंग (c) कायोस्क
(Kiosk) बैंकिंग
(d) सैटेलाइट बैंकिंग (e) मोबाइल बैंकिंग ( Ans : c)
7. सरकारी सिक्यूरिटी की फेस वैल्यू वह राशि है, जो
सिक्यूरिटी के परिपक्व होने की तारीख को निवेशक
को दिया जाता है. फेस वैल्यू ठीक निम्नलिखित के
जैसी नहीं है–
(a) पार (Par) वैल्यू (b) बाजार मूल्य (c) रिडेम्पशन वैल्यू
(d) पुनर्भुगतान राशि (e) मूलमान (Ans : c)
8. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में 35 वर्ष से कम
आयु के लोगों की जनसंख्या कितनी है?
(a) 30 और 35% के बीच (b) 40 एवं 50% के बीच (c) 35 एवं
40% के बीच
(d) 65% से अधिक (e) 50 और 65% के बीच ( Ans : d)
9. अभी हाल के वर्षों में, विश्व अर्थव्यवस्था ने अमरीका
के अपारम्परिक मौद्रिक नीतिक के प्रभाव को देखा है.
उस नीति को कहा जाता है–
(a) बैंक दर (b) टेलर रूल (c) रिजर्व रिक्वायरमेन्ट
(d) क्वान्टिटैटिव ईजिंग (Easing) (e) उपर्युक्त में से कोई
नहीं ( Ans : d)
10. टर्म लोन की स्वीकृति देते समय यदि बौंडिंग
इन्स्टीट्यूशन प्रीफिरेन्शियल शेयर कैपिटल पर, अति रिक्त
इक्यूटी शेयर कैपिटल जारी कर डेट-इक्यूटी अनुपात घटाने
का प्रतिबंध थोपता है, तो इसे कहा जाता है–
(a) एसेट-रिलेटेड (b) रेस्ट्रीक्विट कन्वीनैन्ट (Convenant)
(c) कैश फ्लो से सम्बन्धित रेस्ट्रीक्विट कन्वीनैन्ट (d)
सेन्ट्रल रिलेटेड रेस्ट्रीक्विट कन्वीनैन्ट
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans : d)
11. जिस म्युचुअल फण्ड स्कीम में निवेशक एक निश्चित
अवधि के लिए धन जमा करता है, उसे कहते हैं–
(a) लौंग-एण्ड स्कीम (b) क्लोज्ड-एण्ड स्कीम (c) लम्बी
अवधि का फण्ड
(d) ओपेन-एण्ड स्कीम (e) बैंक एण्ड स्कीम (Ans : b)
12. एशियन खेल-कूद में निम्नलिखित में से किसने स्क्वैश में
भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता?
(a) गीतिका जाखड़ (b) कुन्हू मोहम्मद (c) व्नेश फोगल (d)
सौरभ घोषाल
(e) विकल्पों में दिए गए के अतिरिक्त कोई अन्य (Ans : d)
13. ‘प्लांट जीनोम सेवियर कम्युनिटी अवार्ड’
निम्नलिखित के लिए दिया जाता है–
(a) उपज बढ़ाने के लिए नई पद्धति का सृजन करने वाला
(b) पारम्परिक पादप प्रजातियों को सुरक्षित रखने में
योगदान के लिए
(c) जीन बैंक के निर्माण के लिए (d) पर्यावरण सुरक्षा के
लिए
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans : b)
14. 2011 की जनगणना के अनुसार देश में प्रतिव्यक्ति
उपलब्ध जल है ……….घन मीटर.
(a) 1450 (b) 1454 (c) 1545 (d) 1670 (e) 1260 (Ans : c)
15. विशाल शिखा निम्नलिखित कम्पनी के मुख्य
अधिशासी अधिकारी (CEO) हैं–
(a) टाटा कम्पनी समूह (b) कॉग्निजैन्ट (Cognizant) (c)
ओरेकल
(d) इन्फोसिस (e) दिए गए विकल्पों के अतिरिक्त कोई
अन्य (Ans : d)
16. क्रेडिट कार्ड रखने और उसके माध्यम से लेन-देन के
मामलों में बैंकों तथा अन्य को निम्नलिखित प्रक्रिया
का पालन करना चाहिए–
(a) क्रेडिट मॉनीटरिंग प्रोसेस (b) क्रेडिट रेटिंग प्रोसेस
(c) के बाई सी प्रोसेस
(d) डिव डिसजीन्स (Due disgence) प्रोसेस (e) क्रेडिट
एप्रूवल प्रोसेस (Ans : c)
17. CVV एन्टी-फ्राउड सिक्यूरिटी प्रणाली है, जो यह
सत्यापित करने में सहायता करती है कि ग्राहक
विश्वसनीय है या नहीं. शब्द संक्षेप CVV का पूर्ण रूप है–
(a) Card Virtual Valuation (b) Confidential Virtual
Verification (c) Card Verification Value
(d) Core Virtual Value (e) Coded Vulnerability Value
(Ans : c)
18. निम्नलिखित में से कौनसा स्थान अर्जेन्टीना की
राजधानी है?
(a) अदा अबाबा (b) विकल्पों में दिए गए के अतिरिक्त
कोई अन्य
(c) ब्यूनस आयर्स (d) सिओल (e) नोम पेन्ह (Ans : c)
19. एटीएम, टेलीबैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के प्रचलन में आने
के बाद लेन-देन में बैंकों की कार्य-अवधि अब कोई रुकावट
नहीं रह गई है. इस सुविधा को कहा जाता है–
(a) यूनिवर्सल बैंकिंग (b) वर्ल्डवाइड बैंकिंग (c) एनीह्वेयर
बैंकिंग
(d) ग्लोबल बैंकिंग (e) एनीटाइम बैंकिंग ( Ans : e)
20. निम्नलिखित में से कौनसा प्रतिष्ठान क्रेडिट रेटिंग
कम्पनी है?
(a) ARCIL (b) CRISIL (c) CRIL (d) ARSEC (e) CARE (Ans
: b)
21. ‘योगक्षेमम् वहाम्यहम्’ का अर्थ है ”आपका कल्याण
हमारी जिम्मेदारी है.” यह नारा निम्नलिखित से जुड़ा
हुआ है–
(a) जीवन बीमा निगम (b) भारतीय स्टेट बैंक (c) राष्ट्रीय
हाईवे प्राधिकरण
(d) भारतीय रेलवे (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans : a)
22. अभी हाल ही में विशिष्ट बैंकिंग के लिए भारतीय
रिजर्व बैंक ने निम्नलिखित के लिए ड्राफ्ट पॉलिसी
गाइडलाइन्स जारी की है–
(a) केवल विदेशी बैंकों के लिए (b) कॉर्पोरेट सेक्टर के
लिए
(c) नॉन-बैंकिंग फाइनेन्शियल कम्पनी के लिए (d)
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए
(e) उनके लिए, जो पूरे वर्ष शिखर पर रहते हैं ( Ans : c)
23. बैंकिंग क्षेत्र में क्रेडिट कार्ड के संचालन के लिए
निम्नलिखित के द्वारा फेयर प्रैक्टिस कोड जारी
किया गया है–
(a) इण्डियन बैंक एसोसिएशन (b) भारतीय रिवर्ज बैंक
(c) बैंकिंग कोड्स एण्ड स्टैंडर्ड बोर्ड ऑफ इण्डिया
(BCSBI) (d) बैंकिंग
(e) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंक मैनेजमेंट (NIBM) (Ans : a)
24. अभी हाल ही में भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ किए
गए कार्यक्रम ‘दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य
योजना’ का उद्देश्य है–
(a) ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार का कल्याण (b) सिंचाई
क्षमता को उन्नत करना
(c) शहरी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उत्पन्न करना (d)
ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य-दक्षता विकसित करना
(e) वित्तीय रणनीति को उन्नत करना (Ans : d)
25. यदि खाताधारक द्वारा जारी किए गए चेक के
भुगतान के लिए खाते में पर्याप्त राशि नहीं है, तो चेक को
निम्नलिखित रूप में वापस कर दिया जाता है–
(a) चेक डिसकाउंटिंग (b) चेक ट्रंकेशन (Truncation) (c) चेक
लौटिंग (Loting)
(d) बाउंसिंग ऑफ चेक (e) चेक वैलिडेशन (Ans : d)
26. ……….से सेवाओं और उत्पादों का महत्व अतिरिक्त रूप
से बढ़ जाता है.
(a) ब्राण्ड इक्यूटी (b) ब्राण्ड इमेज (c) ब्राण्ड
लोयाल्टी
(d) ब्राण्ड रिफेरेंस (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं ( Ans : a)
27. जब बाजार का पूर्ण रूप से विस्तार होता है, तो
……….सबसे अधिक लाभ उठाता है.
(a) मार्केट चैलेंजर (b) मार्केट लीडर (c) मार्केट फौलोवर
(d) मार्केट रिचर (Richer) (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans
: b)
28. निम्नलिखित में से किस देश ने भारत को मीथेन ईंधन
की आपूर्ति के लिए आश्वस्त किया है?
(a) रूस (b) जर्मनी (c) फ्रांस (d) तुर्कमेनिस्तान (e)
अमरीका ( Ans : e)
29. निम्नलिखित में से कौनसा प्रथम पीढ़ी का
उद्योगपति नहीं है?
(a) धीरूभाई अम्बानी (b) शिवनाडार (c) के. अन्जी
रेड्डी
(d) जी. डी. बिड़ला (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans : c)
30. नजमा हेपतुल्ला निम्नलिखित मंत्रालय की केन्द्रीय
कैबिनेट मंत्री हैं–
(a) संचार, आईटी, कानून एवं न्याय (b) आदिवासी मामले
(c) अल्पसंख्यक मामले
(d) कृषि (e) उर्वरक एवं रसायन ( Ans : c)
31. डायनामाइट के आविष्कारक थे–
(a) मैडम क्यूरी (b) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (c) चार्ल्स डार्विन
(d) विकल्पों में दिए गए के अतिरिक्त कोई अन्य (e)
अल्फ्रेड नोबेल (Ans : e)
32. ‘Hard Choices’ शीर्षक वाली पुस्तक के लेखक/
लेखिका हैं–
(a) बराक ओबामा (b) हिलरी क्लिंटन (c) विकल्पों में
दिए गए के अतिरिक्त कोई अन्य
(d) अब्राहम लिंकन (e) बिल क्लिंटन (Ans : b)
33. ‘द बैंक फॉर इण्टरनेशनल सेट्लमेन्ट (BIS)’ एक
अन्तर्राष्ट्रीय वित्तीय संगठन है, जिसका मुख्यालय
अग्रलिखित शहर में स्थित है–
(a) ज्यूरिच, स्विट्जरलैण्ड (b) न्यूयॉर्क (c) बेसेल,
स्विट्जरलैण्ड
(d) पेरिस (e) जेनेवा, स्विट्जरलैण्ड (Ans : c)
34. अभिभावक के सहयोग के बिना ही अल्पवयस्कों
द्वारा बैंक खाता खोलने और उसके संचालन के लिए
रिजर्व बैंक ने अभी हाल ही में निम्नलिखित मार्गदर्शन
जारी किया है-
(a) उच्च कोटि की बचत को मोबिलाइज करना (b)
वित्तीय समावेश (Inclusion)
(c) बच्चों में उपभोक्तावाद संस्कृति (d) अल्पायु से ही
उधार लेने की आदत डालना
(e) निर्धनता विरोधी सरकारी कार्यक्रम ( Ans : b)
35. Dai-ichi लाइफ बीमा कम्पनी लि., Dai-ichi लाइफ
एव निम्नलिखित का संयुक्त उपक्रम है–
(a) बैंक ऑफ इण्डिया (b) भारतीय स्टेट बैंक (c) एक्सिस
बैंक
(d) यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया (e) (a) और (b) दोनों (Ans :
e)
36. जेन्द अवेस्ता (Zend Avesta) निम्नलिखित के पवित्र
धार्मिक साहित्य का प्राथमिक संकलन है–
(a) सटम (Sutum) (b) टैक्टम (Tactum) (c) द बहारफेथ
(Boharfaith)
(d) यहूदी (e) पारसी (Ans : e)
37. शब्द-संक्षेप ‘GDP’ का पूर्ण रूप है–
(a) Gross Domestic Product (b) Globally Dominant
Person (c) General Domestic Position
(d) Global Depository Product (e) Gross Depository
Position (Ans : a)
38. निम्नलिखित में से कौनसे आनंदवन के संस्थापक थे?
(a) बाबा आम्टे (b) सतपाल महाराज (c) अभय बंग
(d) मेधा पाटेकर (e) विकल्पों में दिए गए के अतिरिक्त
कोई अन्य ( Ans : a)
39. मार्स ऑर्बिटर मिशन की सफलता के साथ ही भारत,
विश्व का चौथा ‘अन्तरिक्ष शक्ति (Space Power)’ बन
गया है. अन्य तीन कौन-कौन से हैं?
(a) पूर्व सोवियत संघ अमरीका एवं चीन (b) अमरीका,
पूर्व सोवियत संघ एवं जापान
(c) अमरीका, यूरोपीय अन्तरिक्ष एजेंसी एवं पूर्व
सोवियत संघ (d) अमरीका, चीन तथा जापान
(e) विकल्पों में दिए गए के अतिरिक्त कोई अन्य (Ans : c)
40. बैंकें इस समय रिटेल बैंकिंग की ओर अधिक ध्यान दे रही
हैं. यह बैंकों को निम्नलिखित अवसर उपलब्ध कराती है–
(a) कैपिटल मार्केट में निवेश (b) शेयर मार्केट में निवेश (c)
संयुक्त उपक्रम की स्थापना
(d) रिटेल लोन प्रोडक्ट्स के अतिरिक्त क्रॉस सेल (e)
कार्पोरेट्स को उधार देना (Ans : c)
Sunday, January 10, 2016
Daily gk
General gk
1. नागार्जुन सागर बाँध भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) तमिलनाडु (B) आन्ध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक (D) उड़ीसा
Ans: (B)
2. हिमालय पर्वत श्रेणियाँ निम्नलिखित में से किस
राज्य का हिस्सा नहीं है ?
(A) उत्तराखण्ड (B) उत्तर प्रदेश
(C) सिक्किम (D) हिमाचल प्रदेश
Ans: (B)
3. भारत में ग्रीष्मकालीन मानसून के प्रवाह की
सामान्य दिशा निम्नलिखित में से कौन सी है ?
(A) दक्षिण से उत्तर (B) दक्षिण-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
(C) दक्षिण-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम (D) दक्षिण-पश्चिम
से उत्तर-पूर्व
Ans: (C)
4. भारत की 2011 की जनगणना के अस्थायी आँकड़ों के
अनुसार भारत का लिंगानुपात निम्नलिखित में से क्या
है ?
(A) 935 (B) 940
(C) 945 (D) 950
Ans: (B)
5. भारत का सर्वप्रथम राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में
से कौनसा है ?
(A) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान (B) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
(C) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान (D) कार्बेट राष्ट्रीय
उद्यान
Ans: (D)
6. अलास्का निम्नलिखित में से किस देश का हिस्सा है?
(A) ग्रीनलैण्ड (B) संयुक्त राज्य अमरीका
(C) कनाडा (D) रूस
Ans: (B)
7. एंडीज पर्वत श्रेणी निम्नलिखित में से किस महाद्वीप
में स्थित है ?
(A) आस्ट्रेलिया (B) यूरोप
(C) दक्षिण अमरीका (D) उत्तर अमरीका
Ans: (C)
8. भूमध्यरेखा निम्नलिखित में से किस देश से होकर
गुजरती है ?
(A) कीनिया (केन्या) (B) मेक्सिको
(C) इंडोनेशिया (D) ब्राजील
Ans: (B)
9. निम्नलिखित में से कौन सा शहर ‘नहरों का शहर’
कहलाता है ?
(A) एम्स्टरडम (B) रोम
(C) वेनिस (D) एथेन्स
Ans: (C)
10. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की सीमाएँ
भूटान राष्ट्र के साथ नहीं मिलती हैं ?
(A) सिक्किम (B) मेघालय
(C) अरुणाचल प्रदेश (D) पश्चिम बंगाल
Ans: (B)
11. निम्नलिखित में से संविधान सभा के बारे में गलत कथन
कौन सा है ?
(A) इसने बड़ी संख्या में समितियों की मदद से काम
किया, उनमें से प्रारूप समिति सबसे महत्वपूर्ण थी
(B) अल्पसंख्यक समुदाय जैसे ईसाई, एंग्लो-इंडियन और
पारसियों को सभा में पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया
गया
(C) इसका निर्वाचन सार्वभौम वयस्क मताधिकार के
आधार पर किया गया
(D) इसकी चुनाव प्रक्रिया 1935 के अधिनियम के 6वें
अनुसूची पद आधारित थी। कर सम्पत्ति और शैक्षणिक
योग्यता के कारण मताधिकार सीमित था
Ans: (C)
12. निम्नलिखित में से दलीय व्यवस्था किस एक व्यापक
व्यवस्था का अंग है ?
(A) सामाजिक व्यवस्था (B) आर्थिक व्यवस्था
(C) राजनीतिक व्यवस्था (D) अन्तर्राष्ट्रीय व्यवस्था
Ans: (C)
13. रिजर्व बैंक आफ इण्डिया निम्नलिखित में से किसके
बदले मुद्रा-निर्गमन करता है ?
(A) स्वर्ण (B) विदेशी प्रतिभूति
(C) भारत सरकार की प्रतिभूति (D) उपयुक्त सभी
Ans: (D)
14. रेलवे जोन के लिए संसद सदस्यों की सलाहकार
समिति निम्नलिखित में से किसके द्वारा गठित की
जाती है ?
(A) भारत के राष्ट्रपति (B) रेल मंत्रालय
(C) संसदीय मामलों का मंत्रालय (D) परिवहन मंत्रालय
Ans: (C)
15. निम्नलिखित में से 12वीं पंचवर्षीय योजना की
अवधि कब-से-कब तक है ?
(A) 2007—2012 (B) 2012—2017
(C) 2010—2015 (D) 2006—2011
Ans: (B)
16. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना निम्नलिखित में से
किसके द्वारा की जाती है ?
(A) योजना आयोग (B) वित्त मंत्रालय
(C) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (D) रिजर्व बैंक ऑफ
इण्डिया
Ans: (C)
17. निम्नलिखिज में से कौन सा ‘श्वेत क्रान्ति’ से
सम्बन्धित है ?
(A) पी. जे. कुरियन (B) वर्गीज कुरियन
(C) एम. एस. स्वामीनाथन (D) एम. एस. रघुनाथन
Ans: (B)
18. निम्नलिखित में से कौन सा बैंक भारत का केन्द्रीय
बैंक है ?
(A) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया (B) बैंक ऑफ इण्डिया
(C) यूनियन ऑफ इण्डिया (D) रिजर्व ऑफ इण्डिया
Ans: (D)
19. निम्नलिखित में से कौन प्रथम लोक सभा के अध्यक्ष
थे ?
(A) जी. वी. मावलंकर (B) के. एम. मुंशी
(C) जी. बी. पन्त (D) आचार्य कृपलानी
Ans: (A)
20. निम्नलिखित में से कौन सार्वजनिक क्षेत्र का
उपक्रम नहीं है ?
(A) एन.टी.पी.सी. (N.T.P.C.) (B) एस.ए.आई.एल.
(S.A.I.L.)
(C) बी.एच.ई.एल. (B.H.E.L.) (D) टिस्को (T.I.S.C.O.)
Ans: (D)
21. मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा इन्डोर स्टेडियम निम्नलिखित
में से कहाँ पर है ?
(A) ग्वालियर (B) इन्दौर
(C) भोपाल (D) जबलपुर
Ans: (C)
22. सुब्रतो कप निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) फुटबाल (B) क्रिकेट
(C) शतरंज (D) बैडमिन्टन
Ans: (A)
23. निम्नलिखित में से किस ओलम्पिक तैराक ने अपने
जीवन में 18 स्वर्ण पदक जीते हैं ?
(A) माईकल फेल्पस (यू.एस.ए.) (B) लोरेन्ट मनौडोव (फ्रांस)
(C) कूलिन जोन्स (यू.एस.ए.) (D) इऑन थोर्प (आस्ट्रेलिया)
Ans: (A)
24. मैरीकाम को मिला है / मिले हैं ?
(A) 2012 ओलम्पिक में कास्य पदक (B) अर्जुन पुरस्कार
(C) पदम श्री (D) उपयुक्त सभी
Ans: (D)
25. वर्तमान में निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश खेल परिषद के
अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) कैलाश विजयवर्गीय (B) शिवराज सिंह चौहान
(C) तुकोजिराव पवार (D) विक्रम वर्मा
Ans: (C)
26. कितने खिलाड़ी एक टीम से मैदान पर क्रमश: खो-
खो, कबड्डी, वॉलीबाल व बास्केटबाल में खेलते हैं ?
(A) 7, 9, 5, 6 (B) 5, 6, 7, 9
(C) 9, 7, 6, 5 (D) 7, 5, 6, 9
Ans: (C)
27. खेल प्रशिक्षक को उसके समर्पित कार्य के लिए मध्य
प्रदेश शासन द्वारा निम्नलिखित में से कौनसा पुरस्कार
दिया जाता है ?
(A) द्रोणाचार्य पुरस्कार (B) परशुराम पुरस्कार
(C) विक्रम पुरस्कार (D) सांदिपनी पुरस्कार
Ans: (*) प्रश्न के दिए विकल्पों में यह विकल्प नहीं है
28. सन 1956 व 1964 के ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक
जीतने वाली भारतीय हाकी टीम / टीमों के गोलरक्षक
का क्या नाम है ?
(A) ध्यानचन्द (B) अजितपाल सिंह
(C) रूप सिंह (D) शंकर लक्ष्मण
Ans: (D)
29. निम्नलिखित में से किस किस खिलाड़ी को
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सी.के. नयडू लाइफ-
टाइम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा है ?
(A) सुनील गावस्कर (B) अनिल कुंबले
(C) सचिन तेन्दुलकर (D) सौरभ गांगुली
Ans: (A)
30. निम्नलिखित में से 2012 की विश्व बिलियर्ड
स्पर्धा किसने जीती ?
(A) माइक रसेल (B) रूपेश शाह
(C) ध्रुव सिट्वाला (D) पंकज आडवानी
Ans: (D)
31. मध्य प्रदेश शासन के प्रतिष्ठित ‘कालिदास सम्मान’
से नवम्बर, 2012 में निम्नलिखित में से किसे सम्मानित
किया गया था ?
(A) लता मंगेशकर (B) आमिर खान
(C) अनुपम खेर (D) पंडित रविशंकर
Ans: (C)
32. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश में सर्वाधिक
सोयाबीन कहाँ होता है ?
(A) मालवा (B) बुन्देलखण्ड
(C) बघेलखण्ड (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans: (A)
33. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश के किस जिले की
सीमा उत्तर प्रदेश को स्पर्श नहीं करती है ?
(A) भिण्ड (B) सतना
(C) शिवपुरी (D) श्योरपुर
Ans: (D)
34. निम्नलिखित में से कौन, जनसंख्या की दृष्टि से,
म.प्र. का सबसे छोटा जिला है ?
(A) श्योरपुर (B) रायसेन
(C) दतिया (D) हर्दा
Ans: (D)
35. मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री निम्नलिखित में से कौन
थे ?
(A) रविशंकर शुक्ल (B) कैलाशनाथ काटजू
(C) पट्टाभि सीतारमैया (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans: (A)
36. भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से मध्य प्रदेश में
ज्योतिर्लिंगों की संख्या कितनी है ?
(A) 1 (B) 2
(C) 3 (D) 4
Ans: (B)
37. ‘माण्डू’ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) जीवाजी राव (B) रानी रूपमती
(C) अलाउद्दीन खाँ (D) झलकारी बाई
Ans: (B)
38. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश की कौनसी जनजाति
जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी है ?
(A) सहरिया (B) भील
(C) कोल (D) भारिया
Ans: (B)
39. निम्नलिखित में से मूर्तिकला का प्रसिद्ध स्थान
फड़के स्टूडियो कहाँ स्थित है ?
(A) ग्वालियर (B) रीवा
(C) धार (D) भोपाल
Ans: (C)
40. मध्य प्रदेश में प्रतिवर्ष अखिल भारतीय शास्त्रीय
नृत्य उत्सव कहाँ आयोजित किया जाता है ?
(A) पचमढ़ी (B) खजुराहो
(C) ग्वालियर (D) ओरछा
Ans: (B)
41. पिछले दिनों किस देश की संसद ने नए संविधान के
गठन हेतु संविधान सभा को छ: माह का विस्तार दिया
है ?
(A) भूटान (B) नेपाल
(C) चीन (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans: (B)
42. अमरीका ने अफगानिस्तान से अपने 33,000 सैनिकों
को किस वर्ष के अन्त तक बुलाने की घोषणा की है ?
(A) 2012 (B) 2013
(C) 2014 (D) 2015
Ans: (C)
43. नवम्बर, 2011 में पाकिस्तान और चीन ने संयुक्त सैनिक
अभ्यास निम्नलिखित में से किस नदी के किनारे किया
था है ?
(A) सिन्धु (B) चेनाब
(C) झेलम (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans: (A)
44. निनलिखित में से किन देशों ने सीरिया पर होने
वाली अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का बहिष्कार किया था
है ?
(A) चीन (B) रूस
(C) अमरीका (D) (A) तथा (B) दोनों
Ans: (D)
45. ब्रिटिश की संसद के दोनों सदनों को सम्बोधित
करने वाली बिट्रेन की महारानी को छोड़कर प्रथम
महिला है–
(A) इन्दिरा गांधी (B) बेनजीर भुट्टो
(C) सोनिया गांधी (D) आंग सान सूकी
Ans: (D)
46. सर क्रीक विवाद किन दो देशों के मध्य है ?
(A) भारत-पाकिस्तान (B) अफगानिस्तान-पाकिस्तान
(C) चीन-भारत (D) भारत-बांग्लादेश
Ans: (A)
47. हाल में ‘टाइम’ द्वारा जारी विश्व के शीर्ष 36
प्रदर्शनकारियों की सूची में अन्ना हजारे को कौन सा
स्थान दिया गया ?
(A) पहला (B) पाँचवाँ
(C) दसवाँ (D) पन्द्रहवाँ
Ans: (A)
48. निम्नाकिंत में से कौनसा ‘नेशनल वोटर्स डे’ है ?
(A) 5 जून (B) 1 नवम्बर
(C) 25 जनवरी (D) 8 मार्च
Ans: (C)
49. एशियन निशानेबाजी चैम्पियनशिप, 2012 का
आयोजन कहाँ किया गया ?
(A) कुआलालम्पुर (B) कोलम्बो
(C) अजरबेजान (D) दोहा
Ans: (D)
50. मलाला का इलाज किस देश में चल रहा है ?
(A) पाकिस्तान (B) बिट्रेन
(C) अमरीका (D) जर्मनी
Ans: (B)
51. रेल बजट 2012-2013 में मध्य प्रदेश के किस जिले में उच्च
क्षमता वाला, डीजल इंजनों के लिए ट्रैक्शन आल्टरनेटर्स
कारखाना लगाने का प्रस्ताव है ?
(A) सतना (B) ग्वालियर
(C) विदिशा (D) भोपाल
Ans: (C)
52. मण्डीदीप औधोगिक क्षेत्र मध्य प्रदेश के किस जिले
में स्थित है ?
(A) विदिशा (B) भोपाल
(C) सीहोर (D) रायसेन
Ans: (D)
53. मध्य प्रदेश के किस जिले में रेलवे स्लीपर बनाने का
कारखाना स्थित है ?
(A) सीहोर (B) भोपाल
(C) होशंगाबाद (D) बेतुल
Ans: (B)
54. मध्य प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थीं ?
(A) विमला शर्मा (B) विजयाराजे सिंधिया
(C) निर्मला यादव (D) उमा भारती
Ans: (D)
55. जलदीप योजना मध्य प्रदेश शासन ने प्रारम्भिक तौर
पर किस जलाशय से प्रारम्भ की है ?
(A) इन्दिरा सागर (B) गाँधी सागर
(C) बाण सागर (D) यशवन्त सागर
Ans: (A)
56. वर्तमान में मध्य प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कौन
हैं ?
(A) ईश्वरदास रोहाणी (B) मुकुन्द नेवालकर
(C) श्रीनिवास तिवारी (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans: (A)
57. 1.11.200 को मध्य प्रदेश के विभाजन के समय
मुख्यमंत्री कौन था ?
(A) अर्जुन सिंह (B) दिग्विजय सिंह
(C) सुन्दरलाल पटवा (D) वीरेन्द्र कुमार सकलेचा
Ans: (B)
58. रिलायन्स समूह को मध्य प्रदेश में कोल बेड मीथेन के
भण्डार कहाँ मिले हैं ?
(A) सुहागपुर (B) गुना
(C) बालाघाट (D) रीवा
Ans: (A)
59. दुष्यन्त कुमार पाण्डुलिपि संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
(A) भोपाल (B) जबलपुर
(C) उज्जैन (D) बालाघाट
Ans: (A)
60. साँची स्तूप का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) चन्द्रगुप्त (B) गौतम बुद्ध
(C) महावीर (D) अशोक
Ans: (D)
61. निम्नांकित में से किस प्राटोकोल द्वारा वर्ल्ड
वाइड वेब में पहुँचा जा सकता है ?
(A) एच.टी.टी.पी. (B) एस.एम.टी.पी.
(C) एस.एल.आई.पी. (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans: (A)
62. निम्नांकित में से कौन सा एक वैलिड (वैध) डोमेन नेम
एक्सटेंशन है ?
(A) .com (B) .gov
(C) .net (D) ये सभी
Ans: (D)
63. यू.आर.एल. का विस्तृत रूप है–
(A) यूनिक रिसोर्स लोकेटर (B) यूनिवर्सल रिसोर्स
लोकेटर
(C) यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर (D) यूनाइटेड रिसोर्स
लोकेटर
Ans: (B)
64. ई-मेल का विस्तृत रूप है–
(A) इलेक्ट्रिकल मेल (B) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(C) इलासिटक (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans: (B)
65. निम्नांकित में से कौन नि:शुल्क ई-मेल सेवा प्रदाता
है ?
(A) होटमेल (B) रेडिफमेल
(C) याहू (D) ये सभी
Ans: (D)
66. एच.टी.एम.एल. का विस्तृत रूप है–
(A) हाइब्रिड टेक्स्ट मार्कअप लेंग्वेज (B) हाइपरटेक्स्ट
मार्कअप लेग्वेंज
(C) हायर टेक्स्ट मार्कअप लेग्वेंज (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans: (B)
67. कम्प्यूटर वायरस है ?
(A) ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम जो स्वयं की प्रतिलिपियाँ
बना सके
(B) ऐसा वायरस जो मनुष्यों के स्वास्थ्य को प्रभावित
करे
(C) उपयुक्त दोनों
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans: (A)
68. कम्प्यूटर हैकर है–
(A) एक व्यक्ति जो कम्प्यूटर की सुरक्षा बनाए रखता है
(B) एक व्यक्ति जो व्यक्तिगत लाभ के दूषित इरादों से
कम्प्यूटर सुरक्षा का पालन नहीं करता
(C) कम्प्यूटर के सुरक्षित परिचालन हेतु उत्तरदायी एक
व्यक्ति
(D) कम्प्यूटर सुधारने वाला एक व्यक्ति
Ans: (B)
69. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग है–
(A) दूरसंचार प्रौधोगिकी का उपयोग करते हुए वीडियो
कॉल का परिचालन
(B) दूरभाष पर कॉल का परिचालन
(C) दूरबीन प्रौधोगिकी का उपयोग करते हुए वीडियो
कांफ्रेंस का परिचालन
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans: (A)
70. साइबर क्राइम कार्य है ?
(A) हैकिंग (B) स्टाकिंग
(C) सर्विस आघात की मनाही (D) उपयुक्त सभी
Ans: (D)
71. 2012 में निम्नलिखित में से किस भारतीय संगीतज्ञ
को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट ग्रेमी पुरस्कार’ हेतु चयनित
किया गया था ?
(A) पंडित गिरिजाशंकर (B) जाकिर हुसैन
(C) ए. आर. रहमान (D) पंडित रविशंकर
Ans: (D)
72. मध्य प्रदेश का महालेखाकार कार्यालय
(ए.जी.एम.पी.) निम्नांकित में से किस शहर में स्थित है ?
(A) भोपाल (B) ग्वालियर
(C) जबलपुर (D) रीवा
Ans: (B)
73. आर.सी.बी.पी. नोरोन्हा प्रशासनिक अकादमी
किस शहर में स्थित है ?
(A) जबलपुर (B) मसूरी
(C) मुंबई (D) भोपाल
Ans: (D)
74. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन
सभी दण्डनीय अपराध हैं–
(A) संज्ञेय तथा अजामनतीय (B) संज्ञेय तथा संक्षेपत:
विचारणीय
(C) असंज्ञेय तथा जमानतीय (D) असंज्ञेय तथा शमनीय
Ans: (B)
75. ‘अस्पृश्यता’ से उदभूत अराध गठित नहीं होगा,
जबकि–
(A) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग
के व्यक्तियों के फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्यास के
अधीन फायदे के उपभोग करने के सम्बन्ध में है
(B) अभियुक्त का कार्य अलंकारों के उपयोग करने के
सम्बन्ध में है
(C) अभियुक्त के अपराध कारित करने में सक्षम नहीं होने से
(D) अभियुक्त और परिवादी पीडि़त समान सामाजिक-
समूह से है
Ans: (B)
76. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम का विस्तार
है–
(A) सम्पूर्ण भारत पर (B) अनुसूचित क्षेत्रों के सिवाय
सम्पूर्ण भारत पर
(C) जम्मू-कश्मीर राज्य के सिवाय सम्पूर्ण भारत पर (D)
संघ राज्य क्षेत्र गोवा, दमन, तथा दियू के सिवाय सम्पूर्ण
भारत पर
Ans: (A)
77. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार
निवारण) अधिनियम, 1989 प्रवृत्त हुआ है–
(A) 1 जुलाई, 1989 (B) 30 जनवरी, 1990
(C) 30 जुलाई, 1989 (D) 1 जनवरी, 1990
Ans: (B)
78. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार
निवारण) अधिनियम, अनुसूचित जाति और अनुसूचित
जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है जो निम्न
में से किस एक सिद्धान्त पर आधारित है ?
(A) पृथक्करणीयता का सिद्धान्त (B) अधिमानी स्थित
का सिद्धान्त
(C) संरक्षा विभेद का सिद्धान्त (D) सामंजस्यपूर्ण
अर्थान्वयन का सिद्धान्त
Ans: (C)
79. निम्नलिखित शक्तियों में से कौनसी एक अनुसूचित
जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण)
अधिनियम के अधीन विनिर्दिष्ट विशेष न्यायालय को
नहीं दी गई है ?
(A) किसी अपराध के दोषसिद्ध अभियुक्त की सम्पत्ति
का समपहरण
(B) पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त
अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना
(C) ऐसे व्यक्ति को किसी क्षेत्र से हटाना जिसके
द्वारा अपराध किए जाने की संभावना है
(D) ऐसे व्यक्ति का माप और फोटोग्राफ लेना जिसके
द्वारा अपराध किए जाने की संभावना है
Ans: (B)
80. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार
निवारण) अधिनियम के अधीन अपराधों का विचारण
करने के लिए सेशन न्यायालय को विशेष न्यायालय के रूप
विनिर्दिष्ट करने का प्रयोजन है–
(A) शीघ्र विचारण (B) समयबद्ध विचारण
(C) पीडि़तों के लिए विशेष सुरक्षा (D) उपयुक्त सभी
Ans: (A)
81. एन.डी.आर.आई, करनाल (हरियाणा) के वैज्ञानिकों
ने निम्नलिखित में से किस जानवर का दूसरा क्लोन
विकसित किया ?
(A) भेड़ (B) भैंस
(C) गाय (D) बकरा
Ans: (B)
82. निम्नलिखित में से कौनसा साँप जहरीला नहीं है ?
(A) कोबरा (B) वाइपर
(C) कोरल-स्नेक (D) अजगर
Ans: (D)
83. भारतीय टाइगरों को बचाने के लिए ‘प्रोजेक्ट
टाइगर’ किस वर्ष प्रारम्भ किया गया था ?
(A) 1971 (B) 1973
(C) 1977 (D) 1991
Ans: (B)
84. ‘एनीमोमीटर’ से निम्नलिखित में से किसका मापन
किया जाता है ?
(A) पानी के बहाव की गति (B) पानी की गहराई
(C) पवन वेग (D) प्रकाश की तीव्रता
Ans: (C)
85. डेंगू एक बुखार है, जो उत्पन्न होता है तथा दूसरे मनुष्यों
में पहुँचता है–
(A) वायरस और मादा एडीज मच्छर द्वारा
(B) बैक्टीरिया और मादा क्यूलेक्स मच्छर द्वारा
(C) फंगस और मादा एडीज मच्छर द्वारा
(D) प्रोटाजोआन और मादा ऐनोफिलीज मच्छर द्वारा
Ans: (A)
86. कार्बन मोनो-आक्साइड विषाक्तता निम्नलिखित
में से किसको मुख्यत: प्रभावित करती है ?
(A) पाचन क्रिया को (B) लिवर की कार्यशीलता को
(C) किडनी की कार्यशीलता को (D) रक्त की
आक्सीजन को वहन करने की क्षमता को
Ans: (D)
87. ‘स्थित विज्ञान’ निम्नलिखित में से किससे
सम्बन्धित है ?
(A) गतिमान स्थित (B) विश्राम की स्थित
(C) मानसिक स्थित (D) आँकड़ों का अध्ययन
Ans: (B)
88. ‘इन्टरनेशनल एस्ट्रोनामीकल यूनियन’ द्वारा सन 2006
में दी गई एक नई परिभाषा के अनुसार निम्नलिखित में से
कौनसा ‘ग्रह’ नहीं है ?
(A) यूरेनस (B) नेप्च्यून
(C) प्लूटो (D) जुपिटर
Ans: (C)
89. ‘विश्व एडस दिवस’ निम्नलिखित में से किस तारीख
को मनाया जाता है ?
(A) 12 जनवरी (B) 1 अप्रैल
(C) 1 मई (D) 1 दिसम्बर
Ans: (D)
90. निम्नलिखित में से कौन विद्युत उत्पादन के क्षेत्र से
सम्बन्धित है ?
(A) एम. एम. टी. सी. (B) एम. टी. एन. एल.
(C) एन. सी. एल. (D) एन. एच. पी. सी.
Ans: (D)
91. अजन्ता की गुफाएं निम्नलिखित में से किससे
सम्बन्धित हैं ?
(A) रामायण (B) महाभारत
(C) जातक कथाएं (D) पंचतंत्र कहानियाँ
Ans: (C)
92. सिंधु घाटी सभ्यता के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों
पर विचार कीजिए–
1. उस काल में भारत में वस्त्र बनाने में कपास का प्रयोग
होता था।
2. यह सम्यता मुख्यत: लौकिक सभ्यता थी तथा उसमें
धार्मिक तत्व, यधपि उपस्थित था, वर्चस्वशाली नहीं
था।
उपयुक्त में से कौन सा कथन सही है ?
(A) केवल 1 (B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों (D) न तो 1 और न ही 2
Ans: (C)
93. ‘त्रिपिटक’ निम्नलिखित में सें किससे सम्बन्धित है ?
(A) जैनियों से (B) बौद्धों से
(C) सिखों से (D) हिन्दुओं से
Ans: (B)
94. कल्हण द्वारा रचित ‘राजतंरगिनी’ निम्नलिखित में
से किससे सम्बन्धित है ?
(A) चन्द्रगुप्त के शासन से (B) गीतों के संकलन से
(C) कश्मीर के इतिहास से (D) कृष्णदेव राय के शासन से
Ans: (C)
95. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध ‘आई. एन. ए.’ मुकदमे
के वकील थे ?
(A) सुभाष चन्द्र बोस (B) सी. राजगोपालचारी
(C) आसफ अली (D) भुलाभाई देसाई
Ans: (D)
96. निम्नलिखित में से किसने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में
भाग लिया था ?
(A) वल्लभभाई पटेल (B) मदन मोहन मालवीय
(C) बी. आर. अम्बेडकर (D) उपयुक्त में से किसी ने नहीं
Ans: (C)
97. निम्नलिखित में से किसने क्रांतिकारियों के संगठन
‘अभिनव भारत’ को संगठित किया था ?
(A) जतीन्द्रनाथ मुखर्जी (B) मदनलाल धींगरा
(C) विनायक दामोदर सावरकर (D) लाला हरदयाल
Ans: (C)
98. संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देने वाले निम्न में
से पहले व्यक्ति कौन रहे हैं ?
(A) स्वामी विवेकानन्द (B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) अटल बिहारी बाजपेयी (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans: (C)
99. अमीर खुसरो निम्नलिखित में से किसके शासनकाल
से सम्बन्धित थे ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी (B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) इब्राहिम लोदी (D) फिरोज शाह
Ans: (A)
100. मोहनजोदड़ो निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है ?
(A) भारत के गुजरात राज्य में (B) भारत के पंजाब राज्य में
(C) पाकिस्तान के सिन्ध प्रांत में (D) अफगानिस्तान में
Ans: (C)
Daily gk
1.Chief Election Commissioner is entitled to same salary &
facilities as are provided to —
(A) Judge of SC (B) Judge of HC
(C) Member Parliament (D) Member of Legislative Assembly
Ans : (A)
2 Presidential Form of Government has been borrowed from
—
(A) USA (B) USSR
(C) UK (D) France
Ans : (A)
3. Which Court is regarded as the Guardian of the
Fundamental Rights of the people—
(A) Privy Council (B) Federal Court
(C) High Court (D) Supreme Court
Ans : (D)
4. Directive Principles of state Policy are taken from—
(A) UK Constitution (B) French Constitution
(C) USSR constitution (D) Irish Constitution
Ans : (D)
5. Name the newly created democracy of the world—
(A) Nepal (B) Bhutan
(C) Myanmar (D) Bangladesh
Ans : (B)
6. Who has been conferred King Charles II Medal by Royal
Society for his contribution to the promotion of science and
science in society in India—
(A) Pratibha Patel (B) Manmohan Singh
(C) Sonia Gandhi (D) APJ Abdul Kalam
Ans (D)
7. The Railway Budget was separated from the General
Budget in the year—
(A) 1925 (B) 1923
(C) 1921 (D) 1924
Ans : (D)
8. Which Regulating Act introduced the process of
Centralisation—
(A) Regulation Act 1617 (B) Regulating Act 1773
(C) Regulating Act 1569 (D) Regulating Act 1680
Ans : (B)
9. Chief Election Commissioner is appointed by—
(A) Prime Minister (B) Parliament
(C) President (D) Vice President
Ans : (C)
10. Why Election Commission is an all India Body as it Iis—
(A) Common to both central and state Govt (B) Common for
more than one state
(C) Only for Central Govt (D) Only for State Govt
Ans : (A)
11. The Government of India can borrow from outside on
the security of its consolidated fund, it is mentioned in —
(A) Art 233 (B) Art 294
(C) Art 287 (D) Art 292
Ans : (D)
12. When was the Advocates Act came into existence—
(A) 1962 (B) 1963
(C) 1961 (D) 1968
Ans : (C)
13. Finance Commission of India submits its report to—
(A) President of India (B) Chief justice of India
(C) Prime Minister (D) Vice President
Ans : (A)
14. The word Socialist was added by the________
Constitutional Amendment—
(A) 44 th (B) 42nd
(C) 25th (D) 24th
Ans : ( B)
15. Andhra Pradesh was created by taking Telugu speaking
areas of—
(A) Madras, Kerala, Bombay (B) Kerala, Bombay, Gujrat
(C) Gujrat, Central Province, Kerala, Madras (D) Madras,
Bombay, Central Province
Ans : (D)
16. The Indian Federal system is modeled on the federal
system of—
(A) USA (B) UK
(C) Canada (D) France
Ans : (C)
17. What is the nature of Finance Commission—
(A) Advisory (B) Binding
(C) Appellate (D) Executive
Ans : (A)
18. Right to Property is a legal Right mentioned in which
Article of the Indian Constitution—
(A) 332 (B) 339 A
(C) 230 D (D) 330A
Ans : (D)
19. When was Pondicherry handed over by French to India
and added as UT—
(A) 1956 (B) 1923
(C) 1954 (D) 1955
Ans : (C)
20. Emergency Provisions of Constitution of India are
borrowed from—
(A) German Reich (B) USA
(C) USSR (D) UK
Ans : (A)
21. The First Indian High Courts Act came into existence in—
(A) 1867 (B) 1861
(C) 1864 (D) 1865
Ans : (B)
22. Which act empowered the Governor-General to alter the
local limits of the jurisdiction of the HC —
(A) High Courts Act 1864 (B) High Courts Act 1856
(C) High Courts Act 1865 (D) High Courts Act 1863
Ans : (C )
23. Which Indian State was the first to be formed on
Linguistic basis—
(A) Arunanchal Pradesh (B) Haryana
(C) Punjab (D) Andhra Pradesh
Ans : (D)
24. Consolidated Fund of India and States is mentioned in
which Article of the Constitution—
(A) Art 215 (B) Art 234
(C) Art 226 (D) Art 227
Ans : (C)
25. What kind of body is Election Commission—
(A) Permanent and independent body (B) Permanently
dependent on Executive
(C) Independent body (D) Depends on Parliament
Ans : (A)