Friday, January 8, 2016

Come back to basic

1) Explain what different classes of maths are and what
maths you prefer?
Different types of field for maths are Calculus, Algebra and
Fractions. I use all types of maths, but Calculus is major.
2) Explain what is algebra?
Algebra is one of the fields of maths, which uses symbols
and letters to represent numbers, point and objects, as well
as relationship between them. It is used to know the
unknown variables.
For example, you have lost 5 pens, and you are left with 10
pens now, to know the total number of pens you had it. You
will use algebraic equation.
X -5 = 10
X= 10+5 = 15 which is the total number of pens you had.
3) How much space would a 30 Cup shelf require if a 12
shell cupboard requires 18 ft. of wall space?
A 30 Cup shell requires 45 ft. of wall
4) In a staff room, there are four racks with 10 boxes of
chalk-stick. In a given day, 10 boxes of chalk stick is in
use. What is the fraction remains in the rack?
If each rack consist of 10 box of chalk stick, then total
number of box on 4 racks will be
4X 10 = 40
Now, the second part is 10 of the boxes are in use which
means that total amount of box left is= 40 – 10 = 30.
Now the fraction will be
Remained/ total = 30/ 40 = 3 / 4 is the fraction remain in the
rack
5) Explain what is the formula for calculating interest rate?
There are two types of interest which can be calculated
using a different formula
Simple Interest
Compound Interest
To calculate simple interest, formula used is (PX RX T)/ 100
Where P is the principal amount, R is for the rate of interest
and t is for time
Formula for calculating compound interest is P X (1 + r/100)
^t

6) Explain what is Commutative, Associative and
Distributive laws in maths?
Commutative laws say we can swap numbers, and you
still get the same number when you add, for example, a+b
= b+a and same for multiplication.
Associative laws say it does not matter how we group the
number final value will remain the same, for example, (a
+b)+c = (a+b)+c , and same for multiplication
Distributive laws say that we can have the same answer
while multiplying a number by a group of numbers added
together or multiplying them separately and then add
them, For example, a x ( b+c) = axb + bxc
7) In a small company average salary of three employees is
$1000 per week. If one employee earns $1100 and other
earns $500, how much will the third employee earn?
Formula to calculate this,
(e1+e2+e3) /3 = $ 1000
1100+500+e3 = 1000 x 3
1600+e3 = 3000
e3 = 3000-1600
= 1400
The third employee will earn $1400
8) Explain in a complicated calculation like 8 + (9 x 5 2 +8)
from where you will start calculation?
To avoid confusion from where to start the calculation from,
you have to follow the BODMAS
B = Bracket first
O = Orders ( Powers and Square roots )
DM = Division and Multiplication
AS = Addition and Subtraction
Once you have done with B or O, then proceed from left to
right doing any “D” or “M” as it is given in the problem, and
then proceed from left to right doing any “A” or “S” as given
in the problem.
9) Mention what is Geometry is about?
Geometry can be classified into two classes
Plane Geometry: It is about flat shapes like triangles, lines
and circles that can be drawn on a piece of paper
Solid Geometry: It is about three-dimensional objects like
cylinders, cubes, prism and spheres
10) Explain what is the difference between Line, Point,
Plane and Solid?
Point has no dimensions
Line is one-dimensional
Plane is two dimensional
Solid is three dimensional
11) Explain what is Exterior Angle in polygons?
In polygons, angle between any side of the shape and a line
extended from the next side is referred as Exterior Angles.
All the exterior angles of the polygon add up to 360°. Each
exterior angle must be 360°
12) Explain how you can convert a fraction to a percentage?
To convert a fraction to a percentage, we look into an
example for 4/9
First divide 4/9 = 0.44
Then multiply by 100 = 0.44 x 100 = 44.44
Add the “ % “ sign to the answer = 44.44%
Percentage of 4/9 = 44.4 %
13) Explain how you can convert a percentage to a fraction?
To convert a percentage into fraction let say 70% to a
fraction
Convert 70 % into decimal = 70/ 100 = 0.7
Write down the decimal “over” the number 1 = 0.7/1
Then multiply top and bottom by 10 = 0.7x 10 = 7/10
For each number after the decimal point 1 x 10
(10 for 1, 100 for 2)
Which will give = 7/10
7/10 it the fraction form
14) Explain what is Cubic Meter?
Cubic Meter is the standard unit used to measure the
volume of an object length by length. The unit is written in
m 3.
1 m 3 (Cubic Meter) = 1000 liters
15) Explain how much is a hectare and how much is square
millimetre?
1 hectare = 100 meters on each side , so a hectare has
100 m x 100 m = 10,000 m 2
A square millimetre is millimetres x millilitres; a
millimetre is a thousand part of a meter, so a square
millimetre is one millionth of a square meter
1 X 1 = 1 of a square meter
1000 1000 1,000, 000
16) If bus conductor issues 50 tickets in 30 minute how
many tickets can he be able to issues in 8 hrs.?
If bus conductor issues 50 tickets in 30 minutes, so the
number of ticket issues in 8 hr. will
(480 x50) / 30 = 800 tickets
So the conductor can issue 800 tickets during 8 hrs.
17) Explain what is Permutation?
An ordered arrangement of a group of object is known as
Permutation, for example, the permutation of arrangement
of 9 balls different in colours in 3 different rows can be
done in 9 P 3= 504 ways.
18) Explain what is a linear equation what is it used for?
To calculate or solve problems involving distance, speed
and time we used linear equation, it is also used to find
solutions that involve weight, mass and density. Linear
equation can be expressed as Ax +By+ Cz+…= D.
19) Give an example where you can use a linear equation in
your daily life?
For example, if you are the office is 20 miles from your
office, and you have reach 8 am, and you know that the
traffic is moving at 40 miles per hour.
To know what time you should leave from home, use this
equation
Time taken = distance/ rate of travel
t= 20/40 = ½ or half an hour. To reach the office at 8 a.m.,
you should leave home at 7: 30 am
20) Explain what is tangent?
A line that touches a curve at one point, without passing or
cutting across it is referred as tangent.
21) Explain what is a standard deviation?
Standard deviation is the measure of the spreadout of the
data about the mean value. It is referred as sigma and
represented as symbol σ.

Today question

1. An article is sold at 25% profit. If the CP and the SP
of the article are increased by Rs 60 and Rs 30
respectively, the profit% decreases by 15%. Find the
cost price of the article.
A) Rs 190
B) Rs 240
C) Rs 285
D) Rs 305
E) None of these

2. 5 kg of an article is bought at Rs 480, 1/3rd of it is
sold at a profit of 20%. At what loss% should the
remaining article be sold so that there is an overall
profit of 3 1/3%?
A) 8.5%
B) 7%
C) 6.5%
D) 6%
E) 8%

3. A shopkeeper bought an article at 20% discount on
the marked price, and he sold it at a profit of 40% on
the marked price. What is the actual profit% made by
the shopkeeper?
A) 55%
B) 45%
C) 75%
D) 72%
E) 66%

Thursday, October 22, 2015

स्वप्नों के शुभ - अशुभ होने के संकेतों पर चर्चा.......


स्वप्न हमारे संगी हैं ...
रात हो या दिन , ये कभी-भी हमारा साथ नहीं छोडते।
नींद के दौरान भावनाओं, विचारों और इंद्रिय-ज्ञान का
चित्र अचेतावस्था में हमारे मन-मस्तिष्क में बनता रहता है, जिसे
हम... स्वप्न कहते हैं।
हालांकि आज भी वैज्ञानिक इसके बारे में ठीक-ठीक नहीं
बता पाते हैं कि ये कैसे और क्यों बनते हैं ? लेकिन भारतीय ग्रंथ,
देशी-विदेशी चिंतक सपनों के बारे में बहुत कुछ कहते हैं।
इन्सान मे यह गुण है कि वह सपनों को सजाता रहता है या ...
यूँ कहे कि भीतर उठने वाली हमारी भावनाएं ही सपनो का रूप
धारण कर लेती हैं । इन उठती भावनाओं पर किसी का नियंत्रण
नही होता । हम लाख चाहे,लेकिन जब भी कोई परिस्थिति या
समस्या हमारे समक्ष खड़ी होती है,हमारे भीतर भावनाओं का
जन्म होनें लगता है ।
ठीक उसी तरह जैसे कोई झील के ठहरे पानी में पत्थर फैंकता है
तो पानी के गोल-गोल दायरे बननें लगते हैं । यह दायरे प्रत्येक
इन्सान में उस के स्वाभावानुसार होते हैं । इन्हीं दायरों को
पकड़ कर हम सभी सपने बुननें लगते हैं ।
यह हमारी आखरी साँस तक ऐसे ही चलता रहता है ।
पाश्चात्य चिंतकों ने भी सपनों का विश्लेषण किया है ... इनमें
फ्रॉयड का नाम उल्लेखनीय है।
उनका इंटरप्रिटेशन ऑफ ड्रीम्स बहुत लोकप्रिय हुआ।
फ्रॉयडके अनुसार, हम अपनी नींद को तीन अवस्था में बांट सकते
हैं-...
चेतन - कॉन्शस ,
अचेतन - अनकॉन्शस ,
अर्धचेतन - सब कॉन्शस ।
अर्धचेतन अवस्था में ही हम स्वप्न देखते हैं।
उनके अनुसार, स्वप्न में हम सभी उन्हीं इच्छाओं को पूरी होते हुए
देखते हैं , जिसे हम अपने मन में दबाए रखते हैं। यह इच्छा किसी
लक्ष्य को पाने, यहां तक कि हमारी दमित काम भावना भी
हो सकती है।
फ्रॉयड का कहना था कि ....हमें उन स्वप्नों को सच मानने के
बजाय उनका विश्लेषण करना चाहिए।
हमारा हर सपना कुछ न कुछ कहता है।
कुछ सपने निराशा देते हैं , तो कुछ जीवन में खुशियों की लहर भर
देते हैं।
सपनों का संबंध आत्मा से होता है....।
जब व्यक्ति नींद में होता है, तब उसका शरीर आत्मा से अलग
होता है , क्योंकि आत्मा कभी सोती नहीं।
जब मानव निद्रावस्था में होता है तो उसकी पाँचों
ज्ञानेंद्रियाँ उसका मन और उसकी पाँचों कर्मेंद्रियाँ अपनी-
अपनी क्रियाएँ करनी बंद कर देती हैं और व्यक्ति का मस्तिष्क
पूरी तरह शांत रहता है।
उस अवस्था में व्यक्ति को एक अनुभव होता है , जो उसके जीवन
से संबंधित होता है। उसी अनुभव को स्वप्न कहा जाता है।
इस बारे में सभी स्वप्न विचारकों के अपने-अपने मत है ....।
कुछ विचारक मानते हैं कि सपनॊं का दिखना इस बात का
प्रमाण है कि आप के भीतर कुछ ऐसा है जो दबाया गया है। वहीं
सपना बन कर दिखाई देता है ।
हम कुछ ऐसे कार्य जो समाज के भय से या अपनी पहुँच से बाहर
होने के कारण नही कर पाते, वही भावनाएं हमारे अचेतन मन में
चले जाती हैं और अवसर पाते ही सपनों के रूप में हमे दिखाई देती
हैं । यह स्वाभाविक सपनों की पहली स्थिति होती है ।
एक दूसरा कारण जो सपनों के आने का है ...,वह है किसी रोग
का होना।
प्राचीन आचार्य इसे रोगी की “स्वप्न-परिक्षा” करना कहते थे

हम जब भी बीमार पड़ते हैं तो मानसिक व शरीरिक पीड़ा के
कारण हमारी नीदं या तो कम हो जाती है या फिर झँपकियों
का रूप ले लेती है ।
ऐसे में हम बहुत विचित्र-विचित्र सपने देखते हैं । कई बार ऐसा भी
होता है कि बहुत डरावनें सपने आने लगते हैं । जिस कारण रात को
कई-कई बार हमारी नीदं खुल जाती है और फिर भय के कारण हमे
सहज अवस्था मे आने में काफी समय लग जाता है ।
कुछ रोचक जानकारियां स्वपन के बारे मे इस प्रकार हैं ....-
1. पीछा करने वाले सपने –
इस सपने मे प्राय: ये होता है कि.... कोई आपका पीछा कर रहा
है
, इसमें कई बार कोई हमला करने वाला या कोई अज्ञात आपको
मारने के लिए पीछा करता है। दरअसल सपने मे दिखाया गया
हमलावर आपके भीतरी भावना को दिखाता है।
अधिकतर यह आपके अंदर के क्रोध, ईर्ष्या, डर या प्यार हो सकता
है। प्यार की भावना, प्यार में ठुकराया हुआ, महिलाओ के
असुरक्षित होने के डर से भी इस तरह के सपने आते हैं।
2. परीक्षा वाले सपने –
कई बार पेपर पूरा न होने का सपना, पेपर मिलने पर कुछ भी न
आना, परीक्षा में लेट हो जाना, पेन या पेन्सिल की नीप टूट
जाना दिखाई देना हैं।
इन सपनो का संबंध परीक्षा से सामान्यत: परीक्षा से नही
होता ...बल्कि उस व्यक्ति को परीक्षा मे काफी अच्छे नम्बर
आते हैं।
ये सपने दर्शाते है कि आप कुछ चीजो पर चाह कर भी ध्यान नही
दे पा रहे है या उन्हें अनदेखा कर रहे है। उन मुद्दो को निपटाना
बहुत जरूरी है। आपके अंदर क्लानि है.. किसी प्रोजेक्ट डील को
पूरा नही करने की।
3. गिरने वाले सपने –
कई बार सपनो मे उचांई से नीचे गिरते हुये दिखते है,
कई बार जमीन से भी टकरा जाते हैं। यह सपना समान्यत: उस
व्यक्ति के अंदर आक्रोश व कई बार सोच मे अस्थिरता दिखाता
है कि जिन्दगी मे उस व्यक्ति का अपने उपर संयम नही हो पा
रहा है।
कई बार यह ओहदा कम होना, प्यार में असफल होना या किसी
के द्वारा अपमानित किये जाने को भी दर्शाता हैं।
4. उडने वाले सपने –
बहुत बार आप आसमान में उडते हुये दिखाई देते है। नीचे दिखने वाले
दृश्य बहुत खुबसूरत दिखते है और आप उसका आनन्द लेते है| कई बार
यह सपना देखते हुवे आप अधनींदे भी हो जाते है परन्तु मजे भी लेते
रहते हो।
यह सपना दिखाता है कि आप कई परिस्थितियों में, प्रोजेक्ट
में, विचारों मे, अपनी पकड़ बनाये रखने में सक्षम है। आपमें
अतिरिक्त शक्ति बढ़ेगी आप लोगों से ऊंचे पद पर बैठने की
क्षमता रखते है।
यदि उडते वक्त रास्ते मे झाड, पहाड इत्यादि आपका रास्ता
रोकते है तो यह दर्शाता है कि कोई व्यक्ति या आपकी कोई
भावना आपके उत्थान मे बाधा है। कई बार यह रुकावट आपको
आत्मविश्वास की कमी भी दर्शाता है।
5. दांत का टूटना –
कई बार सपनो मे आपके पूरे दांत टूट जाते है या एक-एक करके आपके
पूरे दांत निकलने लगते है।
कई बार सोते-सोते ऐसा लगता है कि आपके दांत सड़ गये और कुछ
भी खाये तो सब गिर जायेगें।
यह सपना अंकित करता है कि आप अपने शक्ल सूरत और बाहरी
बनावट के प्रति बहुत सोचते हैं| आपको यह परेशानी रहती है की
दूसरे आपके बारे क्या सोचते है? कई बार यह आपके किसी
परिस्थिति विशेष में दूसरो द्वारा मजाक बनाये जाने का डर
भी दर्शाता है।
अगर दांत टूटना आपको सपने मे दिखता है तो यह आपके अंदर एक
भावना उपजने पर भी होती है कि ..आपके अच्छे और बढ़िया
विचार पर दूसरा कोई ध्यान नही देता। कई बार दांतो का
सड़ना या एक दो दातों का टूटा हुआ दिखना किसी प्रियजन
के बीमार होने को दर्शाता है।
यदि आपके पूराने दांत टूटकर नये दांत आते दिखते है तो इसका
अर्थ यह होता है आपको पैसा प्राप्त होने की संभावना प्रबल
है।
6. नग्न दिखने वाले सपने-
यदि आप सपने मे नग्न दिखाई देते है , मुख्यत: यह सपना उन लोगों
को आता है जो अधिक शर्मीले रहते है और जो आपने भीतर बहुत
सी बाते छुपा कर रखते हैं उन्हें डर होता है कि कोई उनकी छिपी
बातों को देख लेगा।
कई बार सपने में आप कपड़े उतारते हुवे दिखते है। यह दर्शाता है कि
कोई भावनात्मक रूप से आपके साथ छेड़छाड़ कर सकता है।
कई बार यह नये रिश्ते की शुरूआत भी हो सकती है।
कई बार आप अपने कक्षा या कार्य की जगह पर बिना कपड़े के
दिखते है तो इसका अर्थ यह होता है कि कोई निर्णय जिसे
आपको समय पर ठीक से ले लिया जाना चाहिये था ... उसके
बारे में आप निश्चिंत नही है।
नग्न सपनो की खास बात यह होती है कि ...उस सपने मे दूसरे
लोग आपकी नग्नता पर बहुत ध्यान नही देते। इसका अर्थ यह
होता है कि बहुत सी गलतियां आपके भीतर डर पैदा कर देती है
पर यह दूसरे लोगों की जानकारी मे नही हैं।
कई बार सपने की नग्नता मे आप बहुत खुश व नाचते गाते दिखाई
देते है इसका अर्थ यह होता है कि आपकी ईमानदारी, खुलापन
और बिंदास स्वभाव पर आपको भरोसा व गर्व हैं।
इस प्रकार के स्वप्न भी सभी आते हैं जिनका विश्लेषण है -
– सपने में वाहन देखने का अर्थ है कि...
आपके जीवन में कुछ नयी दिशायें आने को है और आप एक बेहतर
कल की ओर बढ़ने वाले हैं ।
परन्तु ध्यान रहे की आपने जिस वाहन को देखा है वह अच्छी
स्थिति में है , अन्यथा इसका विपरीत फल प्राप्त होगा ।
– सपने में अपने आप को मरते हुए देखने का अर्थ है की...
जीवन में बाद बदलाव आने वाले हैं ।
– सपने में सांप की बिल अथवा संकरी गली देखने का अर्थ है
की...
जीवन में परेशनियाँ आने वाली हैं ।
अगर आप पाने किसी प्रियजन अथवा मित्र के मृत्योपरांत सांप
देखते हैं तो इसका अर्थ है की उस व्यक्ति की आत्मा को शांति
मिल गयी ।
वैसे तो सांप को देखना अत्यंत कामुकता का सूचक है ... इसी
तरह यदि सांप किसी खजाने की रखवाली करता हुए दिखे तो
आकस्मिक धन लाभ का योग बनता है ।
–सपने में यदि अपने आप को माला जपते देखा तो समझे कि ...
सारी चिंताओं से मुक्त होने का समय आ गया है।
–सपने में खिले हुए गुलाब के फूल देखने से मनोकामना पूर्ण होती
है।
–यदि आपने सपने में भवन निर्माण होते हुए देखा तो आपको यह
मान लेना चाहिए कि आपकी आर्थिक स्थिति में जबरदस्त
उछाल आने को है ।
– स्वयं को पतंग उड़ाते देखने का अर्थ है ,व्यापर में लाभ होना ।
–सपने में यदि कोई व्यक्ति अपने शत्रु को मित्र बना ले तो उसे
व्यवसाय में अप्रत्याशित सफलता मिलती है ।
–यदि आप स्वप्न मे किसी बड़ी इमारत का गुम्बद देखें तो समझे
कि शीघ्र ही पद्दोनती होने वाली हैं ।
–अगर खुद को किसी परेड अथवा सेना का नेतृत्व करते हुए देखते हैं
तो समझें कि जल्द ही पद्दोनती होने वाली है ।
–सपने में यदि आप स्वयं को उदास , मलिन , रक्तहीन व पीला
चेहरा लिए देखतें हैं तो समझना चाहिए कि अब गरीबी और
बीमारी के पल आने को हैं ,
वहीँ खुद को रोता हुआ देखना अच्छा है ... यदि चेहरा काला
दिखाई दे तो जातक दीर्घजीवी होगा ।
– सपने में किसी के मृत्यु पर खुद को रोता पाना उस व्यक्ति के
दीर्घायु होने का सूचक है ।
– सपने में यदि आपको अपनी योजनायें विफल होती दिखाई दें
तो इसका फल उल्टा प्राप्त होता है ।
इसी प्रकार खुद को अपमानित होते हुए देखने का अर्थ है मान-
सम्मान प्राप्त करना ।
– सपने में रसभरे फल खाना अत्यंत शुभ माना गया है ।
– सपने में बच्चे को पालते हुए देखना भविष्य में परिवारी सुख को
दर्शाता है ।
– सपने में खिलौना देखने से संतान सुख की प्राप्ति होती है ।
– सपने में अगर आपको अपना हँसता हुआ चेहरा दिखाई दे तो
हर्षोउल्लास की प्राप्ति होती है ,परन्तु ठहाके लगा कर हँसना
दुःख देने वाला होता है ।
– यदि सपने में कोई लड़की अपने आप को मूल्यवान भेंट या
उपहार प्राप्त करते हुए देखे तो उसे पूर्ण दांपत्य सुख मिलेगा ।
– यदि कोई लड़की सपने में स्वयं को मेले या नुमाईश में देखे तो
उसे विनोदप्रिय व् सिद्धांतवादी प्रेमी मिलेगा ।
–यदि किसी को सपने में कढ़ाई किये हुए वस्त्र दिखाई दें तो यह
मान लें की उसे समझदार और मितव्ययी पत्नी प्राप्त होगी ।
- सपने में यदि कोई व्यक्ति स्वयं को तूफानी मौसम में नाव या
जहाज पर बैठा हुआ देखे तो उसे दुभाग्य का सामना करना पड़
सकता है ।..
यदि वह यह देखता है की वह पानी में गिर गया ..., तो उसे व्यापर
में भारी घाटा होने की सम्भावना है ।
कुछ अन्य स्वप्नों का फलादेश इस प्रकार माना गया है -
मछली देखना- घर में शुभ कार्य होना
माँस खाते हुए देखना- चोट लगना
अपने आपको मार खाते हुए देखना- फेल हो जाना
हवा में उड़ते देखना- यात्रा होना
हाथ-पैर धोते हुए देखना- सारी चिंताएँ मिटना
किसी दुल्हन का चुंबन लेता हुआ देखना- शत्रुओं के साथ
समझौता होना
सर्प पकड़ना- सफलता प्राप्त होना
ऊँट देखना- .....राज्य से भय होना
स्वप्न में दाढ़ी बनाते हुए देखना- दाम्पत्य जीवन की सारी
कठिनाई समाप्त हो जाना।
बड़े-बूढ़े का आशीर्वाद मिलना- मान सम्मान व प्रतिष्ठा
प्राप्त होना
गर्दन अकड़ जाना- धन की प्राप्ति होना
अपने को दूध पीता देखना- इज्जत मिलना
अपने को पानी पीते हुए देखना- भाग्य उदय
कुत्ता काटना, कुत्ता पालना- ....संकट आना
उड़ता हुआ पक्षी देखना- इज्जत होना
मोर देखना- शोक होना
अपना विवाह होता देखना- .....परेशानी आना
मांग भरते देखना- कोई शुभ कार्य होना
दर्पण देखना- मन विचलित रहना
रेल में चढ़ना देखना-.... यात्रा होना
पैर फिसल कर गिर जाना- अवनति होना
गाय मिलना- भूमि लाभ होना
घोड़े से गिरता हुआ देखना- पद छूटना
घोड़े पर चढ़ता हुआ देखना- पद लाभ होना
अपने आपको मरता हुआ देखना- सारी चिंताएँ मिट जाना।
समुद्र , खिलता हुआ फूल देखना, युवती मिलना या दिखना,
प्रसाद मिलना, आशीर्वाद लेना, पुस्तक पढ़ना, साँप डसना,
मंदिर देखना, जेवर मिलना, हाथी पर चढ़ना, फल आदि प्राप्त
होना, शरीर पर गोबर लगते देखने से धन लाभ होता है।
खून देखना, शराब पीना, तेल पीना, मिठाई खाना, विवाह
होना, पुलिस को देखना, अपना मुंडन करवाते देखने से मृत्युतुल्य
कष्ट होता है।
विधवा के दाढ़ी उगती देखना उसके पुनर्विवाह का संकेत है।
विवाहित व्यक्ति या महिला अपने बाल सफेद होते हुए देखने से
जीवनसाथी से वियोग या संबंध विच्छेद का योग बताता है।
वहीं रंगबिरंगे फूलों को देखने से नए प्रेम संबंध बनने का संकेत
मिलता है।