Friday, March 20, 2015

Why slaughter of cow alloww in India

--- CONSTITUTION OF INDIA ---

ARTICLE 48: Organisation of agriculture and animal husbandry

48.   Organisation  of  agriculture and animal husbandry.-  The  State
shall endeavour to organise agriculture and animal husbandry on modern
and  scientific  lines  and  shall,  in  particular,  take  steps  for
preserving and improving the breeds, and prohibiting the slaughter, of
cows and calves and other milch and draught cattle.

Location in Constitution: PART IV

Why slaughter of cow alloww in India

--- CONSTITUTION OF INDIA ---

ARTICLE 48: Organisation of agriculture and animal husbandry

48.   Organisation  of  agriculture and animal husbandry.-  The  State
shall endeavour to organise agriculture and animal husbandry on modern
and  scientific  lines  and  shall,  in  particular,  take  steps  for
preserving and improving the breeds, and prohibiting the slaughter, of
cows and calves and other milch and draught cattle.

Location in Constitution: PART IV

वॉट्सऐप कॉलिंग फीचर ऑफिशली लॉन्च

वॉट्सऐप ने कॉलिंग फीचर को बड़ी ही खामोशी के साथ ऐंड्रॉयड यूजर्स
के लिए रोलआउट कर दिया है। यह फीचर देने वाला वर्शन अब सीधे
वॉट्सऐप की वेबसाइट और गूगल प्ले से भी पाया जा सकता है।
हालांकि आपको बता दें, कि गूगल प्ले पर अलग-अलग डिवाइसेज के लिए
अलग-अलग वर्शन मिलते हैं। इसलिए हो सकता है कि आपके फोन को वहां से
यह अपडेटेड वर्शन न मिले। लेकिन http://www.whatsapp.com/android/ से
आप इसका 2.12.7 वर्शन डाउनलोड कर सकते हैं। उसके आगे की प्रक्रिया
नीचे है:

इससे पहले भी वॉट्सऐप ने थोड़े-थोड़े वक्त के लिए यह अपडेट रिलीज़ किया
था, लेकिन इस बार कोई भी यूजर इस फीचर को ऐड कर सकता है।
कॉलिंग फीचर ऐक्टिवेट कैसे करें:
1. कॉलिंग फीचर ऐक्टिवेट करने के लिए लेटेस्ट वर्शन को आप यहां क्लिक
कर ( www.whatsapp.com ) डाउनलोड कर सकते हैं।
2. उसके बाद यह ऐप इन्स्टॉल कर लें। आपका पुराना वर्शन अपडेट हो
जाएगा।
3. अब आपके जिस दोस्त के पास वॉट्सऐप कॉलिंग फीचर ऐक्टिवेटेड है, वह
आपको वॉट्सऐप से कॉल करेगा और आप कॉल अक्सेप्ट कर लेंगे तो आपके
पास भी यह फीचर आ जाएगा। अगर आपके किसी दोस्त के पास यह
फीचर नहीं है, तो कॉलिंग फीचर पा चुके कुछ लोगों ने इस खबर के
कॉमेंट बॉक्स में अपने नंबर दिए हैं, इस फीचर के लिए उनसे भी रिक्वेस्ट
की जा सकती है। हमने पहले एक नंबर दिया था, लेकिन उस पर हजारों
रिक्वेस्ट आ गईं। इतने नंबरों पर कॉल कर पाना संभव नहीं था, इसलिए हमें
वह नंबर हटाना पड़ा। जिनकी रिक्वेस्ट आई हैं, हम उन पर कॉल करने की
कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बहुत ज्यादा नंबर होने की वजह से काफी दिक्कतें
आ रही हैं। बेहतर होगा कि कॉलिंग फीचर पा चुके लोग अपने दोस्तों की
मदद करें।
4. कॉल खत्म होने के बाद यह फीचर खुद-ब-खुद ऐड हो जाएगा जिसके बाद
ये दो नई चीज़ें आपको वॉट्सऐप में देखने को मिलेंगी। अगर कॉल काटने के
बाद आपकी स्क्रीन पर ये फीचर न दिखें तो दो-तीन बार ऐप को री-
स्टार्ट करें। फिर भी न आए तो अपना फोन री-स्टार्ट करें। फीचर्स दिखने
लगेंगे।
इसकी टेस्टिंग करते वक्त
हमने पाया कि यह फीचर
ऐक्टिवेट हो जाने के बाद
किसी भी वॉट्सऐप
कॉन्टैक्ट को कॉल किया
जा सकता है। लेकिन
जिनके पास इस ऐप्लिकेशन
का लेटेस्ट वर्शन है, उन्हीं
के पास यह फीचर ऐक्टिवेट
होगा। बाकी सब को
सिर्फ कॉल्स जा सकती
हैं। जिनका वर्शन अपग्रेडेड
नहीं है उनके पास ऐसा
मेसेज आएगा।
इस बड़े फीचर के अलावा
वॉट्सऐप ने एक छोटा-सा
फीचर और ऐड किया है।
इसमें वह कॉन्टैक्ट लिस्ट में
कुछ ऐसे कॉन्टैक्ट्स सजेस्ट
कर रहा है जिन्हें आप
वॉट्सऐप जॉइन करने के
लिए इनवाइट कर सकते हैं।
हमें अभी तक इस ऐप से
जुड़ी किसी खास
दिक्कत का पता नहीं
चला है। एक-दो रीडर्स ने
शिकायत की है कि कॉल
करने पर उनका बैलंस कट रहा है। हमें लगता है कि उन्होंने वॉट्सऐप में पहले से
मौजूद कॉल बटन पर क्लिक किया है, जो आपको नॉर्मल डायलर में ले
जाता है।