Friday, March 20, 2015

वॉट्सऐप कॉलिंग फीचर ऑफिशली लॉन्च

वॉट्सऐप ने कॉलिंग फीचर को बड़ी ही खामोशी के साथ ऐंड्रॉयड यूजर्स
के लिए रोलआउट कर दिया है। यह फीचर देने वाला वर्शन अब सीधे
वॉट्सऐप की वेबसाइट और गूगल प्ले से भी पाया जा सकता है।
हालांकि आपको बता दें, कि गूगल प्ले पर अलग-अलग डिवाइसेज के लिए
अलग-अलग वर्शन मिलते हैं। इसलिए हो सकता है कि आपके फोन को वहां से
यह अपडेटेड वर्शन न मिले। लेकिन http://www.whatsapp.com/android/ से
आप इसका 2.12.7 वर्शन डाउनलोड कर सकते हैं। उसके आगे की प्रक्रिया
नीचे है:

इससे पहले भी वॉट्सऐप ने थोड़े-थोड़े वक्त के लिए यह अपडेट रिलीज़ किया
था, लेकिन इस बार कोई भी यूजर इस फीचर को ऐड कर सकता है।
कॉलिंग फीचर ऐक्टिवेट कैसे करें:
1. कॉलिंग फीचर ऐक्टिवेट करने के लिए लेटेस्ट वर्शन को आप यहां क्लिक
कर ( www.whatsapp.com ) डाउनलोड कर सकते हैं।
2. उसके बाद यह ऐप इन्स्टॉल कर लें। आपका पुराना वर्शन अपडेट हो
जाएगा।
3. अब आपके जिस दोस्त के पास वॉट्सऐप कॉलिंग फीचर ऐक्टिवेटेड है, वह
आपको वॉट्सऐप से कॉल करेगा और आप कॉल अक्सेप्ट कर लेंगे तो आपके
पास भी यह फीचर आ जाएगा। अगर आपके किसी दोस्त के पास यह
फीचर नहीं है, तो कॉलिंग फीचर पा चुके कुछ लोगों ने इस खबर के
कॉमेंट बॉक्स में अपने नंबर दिए हैं, इस फीचर के लिए उनसे भी रिक्वेस्ट
की जा सकती है। हमने पहले एक नंबर दिया था, लेकिन उस पर हजारों
रिक्वेस्ट आ गईं। इतने नंबरों पर कॉल कर पाना संभव नहीं था, इसलिए हमें
वह नंबर हटाना पड़ा। जिनकी रिक्वेस्ट आई हैं, हम उन पर कॉल करने की
कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बहुत ज्यादा नंबर होने की वजह से काफी दिक्कतें
आ रही हैं। बेहतर होगा कि कॉलिंग फीचर पा चुके लोग अपने दोस्तों की
मदद करें।
4. कॉल खत्म होने के बाद यह फीचर खुद-ब-खुद ऐड हो जाएगा जिसके बाद
ये दो नई चीज़ें आपको वॉट्सऐप में देखने को मिलेंगी। अगर कॉल काटने के
बाद आपकी स्क्रीन पर ये फीचर न दिखें तो दो-तीन बार ऐप को री-
स्टार्ट करें। फिर भी न आए तो अपना फोन री-स्टार्ट करें। फीचर्स दिखने
लगेंगे।
इसकी टेस्टिंग करते वक्त
हमने पाया कि यह फीचर
ऐक्टिवेट हो जाने के बाद
किसी भी वॉट्सऐप
कॉन्टैक्ट को कॉल किया
जा सकता है। लेकिन
जिनके पास इस ऐप्लिकेशन
का लेटेस्ट वर्शन है, उन्हीं
के पास यह फीचर ऐक्टिवेट
होगा। बाकी सब को
सिर्फ कॉल्स जा सकती
हैं। जिनका वर्शन अपग्रेडेड
नहीं है उनके पास ऐसा
मेसेज आएगा।
इस बड़े फीचर के अलावा
वॉट्सऐप ने एक छोटा-सा
फीचर और ऐड किया है।
इसमें वह कॉन्टैक्ट लिस्ट में
कुछ ऐसे कॉन्टैक्ट्स सजेस्ट
कर रहा है जिन्हें आप
वॉट्सऐप जॉइन करने के
लिए इनवाइट कर सकते हैं।
हमें अभी तक इस ऐप से
जुड़ी किसी खास
दिक्कत का पता नहीं
चला है। एक-दो रीडर्स ने
शिकायत की है कि कॉल
करने पर उनका बैलंस कट रहा है। हमें लगता है कि उन्होंने वॉट्सऐप में पहले से
मौजूद कॉल बटन पर क्लिक किया है, जो आपको नॉर्मल डायलर में ले
जाता है।

सोनी ने बिना किसी शोरगुल के एक्सपीरिया E4G लॉन्च कर दिया है जो कि एक्सपीरिया E का ही 4G वेरियंट है। फोटो

http://navbharattimes.indiatimes.com/photo.cms?photoid=46392258

सोनी ने बिना किसी शोरगुल के एक्सपीरिया E4G लॉन्च कर दिया है
जो कि एक्सपीरिया E का ही 4G वेरियंट है।

ICC प्रेजिडेंट बोले, गलत अंपायरिंग से जीता भारत

टीम इंडिया क्वॉर्टर फाइनल में बांग्लादेश पर 109 रन से जोरदार जीत के
साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई है और इंडियन फैंस जीत का जश्न मना रहे हैं
लेकिन बांग्लादेश में कल के मैच में अंपायर के फैसलों पर सवाल उठाते हुए फैंस
ने विरोध प्रदर्शन किया और अब तो आईसीसी के प्रेजिडेंट मुस्तफा कमाल
ने इस बात की आशंका जताई है कि क्वॉर्टर फाइनल में भारत को फायदा
पहुंचाने के लिए गलत अंपायरिंग का सहारा लिया गया। कमाल का कहना
है कि अंपायर ने एक के बाद एक सारे फैसले बांग्लादेश के खिलाफ सुनाए।
कमाल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हैं।
मुस्तफा ने कहा कि कल के मैच में कई गलत फैसले लिए गए और ये सारे फैसले
बांग्लादेश के खिलाफ लिए गए। उन्होंने कहा कि भारत के पक्ष में
अंपायरों ने 12 फैसले सुनाए और उनका मानना है कि हो सकता है कि ऐसा
टीम इंडिया को जिताने की कोशिशों के तहत किया गया हो। मुस्तफा
का कहना है कि अंपायर के गलत फैसले इस मैच को लेकर शक पैदा करते हैं।
खबर पढ़ेंः अब बांग्लादेशी फैन्स कहेंगे, अंपायर ने हराया
मुस्तफा ने एक और बात पर नाराजगी जताते हुए कहा कि स्क्रीन पर लिख
दिया गया था कि मैच भारत जीतेगा। उन्होंने इस बात की आईसीसी के
सीईओ से शिकायत भी की लेकिन कुछ नहीं हुआ है। मुस्तफा ने कहा है कि
वह इस मुद्दे को आईसीसी के सामने उठाएंगे।
पढें: बांग्लादेश की हार पर फूटा फैंस का गुस्सा
गुरुवार को भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए क्वॉर्टर फाइनल में दो फैसलों
को लेकर काफी विवाद रहा। पहले नर्वस नाइनटीज में खेल रहे रोहित
शर्मा को कैच आउट होने पर अंपायर इयान गुड ने उस गेंद को नो बॉल करार
दिया जोकि कमर से बमुश्किल जरा सा ऊपर रही होगी। इस फैसले के बाद
रोहित ने न सिर्फ सेंचुरी बनाई बल्कि 137 रनों की पारी खेलते हुए भारत
को बड़े स्कोर तक भी पहुंचा दिया।
दूसरा विवादित फैसला बांग्लादेश की पारी के दौरान आया। शिखर
धवन ने बाउंड्री लाइन पर महमदुल्लाह का जो कैच पकड़ा उसे लेकर भी
बांग्लादेश फैंस के मन में संदेह था। हालांकि महमदुल्लाह को आउट थर्ड
अंपायर धवन के उस कैच की जांच के बाद दिया था।